जोधपुर में हो सकता था बड़ा धमाका... हालात देखकर पुलिस रह गई सन्न

5 hours ago

Last Updated:May 15, 2025, 07:02 IST

Jodhpur News : जोधपुर पुलिस ने एक गोदाम में अवैध रूप से स्टोर की गई विस्फोटक सामग्री बरामद कर आरोपी यासीन अंसारी को गिरफ्तार किया है. इस गोदाम के पास बुधवार को आग लग गई थी. अगर आग विस्फोटक समाग्री के गोदाम तक प...और पढ़ें

जोधपुर में हो सकता था बड़ा धमाका... हालात देखकर पुलिस रह गई सन्न

पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक समाग्री बरामद की है.

हाइलाइट्स

जोधपुर में अवैध विस्फोटक सामग्री बरामदआरोपी यासीन अंसारी गिरफ्तार3500 किलो सोडियम नाइट्राइट और 760 किलो पटाखे मिले

जोधपुर. जोधपुर पुलिस ने एक गोदाम में भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे गए पटाखे और सोडियम नाइट्राइट बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी यासीन अंसारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बिना लाइसेंस के यह विस्फोटक सामग्री अपने गोदाम में रख रखी थी. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान करीब 760 किलो पटाखे और 70 बैग सोडियम नाइट्राइट बरामद किए हैं. प्रत्येक बैग का वजन 50 किलो है. यानी कुल 3500 किलो सोडियम नाइट्राइट बरामद हुआ है. अगर यह गोदाम सुलग जाता जो जोधपुर में बड़ा धमाका हो जाता. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार यासीन ने इस विस्फोटक सामग्री के लिए कोई लाइसेंस नहीं लिया था. पुलिस ने विस्फोटक सामग्री अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल बुधवार दोपहर को जोधपुर में अंसल प्लाजा के पीछे स्थित जूतों के एक गोदाम में आग लग गई थी. दमकलों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. इसके बाद पड़ोस के गोदाम से धुआं उठता देख पुलिस ने उसे खुलवाया. वहां भारी मात्रा में पटाखे और सोडियम नाइट्राइट मिला.

ज्वलनशील पदार्थों के संपर्क में आने पर फट सकता है
उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि सोडियम नाइट्राइट ज्वलनशील पदार्थों (लकड़ी, कागज और तेल) को जला सकता है. यह 986°F (530°C) से अधिक गर्म होने पर या ज्वलनशील पदार्थों के संपर्क में आने पर फट सकता है. पुलिस ने जब गोदाम मालिक से उसके बारे में पूछताछ की तो उसके पास उसका कोई लाइसेंस नहीं मिला. जूतों के गोदाम में लगी आग पर अगर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो वह विस्फोटक सामग्री के गोदाम तक पहुंच सकती थी और वहां बड़ा हादसा हो सकता था. अगर यह हादसा हो जाता को पूरा इलाका थर्रा उठता.

गुजरात में आ चुका है इससे जुड़ा बड़ा मामला
गुजरात के अहमदाबाद में सोडियम नाइट्राइट का उपयोग कर सीरियल किलिंग का मामला सामने आया था. वहां तांत्रिक नवल सिंह चावड़ा ने पानी में सोडियम नाइट्राइट मिलाकर 12 हत्याएं की थीं. बाद में उसकी भी संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में मौत हो गई. सोडियम नाइट्राइट मिलाकर पिलाने के बाद व्यक्ति की 20-25 मिनट में मौत हो जाती है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट आता है.

authorimg

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan

homerajasthan

जोधपुर में हो सकता था बड़ा धमाका... हालात देखकर पुलिस रह गई सन्न

Read Full Article at Source