Last Updated:December 13, 2025, 08:07 IST
Purnea Airport News : जिस एयरपोर्ट का बनना भी कभी सिर्फ एक सपना माना जाता था उसने चंद हफ्तों में ही इतिहास रच दिया है. सीमांचल की उड़ान अब सिर्फ ज़मीन पर नहीं, रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हो चुकी है. पूर्णिया एयरपोर्ट ने बेहद कम समय में वो कर दिखाया जो आमतौर पर सालों में होता है.
पूर्णिया एयरपोर्ट: 88 दिन में 54,000 यात्री, नई उड़ानें जल्दपूर्णिया. रिकॉर्ड यात्री संख्या, लगातार बढ़ती उड़ानें और भविष्य की बड़ी योजनाएं…पूर्णिया एयरपोर्ट अब सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं, बल्कि सीमांचल की आर्थिक और सामाजिक उड़ान का नया इंजन बन चुका है. बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट ने सबसे कम समय में 50 हजार से अधिक यात्रियों को सेवा देने का रिकॉर्ड बना लिया है. पूर्णिया एयरपोर्ट डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने बताया कि महज 88 दिनों में पूर्णिया एयरपोर्ट से 54 हजार यात्रियों ने हवाई सफर किया जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
88 दिन में 592 उड़ानें, चार महानगर जुड़े
पूर्णिया एयरपोर्ट के बेहद कम समय में 50000 से ज्यादा यात्रियों को सेवा देने का रिकॉर्ड बनाने की खुशी में शुक्रवार (12 दिसंबर) को पूर्णिया एयरपोर्ट पर केक काटकर सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट ने महज 88 दिन में ही 54000 यात्रियों के उड़ान का रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने कहा कि इस 88 दिन में पूर्णिया से दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद चार बड़े शहरों की कुल 592 फ्लाइट उड़ान भर चुकी हैं. आने वाले दिनों में पूर्णिया से मुंबई, बेंगलुरु और गुवाहाटी के लिए भी हवाई सेवा शुरू होगी.
पूर्णिया एयरपोर्ट ने 88 दिन में 54 हजार यात्रियों और 592 उड़ानों का रिकॉर्ड बनाया तो केक काटकर सेलिब्रेट किया गया. जल्द मुंबई, बेंगलुरु व अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू होगी.
अत्याधुनिक टर्मिनल और एयरो ब्रिज की सौगात
पूर्णिया एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा कि जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट पर एप्रन बनकर तैयार हो जाएगा, जबकि पार्किंग एरिया बन चुका है. वहीं नए वर्ष में पूर्णिया एयरपोर्ट का टर्मिनल बिल्डिंग का भी टेंडर हो जाएगा जो कि काफी अत्याधुनिक होगा. यहां पर एयरो ब्रिज समेत कई तरह की सुविधाएं होंगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूर्णिया से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी उड़ान भरेगी. साथ ही रात्रि कालीन सेवा भी यहां से शुरू होगी.
बिहार का सबसे बड़ा रनवे, 12 जिलों के यात्री
बता दें कि पूर्णिया एयरपोर्ट का रनवे बिहार का सबसे बड़ा रनवे है. साथ ही कोलकाता के बाद नॉर्थ ईस्ट इंडिया का भी सबसे बड़ा रनवे है, जिस कारण यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की संभावना भी बढ़ गई है. पूर्णिया एयरपोर्ट से आसपास के 12 जिलों के अलावा बंगाल और नेपाल के भी यात्री यात्रा कर रहे हैं. वहीं, पूर्णिया से पहले यात्री के रूप में यात्रा कर चुके पंकज नायक ने कहा कि उन लोगों का यह एक सपना था जो सच हो गया. अब यह एयरपोर्ट लगातार रिकॉर्ड बना रहा है.
About the Author
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
First Published :
December 13, 2025, 08:07 IST

5 hours ago
