जैसलमेर : मोहब्बत का खूनी अंजाम, लव अफेयर के फेर में प्रेमी की निर्मम हत्या

3 days ago

Last Updated:September 11, 2025, 16:31 IST

Jaisalmer News : पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक बार फिर से प्रेम प्रसंग के फेर में एक प्रेमी को क्रूरतापूर्वक मौत के घाट उतार दिया गया. आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. इस खूनी वारदात का पता चलते ही...और पढ़ें

 मोहब्बत का खूनी अंजाम, लव अफेयर के फेर में प्रेमी की निर्मम हत्यापोकरण अस्पताल में मृतक के परिजनों से जानकारी लेती पुलिस.

जैसलमेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके जैसलमेर में प्रेम प्रसंग की सजा मौत बन गई है. यहां एक और प्रेमी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. दिल को दहला देने वाली हत्या की यह वारदात जैसलमेर जिले के रामदेवरा थाना इलाके में आज सुबह हुई. पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में हत्या का कारण लव अफेयर आया है. पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हत्या की इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में खासा आक्रोश फैल गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग में कत्ल की यह वारदात रामदेवरा के कासम खां की ढाणी पंचपीपली गांव में गुरुवार को तड़के हुई. हत्या के शिकार हुए युवक का नाम अनीश (19) था. हमलावर तड़के करीब 4 बजे उसके घर पहुंचे. उस समय अनीश लेबर लाने के लिए गाड़ी लेकर जा रहा था. आरोपियों ने पहले अनीश की गाड़ी को पहले टक्कर मारी. फिर अनीश को बाहर घसीटा और लाठियों-सरियों से बुरी तरह से पीटा. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी उठ गए. परिवार के सदस्यों ने अनीश को बचाने की कोशिश की. लेकिन हमलावरों की संख्या ज्यादा होने के कारण वे उसे बचा नहीं पाए.

ऑनर किलिंग का है शक
आरोपी अनीश को मारपीट वहां से फरार हो गए. मारपीट में अनीश के गंभीर चोटें आईं. परिजन उसे आनन-फानन में पोकरण अस्पताल लेकर दौड़ लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में सूचना पर पुलिस पहले अस्पताल और फिर मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आ रहा है. अनीश का किसी लड़की से संभवतया संबंध था. आशंका जताई जा रही है कि उसके परिवार के लोगों ने ही अनीश पर हमला कर उसे मार डाला.

सुनियोजित तरीके से किया गया था हमला
वारदात के बाद SHO छतर सिंह देवड़ा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. शव को पोकरण जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पोकरण अस्पताल में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. वहां पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई होगी. SHO देवड़ा ने बताया सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से क्लू इकट्ठा किए जा रहे हैं. वारदात के तरीके से यह लग रहा है कि यह एक सुनियोजित तरीके से किया गया हमला था. बहरहाल पुलिस सभी एंगल से केस की जांच कर रही है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan

First Published :

September 11, 2025, 16:31 IST

homerajasthan

जैसलमेर : मोहब्बत का खूनी अंजाम, लव अफेयर के फेर में प्रेमी की निर्मम हत्या

Read Full Article at Source