PM Modi Jordan visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशहित में दिल्ली से दूर विदेश दौरे पर हैं. चार दिन के सरकारी दौरे में दो दिन जॉर्डन रुकने के बाद वो इथियोपिया पहुंचने वाले हैं. उसके बाद वो ओमान भी जाएंगे. फ्लाइटराडार24 के इनपुट के मुताबिक मोदी जॉर्डन से निकल चुके हैं. इधर जब से पीएम गए दिल्ली की आबोहवा इतनी खराब हो गई है कि सेहतमंद लोगों की सांसें फूल रही हैं. जिसके फेफड़े मजबूत हैं वो भी खांसी से खों-खों कर रहे हैं. एयर पलूशन से सेहत को होने वाले नुकसान से इतर एक सवाल दिमाग में आया कि पीएम मोदी जहां गए हैं वहां AQI कितना होगा?
भारत से करीब 3777 किमी दूर जॉर्डन की राजधानी अम्मान में जहां पीएम मोदी के एक छोटे बच्चे को दुलराने की फोटो वायरल हुई वहां की एयर क्वालिटी कैसी है. आइए इस सवाल का जवाब बताते हैं.
जॉर्डन में कितना एक्यूआई है?
विपक्ष के सांसद यहां की खराबआबोहवा को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल गांधी कह रहे हैं कि दिल्ली की ऐसी हालत वोट चोरी की वजह से हुई है. पीएम मोदी करीब 46 घंटे जॉर्डन में रहे, वहां का एक्यूआई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. आप वहां पहुंच जाएं तो सबसे पहले आपके दिल दिमाग और शरीर के तमाम अंगों को ऐसा महसूस होगा कि आप मानो जीते जी जन्नत यानी स्वर्ग में आ गए हैं. यहां का एक्यूआई इतना कम है कि आप एक नहीं दो बार ध्यान से देख कर चेक करेंगे कि वाकई आपने सही देखा है या नहीं.
इतना कम एक्यूआई कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते. न यकीन हो रहा हो तो अभी 16 दिसंबर की शाम पांच बजे का लिया गया ये स्क्रीन शॉट देख लीजिए.
दिल्ली की हालत खराब-सरकार मांग रही माफी
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी जहरीले स्मॉग की परत छाई रही. यहां सोमवार को कई इलाकों में पांच सौ से लेकर 1000 के पास एक्यूआई था. इसको लेकर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि गाड़ी की वैध PUC (Pollution Under Control Certificate) यानी प्रदूषण सर्टिफिकेट के बिना 18 दिसंबर से डीजल-पेट्रोल नहीं मिलेगा. दिल्ली में सिर्फ BS-6 गाड़ियों को ही एंट्री मिलेगी. इसके अलावा सभी गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी गई है. मंत्री सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्लीवासियों से माफी मांगते हुए कहा, 'नई सरकार हर दिन हवा की गुणवत्ता (AQI) सुधारने का काम कर रही है और यह कोशिश कर रही है कि AAP की छोड़ी गई प्रदूषण की समस्या को ठीक किया जाए.'

2 hours ago
