जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारी मुठभेड़, लश्कर आतंकी ढेर, एक जवान भी घायल

18 hours ago

Last Updated:September 08, 2025, 09:50 IST

Kulgam Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम स्थित गुड्डर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकियों की गोलीबारी में सेना के दो जवानों के घायल होने की खबर है. वहीं सुरक्षाबलों ने एक आतंक...और पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारी मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सेना के दो जवान भी घायलकुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर (फाइल फोटो)

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भारी मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. वहीं आतंकियों की गोलीबारी में सेना के दो जवानों के भी घायल होने की खबर है. हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

दरअसल खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. खुद को घिरा हुआ देखकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं ताकि आतंकियों को भागने का कोई मौका न मिल सके.

OP GUDDAR, Kulgam

Vigilant troops observed suspicious activity and upon being challenged, terrorists opened fire,… pic.twitter.com/pV3oWW6gor

आतंकियों के साथ इस मुठभेड़ पर कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया, ‘विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, कुलगाम के गुड्डर जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF की SOG काम पर हैं. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.’

कश्मीर सहित 5 राज्यों में टेरर फंडिंग पर NIA का प्रहार

उधर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी साजिश से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई शुरू की है. अधिकारियों के मुताबिक, एनआईए की टीमें देशभर में छापेमारी कर रही हैं. जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर समेत पांच राज्यों में कुल 22 ठिकानों पर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

यह तलाशी अभियान उन मामलों से जुड़ा है जिनमें देशविरोधी गतिविधियों और आतंकी नेटवर्क की फंडिंग व साजिश के सुराग मिले हैं. अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संदिग्ध दस्तावेज़ और कुछ अहम सबूतों को खंगाला जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आतंकियों और उनके स्थानीय नेटवर्क को कमजोर करने और उनकी साजिशों को नाकाम करने के मकसद से की जा रही है.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

September 08, 2025, 08:49 IST

homenation

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारी मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सेना के दो जवान भी घायल

Read Full Article at Source