चिताएं ठंडी होने से पहले ही पाकिस्‍तान के बचाव में आ गए- संबित पात्रा

3 days ago

Live now

Last Updated:April 28, 2025, 11:03 IST

Kashmir Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. पीओके में काफी मूवमेंट देखा जा रहा है. पड़ोसी देश की आर्मी ऐसा कदम उठा रही ह...और पढ़ें

चिताएं ठंडी होने से पहले ही पाकिस्‍तान के बचाव में आ गए- संबित पात्रा

पहलगाम टेररिस्‍ट अटैक के बाद भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. रणबीर सिंह पुरा बॉर्डर पर बीएसएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्‍ली. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद देश के साथ ही पूरी दुनिया सकते में है. LoC पर हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं. चार साल से जिस इलाके में बंदूकें शांत थीं, अब रोज रात को पाक फौज डर के मारे फायर कर रही है. पहलगाम हमले को अंजाम देकर पाकिस्‍तान ने खुद के लिए मुसीबत खड़ी कर ली है. साथ ही एलओसी के पास रहने वाले पीओके के लोगों की शामत आ गई है. भारत के पलटवार की संभावनाओं के चलते पाकिस्‍तानी सेना ने अपनी तौनाती को भी बढ़ाया है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि पाक फौज ने पीओके में गांव वालों को बंधक बना लिया है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक कई गांव ऐसे हैं, जहां के लोग सुरक्षित इलाके की तलाश में अपने गांव छोड़कर जाना चाहती है, लेकिन पाकिस्‍तानी फौज उन्हें जाने नहीं दे रही है. कई गांव की हालत ऐसी ही बताई जा रही है. पाक फौज की तरफ से इन गांव के बीचोंबीच अपनी नई मोर्टार पोजिशन तैयार करने में लगा है. साथ ही कई नए बंकर भी तैयार करने में जुटा है. आम गांव वालों के लिए बंकर भी नहीं है.

पाकिस्‍तानी सेना पहले भी इस तरह की हरकत को कर चुकी है. चार साल पहले जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ था, उससे पहले रोज छोटे हथियार नहीं बड़े हथियारों से फायरिंग की जाती थी. इनमें आर्टेलरी गन शामिल थी. भारतीय सेना ने इस तरह से जवाब दिया की पाकिस्तान को मजबूरन अपनी गन पिट और मोर्टार पोजिशन को गांव के बीच स्थापित करना पड़ा. पाक सेना की साजिश थी कि भारत के पलटवार से गांव के लोगों को नुकसान पहुंचे फिर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने भारत को बदनाम कर सके. एक बार फिर से पाकिस्तान ने यह चाल चली है. जंग जैसे हालात के मद्देनजर अब वह फिर से गांवों की तरफ रुख कर चुका है. साल 2020 में तो पाकिस्तान ने सीजफायर वायलेशन के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे. एक साल में 3500 से ज्यादा बार गोलीबारी की थी. भारत ने उसका माकूल जावाब दिया, लेकिन पाकिस्तान ने यह दावा किया कि भारतीय सेना ने गांव वालों को निशाना बनाया है, जबकि हकीकत तो यह है कि उसने अपनी गन पिट गांव में बनाई थी. जहां से एक फायर आता तो भारत की तरफ से वहां दो फायर आ जाते.

लॉन्‍च पैड गांव के घरों में
लॉन्‍च पैड कोइ स्पेशल इलाका नहीं होता, बल्कि LOC के पास 500 से 700 मीटर दूर कोई भी गांव का घर हो सकता है, जिसे LOC पार करने के लिए चुना जाता है. लॉन्च पैड पर भेजे जाने से पहले पाकिस्तान सेना के पोस्ट पर जब आतंकियों तो भेजा जाता है तो वहीं पर रहकर आतंकी रेकी करते हैं कि किस जगह से घुसपैठ की जा सकती है. चूंकि LOC पर जो भी गांव हैं, उसमें बहुत ज़्यादा घर नहीं होते हैं. जिस जगह से घुसपैठ की कोशिशों को अंजाम देना हो उसके पास के घर को ही चुना जाता. अगर भारतीय सेना अगर किसी तरह सर्जिकल स्ट्राइक या क्रॉस बॉर्डर रेड किसी भी लॉन्च पैड पर भी करे तो स्थानीय नागरिकों की जान पहले खतरे पर होती है.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: सिद्दारमैया पर बरसे संबित पात्रा

पहलगाम हमला लाइव: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, ‘केवल कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ही नहीं, उनके मंत्री आरबी तिम्मापुर ने भी कहा कि आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर गोली नहीं चलाई. वह आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने के लिए भारतीयों को गुमराह कर रहे हैं और शोक संतप्त परिवारों का मजाक उड़ा रहे हैं. कांग्रेस को सिद्धारमैया और तिम्मापुर को निष्कासित कर देना चाहिए, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी क्योंकि यह कांग्रेस का असली चेहरा है. राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा. आज राहुल गांधी, सिद्धारमैया और तिम्मापुर के बयान पाकिस्तानी टीवी पर प्रसारित हो रहे हैं. पाकिस्तान उन्हें अपना हमदर्द मानता है. इन पाकिस्तान समर्थकों का वीजा भी रद्द किया जाना चाहिए. रॉबर्ट वाड्रा चिताएं ठंडी होने से पहले ही पाकिस्तान का बचाव करने के लिए आगे आए. उन्होंने समझाया कि कैसे भारत इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है और कैसे पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है.’

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: जम्‍मू-कश्‍मीर का स्‍पेशल सेशन शुरू, दो मिनट का मौन

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम टेरर अटैक के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा का स्‍पेशल सत्र बुलाया गया था. 28 अप्रैल का जब स्‍पेशल शेसन की शुरुआत हुई तो विधानसभा के सदस्‍यों ने दो मिनट का मौन रखकर हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी. डिप्‍टी चीफ मिनिस्‍टर सुरिंदर चौधरी ने पहलगाम हमले की निंदा को लेकर प्रस्‍ताव पेश किया.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पाकिस्‍तान का पानी रोकना गलत- नरेश टिकैत

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम में हिन्‍दू टूरिस्‍टों के नरसंहार की घटना पर भारतीय किसान यूनियन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नरेश टिकैत ने सनसनीखेज बयान दिया है. उन्‍होंने कहा, ‘पाकिस्‍तान का पानी रोकना गलत है. आतंकी घटना में पूरा देश दोषी नहीं है. पाकिस्तान का पानी रोकना गलत है. किसान चाहे हिंदुस्तान का हो या पाकिस्तान का पानी बंद होने से उसका नुकसान होगा.’ नरेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरक्षा में चूक कैसे हुई और आतंकवदी देश में कैसे आ गए. उन्‍होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के कुछ लोग आतंक को बढ़ावा देते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पाकिस्तान के सभी लोग गलत हैं.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: आतंकवाद के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई: उमर अब्दुल्ला

पहलगाम हमला लाइव: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में विरोध देखने को मिला. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने भी एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की. इसी बीच रविवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवाद के खिलाफ समर्थन को और आगे बढ़ाने और आतंकवाद एवं उसके ‘मूल’ के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की बात कही. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) शासित जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की बात कही. उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद, आतंकवाद और उसके मूल के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए.’

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम हमला मामले में पुलिस ने 9 को हिरासत में लिया

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम हमले की हो रही लगातार जांच में अनंतनाग पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया है. इन लोगों ने इत्मीनान से हमले में मारे गए लोगों का वीडियो बनाया था. बता दें कि पहलगाम हमले में पहले से ही डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को अनंतनाग पुलिस ने हिरासत लेकर पूछताछ की है.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: नेहा सिंह राठौड़ पर 11 धाराओं में मामला दर्ज

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम टेरर अटैक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर एफआईआर दर्ज की गई है. अंबेडकर नगर निवासी नेहा सिंह राठौड़ पर एफआईआर दर्ज की गई है. नेहा सिंह राठौड़ पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप. गुडंबा के कवि अभय प्रताप सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर. एफआईआर दर्ज कर हजरतगंज पुलिस जांच में जुट गई है. BNS की 11 धाराओं में दर्ज हुई FIR.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं- रॉबर्ट वाड्रा

पहलगाम हमला लाइव: रॉबर्ट वाड्रा ने पहलाम हमले पर बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा, ‘पहलगाम में जो आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें निर्दोष लोगों की जान ली गई और उनके परिवार बिखर गए, उसकी मैं कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं. मैं भारत के साथ खड़ा हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा. राजनीतिक, धार्मिक या वैचारिक – किसी भी रूप में ऐसा कोई तर्क नहीं है जिसके सहारे निर्दोष- निहत्थे लोगों के विरुद्ध हिंसा को माफ किया जा सके. मेरा मानना है कि किसी भी रूप में आतंकवाद न केवल इंसानों पर बल्कि समूची इंसानियत की आत्मा पर हमला है. यह हर इंसान के भयमुक्त जीवन जीने के बुनियादी अधिकार को खत्म कर देता है. निर्दोष लोगों के खून बहाने के कृत्य को जायज ठहराने के लिए कोई भी कारण, कोई भी तर्क उचित नहीं हो सकता. जिनका जीवन छिन गया, जिनका भविष्य छिन गया, जिनके दिल अकल्पनीय दुख से भर गए हैं – उन सबके लिए मैं शोक व्यक्त करता हूं. और मैं सभी से महात्मा गांधी जी की सीख को याद करने का आग्रह करता हूं – उन्होंने कहा था कि अहिंसा सबसे साहसी विकल्प होता है. हमारे देशवासियों का दुख हमारा अपना दुख है. आज इस दुख की घड़ी में एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करता हूं जहां कोई भी बच्चा, कोई भी परिवार, कोई भी समुदाय आतंक के साये में न रहे.’

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम हमला पर रॉबर्ट वाड्रा ने दी सफाई

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम में हिन्‍दुओं के नरसंहार पर रॉबर्ट वाड्रा ने अपने पूर्व के बयानों पर सफाई दी है. उन्‍होंने कहा, ‘मैं ये शब्द पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ लिख रहा हूं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इन्हें उसी ईमानदार भावना के साथ ग्रहण करें, जिस भावना से ये लिखे जा रहे हैं. यह स्पष्ट है कि मैंने जो कुछ साझा किया, उसे उसके संपूर्ण संदर्भ में ठीक तरह से नहीं समझा गया. चूंकि मेरे इरादों की गलत व्याख्या की गई, इसलिए मैं समझता हूं कि उन्हें स्पष्ट करना मेरी जिम्मेदारी है. मैं ईमानदारी, पारदर्शिता और सम्मान के साथ खुद को स्पष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैंने कुछ दिन मौन रहकर इंतजार करने का फैसला किया, लेकिन इसे खामोशी, उदासीनता या देशभक्ति की कमी न समझा जाए. असल में अपने देश के प्रति मेरे गहरे प्रेम, सत्य के प्रति मेरे अगाध सम्मान और समर्पण के प्रति मेरी प्रतिबद्धता के कारण ही मैंने बोलने से पहले चिंतन करने का समय लिया. मौन वह पड़ाव है जहां जिम्मेदारी परिपक्व होती है, भावनाएं शांत होती हैं और शब्दों का चयन आवेग के बजाय सावधानी से किया जा सकता है.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 28, 2025, 08:26 IST

homenation

चिताएं ठंडी होने से पहले ही पाकिस्‍तान के बचाव में आ गए- संबित पात्रा

Read Full Article at Source