'घर की इज्जत' पर आई बात तो परिवार के साथ हुए तेज प्रताप, राजबल्लभ पर प्रहार

4 hours ago

Last Updated:September 08, 2025, 08:04 IST

Rajballabh Yadav Controversy : तेजस्वी यादव की पत्नी को 'जर्सी गाय' कहने की विवादित टिप्पणी के बाद तेज प्रताप ने राजबल्लभ यादव पर करारा प्रहार किया है. तेज प्रताप यादव ने राजबल्लभ यादव को 'अपराधी' बताते हुए खुल...और पढ़ें

'घर की इज्जत' पर आई बात तो परिवार के साथ हुए तेज प्रताप, राजबल्लभ पर प्रहारतेज प्रताप यादव ने मुजफ्फरपुर में राजबल्लभ यादव को अपराधी कहा.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार की राजनीति में उस नया विवाद शुरू हो गया जब राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. राजबल्लभ के विवादित बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. राजद नेताओं ने राजबल्लभ यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में तेजस्वी यादव के बड़े भाई और पूर्व राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तेज प्रताप ने कहा कि राजबल्लभ यादव अपराधी हैं और इसी वजह से उन्हें राजद से निकाला गया था.

तेज प्रताप ने कहा, राजबल्लभ यादव अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और उनका नैतिक और राजनीतिक पतन निश्चित है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी ने राजबल्लभ यादव की आपराधिक छवि को देखते हुए पहले की कार्रवाई कर दी थी और राजद से निकाल दिया था. तेज प्रताप यादव ने कहा कि महिला पर इस तरह की टिप्पणी एक अपराध है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दें कि रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे तेज प्रताप यादव बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में पूजा करना चाहते थे, लेकिन चंद्रग्रहण के कारण सूतक लगने से मंदिर में दर्शन नहीं हो सके.

राजबल्लभ यादव पर सीधा हमला

तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में इस पर अफसोस जताया और कहा कि अगली बार जब आएंगे, तब बाबा का दर्शन जरूर करेंगे. वहीं पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सीधे राजबल्लभ यादव पर हमला बोला. तेज प्रताप यादव कहा, राजबल्लभ यादव अपराधी है, तभी तो पार्टी ने उसे बाहर कर दिया. तेज प्रताप ने स्पष्ट किया कि राजद किसी भी ऐसे व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगी जिसकी छवि दागदार हो. बता दें कि तेज प्रताप यादव खुद पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं और अब नई राजनीतिक राह पर बढ़ रहे हैं, लेकिन उनकी इस प्रतिक्रिया ने साबित किया है कि वह परिवार के साथ आज भी खड़े हैं.

राजद नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया

बता दें कि यह सारा विवाद राजबल्लभ यादव की उस टिप्पणी के बाद भड़का, जिसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी को “जर्सी गाय” कह दिया. इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है.राजद के नेता इस विवादित टिप्पणी से नाराज हैं और राजबल्लभ यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि यह बयान न केवल तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी पर हमला है, बल्कि पूरे पिछड़े और दलित समाज की भावनाओं पर चोट है. राजद जिला अध्यक्ष रेनू ने कहा कि राजबल्लभ यादव का बयान शर्मनाक है और वे आस्तीन के सांप हैं जो लालू यादव की छाया में बढ़े और अब उन्हीं की बहू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.

राजबल्लभ यादव का विवादित अतीत

बता दें कि राजबल्लभ यादव ने राजश्री यादव की तुलना जर्सी गाय से करते हुए कहा, “हरियाणा और पंजाब से शादी करने की क्या जरूरत थी? बीवी लाए या जर्सी गाय?” दरअसल, राजबल्लभ यादव का विवादित अतीत रहा है. उन्हें 2016 में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल हुई थी और हाल ही में उन्हें हाईकोर्ट से बरी किया गया है. इसके बावजूद, उनके बयानों से साफ है कि वे अभी भी विवादों में घिरे हुए हैं. अब देखना यह है कि इस बयान के बाद बिहार की राजनीति किस दिशा में जाती है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 08, 2025, 08:04 IST

homebihar

'घर की इज्जत' पर आई बात तो परिवार के साथ हुए तेज प्रताप, राजबल्लभ पर प्रहार

Read Full Article at Source