घने कोहरे की वजह से आज दिल्‍ली की ओर आने वाली 60 से अधिक ट्रेनें लेट

11 hours ago

Last Updated:December 18, 2025, 09:44 IST

उत्तर भारत में घने कोहरे की मार लगातार बढ़ रही है. विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनें लेट चल रही हैं. दिल्‍ली की ओर आने वाली 60 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं. इनमें कुछ ट्रेनें डायवर्ट भी की गयी हैं. ट्रेनें छह घंटे से अधिक समय की देरी से चल रही हैं. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की लिस्‍ट जारी की है.

घने कोहरे की वजह से आज दिल्‍ली की ओर आने वाली 60 से अधिक ट्रेनें लेटविजिबिलिटी कम होने से ट्रेनें लेट.

नई दिल्‍ली. उत्तर भारत में घने कोहरे की मार लगातार बढ़ रही है. विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनें लेट चल रही हैं. दिल्‍ली की ओर आने वाली 60 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं. इनमें कुछ ट्रेनें डायवर्ट भी की गयी हैं. ट्रेनें छह घंटे से अधिक समय की देरी से चल रही हैं. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की लिस्‍ट जारी की है. यात्री परेशानी से बचने के लिए लिस्‍ट देखकर ही घर से निकलें. प्रमुख ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और कई अन्य शामिल हैं.

उत्‍तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर के अनुसार मंगलवार और बुधवार की रात में घना कोहरा रहा. इस वजह से कई जगह विजीबिलिटी जीरो तक पहुंच गयी. इस वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी है और देरी से चल रही हैं. यात्रियों की सुरक्षा रेलवे के लिए प्राथमिकता है. इस वजह से ट्रेनें धीरे धीरे चल रही हैं.

कौन-कौन सी ट्रेनें हैं लेट
12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस, 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 12427 राजधानी एक्सप्रेस, 22437 प्रयागराज-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस, 15658 ब्रह्मपुत्र मेल, 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस, 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस, 12225 कैफियत एक्सप्रेस, 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस, 12393 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12281 दु्रंतो एक्सप्रेस, 14049 गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस, 15565 लिच्छवी एक्सप्रेस, 22581 बलिया-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस, 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 22411 नाहरलागुन-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस, 82501 लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस, 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 20801 मगध एक्सप्रेस, 20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12259 सियालदह-बीकानेर दु्रंतो एक्सप्रेस, 12419 गोमती एक्सप्रेस, 12817 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, 22449 गुवाहाटी-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 12815 नंदनकानन एक्सप्रेस, 14732 बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस, 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस, 22419 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 14311 बेयर इलाहाबाद-भुज एक्सप्रेस, 11450 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, 14163 संगम एक्सप्रेस, 14241 नौचंदी एक्सप्रेस, 22917 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस, 20423 सहरसा-फिरोजपुर एक्सप्रेस.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 18, 2025, 09:38 IST

homebusiness

घने कोहरे की वजह से आज दिल्‍ली की ओर आने वाली 60 से अधिक ट्रेनें लेट

Read Full Article at Source