Goa Night Club Fire News live . गोवा के ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब अग्निकांड के लूथरा ब्रादर्स को थाईलैंड से आज भारत लाया गया है. यहां पर अदालत में पेश किया जाएगा. इसके बाद गोवा पुलिस हिरासत लेकर अपने साथ गोवा ले जाएगी. इस तरह इनके कारनामों का हिसाब किताब शुरू होगा. मामले में अब तक 60 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. गौरतलब है कि 6 दिसंबर को हुए इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गयी थी. क्लब के मालिक दिल्ली के उद्यमी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा हादसे के कुछ घंटों बाद ही थाईलैंड भाग गए थे.
पढ़ें इस मामले में पल-पल के अपडेट्स:
Goa Night Club Fire News live- गोवा क्लब मामले में गिरफ्तार किए गए लूथरा बंधुओं को शाम 7:08 बजे पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया. उसे कोर्ट नंबर 18 में जज ट्विंकल चावला की अदालत के समक्ष पेश किया गया है, जहां उसकी ट्रांजिट रिमांड और संभावित जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू होगी.
Goa Night Club Fire News live- गोवा पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर पुष्टि की है कि फरार आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा को ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ आग की घटना के सिलसिले में दिल्ली पहुंचने पर हिरासत में ले लिया गया है. थाई अधिकारियों द्वारा निर्वासित (Deport) किए जाने के बाद गोवा पुलिस ने यह कस्टडी ली है. पुलिस ने बताया कि सभी जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और कानून के अनुसार आगे की जांच चल रही है. अतिरिक्त अपडेट सही समय पर जारी किए जाएंगे.
Goa Night Club Fire News live- पटियाला कोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोवा क्लब मामले में गिरफ्तार लूथरा ब्रदर्स को ड्यूटी मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार के समक्ष पेश किया जाएगा. मजिस्ट्रेट कुमार इस दौरान लूथरा बंधुओं की संभावित जमानत याचिका और पुलिस द्वारा दायर की गई ट्रांजिट रिमांड अर्जी पर सुनवाई करेंगे.
Goa Night Club Fire News live- लूथरा बंधुओं को थाईलैंड से भारत निर्वासित किए जाने पर राज्यसभा सांसद उज्ज्वल निकम ने इसे भारत के लिए एक बड़ी सफलता बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की इतनी मजबूत छवि बनाई है कि थाईलैंड सरकार ने उन्हें प्रत्यर्पित करने के बजाय निर्वासित करने का विकल्प चुना. निकम ने स्पष्ट किया कि यदि प्रत्यर्पण कानूनों के तहत लंबी कानूनी कार्यवाही की जाती, तो लूथरा बंधुओं को भारत लाने की प्रक्रिया बहुत लंबी खिंच सकती थी.
Goa Night Club Fire News live- गोवा क्लब हादसे में मृतक वंदना जोशी के परिवार की तरफ से पेश वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में कहा है कि वे दोनों गिरफ्तार आरोपियों लूथरा बंधुओं की जमानत याचिका का पुरजोर विरोध करेंगे. वकील ने मांग की कि इस जघन्य मामले में गिरफ्तार आरोपियों को मौत या उम्रकैद की सजा होनी चाहिए और उनकी सुनवाई गोवा स्थित संबंधित कोर्ट में जल्द से जल्द शुरू की जानी चाहिए.
Goa Night Club Fire News live- पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लूथरा बंधु जल्द ही अदालत में जमानत अर्जी दाखिल कर सकते हैं. यह याचिका उसी मजिस्ट्रेट के सामने रखी जा सकती है जो पुलिस की ट्रांजिट रिमांड की अर्जी पर सुनवाई करेंगे. यह भी संभावना है कि लूथरा बंधु जमानत मांगने के बजाय, जांच में पुलिस को सहयोग देने के लिए 15 दिन की मोहलत मांग सकते हैं.
Goa Night Club Fire News live- गोवा के एक क्लब में मारे गए कुछ मृतकों के वकील फिलहाल पटियाला हाउस कोर्ट में मौजूद हैं. वे कोर्ट में आरोपियों की जमानत याचिका का पुरजोर विरोध करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस मामले में न्याय हो सके और आरोपी कानूनी प्रक्रिया से बच न पाएं.
Goa Night Club Fire News live– गोवा अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स आज दोपहर आईजीआई पहुंच गए. यहां से गोवा पुलिस पटिायाला हादस कोर्ट ले जाएगी. वहां से रिमांड पर लेकर गोवा ले जाएगी.
Goa Night Club Fire News live- आईजीआई एयरपोर्ट आते ही दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां से रिमांड में लेकर गोवा ले जाया जाएगा.
Goa Night Club Fire News live- एयरपोर्ट में सुबह से काफी भीड़ जुटी हुई है. गोवा पुलिस के साथ सेंट्रल एजेंसियां भी मौजूद हैं.
Goa Night Club Fire News live– लूथरा ब्रादर्स बैंकाक एयरपोर्टपहुंच चुके हैं और भारत लाया जा रहे हैं. दोपहर तक भारत पहुंचने की उम्मीद हैै.
कब हुआ था हादसा
क्लब में उस रात बॉलीवुड थीम वाली पार्टी चल रही थी. करीब 100 लोग मौजूद थे. आग रात करीब 11:45 बजे शुरू हुई और तेजी से फैल गई. ज्यादातर मौतें धुएं से दम घुटने की वजह से हुईं. केवल तीन लोग जलने से मरे. बचे हुए दम घुटने से मौत हुई है. पीड़ितों में 5 पर्यटक और 20 स्टाफ सदस्य शामिल थे. कई स्टाफ रसोई और बेसमेंट में फंस गए थे. क्लब की इमारत ज्यादातर लकड़ी और बांस से बनी थी, जो आसानी से जलने वाली सामग्री है.
पूछताछ में क्या है उम्मीद
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद गोवा पुलिस की टीम उन्हें तुरंत हिरासत में लेगी. सेंट्रल एजेंसियां उन्हें गोवा पुलिस को सौंपेंगी. एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट या संबंधित कोर्ट में पेश किया जाएगा. यहां ट्रांजिट रिमांड लिया जाएगा, जो गोवा ले जाने की कानूनी अनुमति देगा. वहां पूछताछ शुरू होगी और जांच में नए खुलासे होने की उम्मीद है.क्या हुई अभी तक कार्रवाई
सेंट्रल एजेंसी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए और इंटरपोल के जरिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया. थाई पुलिस ने उन्हें फुकेट के एक होटल से हिरासत में लिया. उनके पासपोर्ट रद्द होने के बाद थाईलैंड में उनकी रहने की वैधता खत्म हो गई. भारतीय दूतावास ने उन्हें इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी किए ताकि डिपोर्टेशन हो सके.
6 दिसंबर की रात पार्टी के दौरान लगी थी भीषण आग.
दिल्ली आने के बाद क्या होगा
दोनों भाई बैंकॉक से दिल्ली की फ्लाइट से आएंगे. गोवा पुलिस की टीम सोमवार रात ही दिल्ली रवाना हो चुकी है. एयरपोर्ट पर सेंट्रल एजेंसियां उन्हें गोवा पुलिस को सौंपेंगी. फिर दिल्ली कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड लिया जाएगा, जिसके बाद उन्हें गोवा ले जाकर पूछताछ की जाएगी.
दोनों पर क्या मामले हो चुके हैं दर्ज
पुलिस ने लूथरा ब्रादर्स खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 125 (ए और बी) (जान जोखिम में डालना) और 287 (आग या ज्वलनशील पदार्थ से लापरवाही) के तहत केस दर्ज किया है. इससे पहले क्लब के पांच मैनेजरियल स्टाफ को गिरफ्तार किया जा चुका है. बिजनेस पार्टनर अजय गुप्ता को भी दिल्ली से गिरफ्तार कर गोवा लाया गया है.
हादसे में मौत की मुख्य वजह क्या थी?
ज्यादातर मौतें धुएं से दम घुटने से हुईं; केवल तीन लोगों की जलने से मौत हुई.
लूथरा भाई कौन हैं और उनका व्यवसाय क्या है?
सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा दिल्ली के उद्यमी हैं, जो रोमियो लेन रेस्टोरेंट चेन के मालिक हैं और कई शहरों में क्लब चलाते हैं.
हादसे के बाद लूथरा ब्रादर्स कहां भाग गए?
कुछ घंटों बाद थाईलैंड भाग गए. वे दिल्ली में एक शादी अटेंड कर रहे थे और सुबह फ्लाइट लेकर फरार हो गए.
लूथरा ब्रादर्स को भारत कैसे लाए जा रहा है?
आज थाईलैंड से निर्वासन करके दोपहर में बैंकॉक से दिल्ली फ्लाइट से लाया जाएगा.
भारत आने के बाद क्या प्रक्रिया होगी?
दिल्ली एयरपोर्ट पर गोवा पुलिस हिरासत लेगी, दिल्ली कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड लेकर गोवा ले जाएगी और पूछताछ शुरू होगी.
आरोपियों ने बचने के लिए क्या तरकीब अपनाई
लूथरा ब्रादर्स ने दिल्ली कोर्ट में अग्रिम जमानत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि अपराध गंभीर है और वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे. यह हादसा गोवा में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का बड़ा उदाहरण बन गया है.
क्या है दोनों का काम
लूथरा ब्रादर्स दिल्ली में रोमियो लेन चेन के मालिक हैं, जो कई शहरों में रेस्टोरेंट चलाते हैं. गोवा में यह उनका नया वेंचर था, जिसे ‘आइलैंड क्लब’ के रूप में प्रमोट किया गया था. दिल्ली के रहने वाले लूथरा ब्रादर्स ने रेस्त्रां की शुरुआत दिल्ली से की थी. धीरे धीरे करके उन्होंने क्लब की चेन बनाई और पूरे देश में फैलाना शुरू किया.
गोवा पुलिस की क्या है तैयारी
गोवा पुलिस पूरी तैयारी में है ताकि कोई कानूनी खामी न रहे. अब तक मामले में 60 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस हर एंगल से जांच कर चुकी है. अब दोनों भाइयों की भारत वापसी से मामले में कुछ और नए मामले खुलने की संभावना है.
क्यों नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेट की गाडी
क्लब जहां पर बना था. संकरी गलियों की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच सकीं. पुलिस जांच में कई गंभीर लापरवाही सामने आई है. क्लब के पास निर्माण की अनुमति नहीं थी, ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट नहीं था, फायर डिपार्टमेंट से एनओसी नहीं था और यहां तक कि डेमोलिशन नोटिस भी जारी हो चुका था.
जमीन का मालिक कौन
क्लब 2023 में एक ब्रिटिश मालिक सुरिंदर कुमार खोसला की संपत्ति पर लीज पर लिी गयी थी. खोसला अभी विदेश में हैं और पुलिस उन्हें भी तलाश कर रही है. क्लब ‘बीइंग जीएस हॉस्पिटैलिटी गोवा अरपोरा एलएलपी’ कंपनी के तहत चल रहा था, जिसमें लूथरा भाई और उनका बिजनेस पार्टनर अजय गुप्ता पार्टनर थे.

3 hours ago
