Last Updated:July 07, 2025, 09:46 IST
Gopal Khemka Murder Case: पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या शुक्रवार रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र में उनके घर के बाहर गोली मार कर दी गई थी. इस सनसनीखेज वारदात ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े सव...और पढ़ें

सूत्रों से खबर है कि गोपाल खेमका के हत्यारों तक पहुंची पटना पुलिस.
हाइलाइट्स
पटना पुलिस को शक है कि गोपाल खेमका की हत्या सुपारी देकर पेशेवर शूटर से करवाई गई. 6 सेकंड में वारदात को दिया अंजाम, पुलिस पुरानी रंजिश और जमीन विवाद पर जांच में जुटी. छापेमारी में बेउर जेल से मोबाइल और सिम कार्ड बरामद, पूछताछ में कई अहम सुराग मिले!पटना. बिहार की राजधानी पटना में चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पटना पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. आला पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर है कि संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद दो और अपराधियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है और हत्याकांड के पीछे की साजिश का जल्द खुलासा होने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस हत्यारों के बेहद करीब पहुंच चुकी है. बता दें कि बीते 4 जुलाई की रात करीब 11:40 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र में गोपाल खेमका को उनकी कार से उतरते समय बाइक सवार हमलावर ने गोली मार दी थी जिसमें उनकी मौत हो गई थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्याकांड से पहले तीन अपराधी पटना के दलदली इलाके में जमा हुए थे. वहां चाय पीने के बाद शूटर गोपाल खेमका के आवास पर पहुंचा, जबकि उसका लाइनर बांकीपुर क्लब गया. हैरानी की बात है कि शूटर पहले से ही एक ऑटोचालक की हत्या का फरार आरोपी है. एक और चौंकाने वाला खुलासा यह है कि गोपाल खेमका की शव यात्रा में एक फरार अपराधी फूलमाला लेकर शामिल हुआ था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने संदिग्ध युवक की पहचान रोशन कुमार के रूप में की है. रोशन पटना के ही पुनपुन का निवासी है. पुलिस रोशन से पूछताछ कर रही है. पटना पुलिस के सूत्र बताते हैं कि इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
सुपारी किलर की साजिश?
इस बीच पटना पुलिस ने बेउर जेल में छापेमारी कर मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए हैं जिससे हत्या की साजिश के तार जेल से जुड़े होने का शक गहरा गया है. विशेष जांच दल (एसआईटी) के नेतृत्व में पुलिस गैंगस्टर अजय वर्मा और जमीन विवाद जैसे पहलुओं की जांच कर रही है. डीजीपी विनय कुमार ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. इस हाई-प्रोफाइल केस में पुलिस की कार्रवाई और बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
शोक में डूबा खेमका परिवार!
रविवार को पटना के गुलबी घाट पर गोपाल खेमका के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हुआ जहां बेटे ने मुखाग्नि दी. बेटी के स्कॉटलैंड और भतीजी के हांगकांग से पटना पहुंचने के बाद गोपाल खेमका को अंतिम विदाई दी गई. घर में मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हत्याकांड ने छह साल पहले उनके बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर में हुई हत्या की याद ताजा कर दी. गुंजन खेमका को भी वर्ष 2018 में उनकी फैक्ट्री के गेट पर इसी तरह कार में गोली मारी गई थी.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें