'गुप्त न्यूक्लियर नेटवर्क और अवैध सौदे PAK की असली पहचान' ट्रंप के बयान पर MEA

10 hours ago

Last Updated:November 07, 2025, 17:16 IST

MEA Briefing Today: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्रंप के पाकिस्तान पर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की परमाणु गतिविधियां अवैध नेटवर्क, तस्करी और धोखाधड़ी के लंबे इतिहास का हिस्सा हैं. भारत ने हमेशा दुनिया का ध्यान इस खतरे की ओर दिलाया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान में भारत का मिशन अब दूतावास बन गया है और QUAD सहयोग निरंतर आगे बढ़ रहा है.

'गुप्त न्यूक्लियर नेटवर्क और अवैध सौदे PAK की असली पहचान' ट्रंप के बयान पर MEAविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (File Photo)

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में पाकिस्तान और उसके गुप्त परमाणु कार्यक्रम को लेकर सख्त रुख अपनाया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ‘पाकिस्तान की गुप्त और गैरकानूनी परमाणु गतिविधियां उसके लंबे इतिहास का हिस्सा हैं, जो तस्करी, निर्यात नियंत्रण उल्लंघन, गुप्त साझेदारियों और ए.क्यू. खान नेटवर्क पर टिका है.’ उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की इन खतरनाक गतिविधियों के प्रति आगाह किया है. जायसवाल ने ट्रंप के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान जैसे देश अब भी गुप्त परमाणु परीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने इस बयान को गंभीरता से लिया है और यह पाकिस्तान के संदिग्ध परमाणु रिकॉर्ड के अनुरूप है.

उन्होंने सेवानिवृत्त मेजर विक्रांत के यूएई में हिरासत मामले पर कहा कि भारत सरकार वहां की सरकार से लगातार संपर्क में है और चार बार काउंसुलर एक्सेस मांगी गई है. सूडान में भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी पर भी उन्होंने कहा कि भारत सरकार सूडानी प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है ताकि जल्द रिहाई सुनिश्चित की जा सके.

अफगानिस्तान और भारत के रिश्ते पर अपडेट

प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री हाल ही में भारत आए थे और दोनों देशों के बीच संपर्क लगातार बना हुआ है. जायसवाल ने बताया कि भारत ने अफगानिस्तान में अपने मिशन को अब दूतावास का दर्जा दे दिया है और वहां स्टाफ की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

QUAD पर बोले MEA: ‘साझेदारी निरंतर आगे बढ़ रही है’

क्वाड देशों की बैठक पर पूछे गए सवाल पर रणधीर जायसवाल ने कहा कि QUAD एक महत्वपूर्ण मंच है जहां इंडो-पैसिफिक से जुड़े सामरिक, आर्थिक और सुरक्षा मसलों पर साझेदारी होती है. उन्होंने बताया कि हाल ही में मुंबई में आयोजित India Maritime Week में QUAD देशों सहित 24 देशों ने हिस्सा लिया, जो इस सहयोग की मजबूती का संकेत है. जहां तक ट्रंप की भारत यात्रा की बात है, प्रवक्ता ने कहा, ‘फिलहाल मेरे पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.’

Deepak Verma

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...और पढ़ें

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 07, 2025, 17:10 IST

homenation

'गुप्त न्यूक्लियर नेटवर्क और अवैध सौदे PAK की असली पहचान' ट्रंप के बयान पर MEA

Read Full Article at Source