Last Updated:August 25, 2025, 19:59 IST देशवीडियो
Shivsena Vs BJP: News18 इंडिया के डिबेट में उद्धव ठाकरे गुट के नेता आनंद दुबे ने भाजपा पर बड़ा निशाना साधा. आनंद दुबे ने कहा, एक ऐड आता था. वाह हुजूर ताज बोलिए. वैसे अब भाजपाई बोलते हैं कि वाह हुजूर भाजपा बोलिए ना खाता ना बही, जो भाजपा कहे वही सही. बिल्कुल जेल से सरकार नहीं चलनी चाहिए लेकिन पूरी सरकार को जेल में डाल देना चाहिए. ये जो कॉन्सेप्ट लेकर भाजपा आ रही है, हम इसका स्वागत करते हैं. अभी आपने एडीआर के कुछ आंकड़े दिखाए जिसमें 39% दागी सांसद भाजपा के हैं. कुछ राज्यों का आपने जिक्र किया जिसमें आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के दागी विधायक हैं.