क्या उपराष्ट्रपति को मिलती है पीएम की तरह सैलरी? जवाब चौंकाने वाला है

3 hours ago

Last Updated:September 07, 2025, 18:15 IST

Vice President Salary: उपराष्ट्रपति को प्रधानमंत्री की तरह नियमित सैलरी नहीं मिलती. उनकी आमदनी राज्यसभा के अध्यक्ष के पद से जुड़ी है, लेकिन उन्हें कई तरह की सुविधाएं और पेंशन मिलती हैं.

क्या उपराष्ट्रपति को मिलती है पीएम की तरह सैलरी? जवाब चौंकाने वाला हैउपराष्ट्रपति को नियमित सैलरी नहीं, वेतन राज्यसभा अध्यक्ष पद से मिलता है. (फाइल फोटो PTI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की तरह देश का उपराष्ट्रपति भी संवैधानिक रूप से बेहद अहम पद है. यह पद भारत की सर्वोच्च संस्थाओं में दूसरे नंबर पर आता है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि जहां प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को हर महीने तय वेतन मिलता है, वहीं उपराष्ट्रपति को कोई नियमित सैलरी नहीं मिलती. उपराष्ट्रपति की सैलरी की चर्चा इसलिए शुरू हुई है क्योंकि जगदीप धनखड़ इस्तीफा दे चुके हैं. अब उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहा है. एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार पी. सुदर्शन रेड्डी 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में हैं.

असल में उपराष्ट्रपति का वेतन सीधे तौर पर उनके पद से नहीं, बल्कि राज्यसभा के अध्यक्ष होने की भूमिका से जुड़ा है. यानी उपराष्ट्रपति को जो भुगतान मिलता है. वह दरअसल राज्यसभा के चेयरमैन की जिम्मेदारी निभाने के एवज में होता है.

क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

नियमित सैलरी न होने के बावजूद उपराष्ट्रपति को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं- आधिकारिक आवास और कार्यालय मुफ्त मेडिकल सुविधा हवाई और रेल यात्रा की सुविधा मोबाइल, लैंडलाइन और इंटरनेट सेवा निजी सुरक्षा और स्टाफ

यही नहीं पद से हटने के बाद भी पूर्व उपराष्ट्रपति को 2 लाख रुपए मासिक पेंशन, टाइप-8 बंगला, निजी स्टाफ और मेडिकल सुविधा मिलती है. उनकी मृत्यु के बाद जीवनसाथी को भी छोटे आवास और कुछ सुविधाओं का हक दिया जाता है.

तो सवाल है कि क्या उपराष्ट्रपति को पीएम जैसी सैलरी मिलती है? इसका सीधा जवाब है-नहीं. उपराष्ट्रपति को नियमित वेतन नहीं मिलता, बल्कि उनकी कमाई और सुविधाएं राज्यसभा के चेयरमैन पद से जुड़ी होती हैं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 07, 2025, 18:15 IST

homenation

क्या उपराष्ट्रपति को मिलती है पीएम की तरह सैलरी? जवाब चौंकाने वाला है

Read Full Article at Source