क्या अमेरिका के अगले राष्ट्रपति मस्क होंगे? एलन इस बार झुकेंगे नहीं... ट्रंप को झुकाएंगे?

13 hours ago

Elon Musk News: एलन मस्क ने अमेरिका में तीसरी पार्टी बनाने की अपनी योजना को और रफ्तार दे दी है. दुनिया की सुपरपावर अमेरिका में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सर्वे किया है. जिसमें एलन मस्क ने लोगों से पूछा है, क्या उन्हें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए. मस्क के इस विचार को कई लोगों का समर्थन भी मिल रहा है . एलन मस्क के पोल को लाखों लोग वोट कर चुके हैं.

भारतीय समय के मुताबिक शनिवार शाम तक इन लोगों में से 65.4 फीसदी का मानना है कि मस्क को नई पार्टी बनानी चाहिए. यानी मस्क को 8 लाख 16 हजार 192 लोगों का समर्थन मिल चुका है. जबकि 34.6  फीसदी लोगों ने कहा मस्क को नई पार्टी नहीं बनानी चाहिए. इस पोल में शामिल होने वाले 34 प्रतिशत अमेरिकी चाहते हैं. मस्क अमेरिका में तीसरी पार्टी नहीं बनाएं. पोल में शामिल 4 लाख 31 हजार 808 लोग मस्क की तीसरी पार्टी की योजना बनाने के खिलाफ हैं.

पॉलिटिकल गेम बदल जाएगा

एलन मस्क की पार्टी पर अमेरिका में किस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है..उसे आप इस पोस्ट पर आए एक कमेंट से समझ सकते हैं. एलन मस्क के पोल में एक अमेरिकी ने कमेंट किया. एलन मस्क की तरफ से तीसरी पार्टी बनाना टेस्ला और स्पेसएक्स से काफी मिलता-जुलता है. सफलता की संभावना कम है, लेकिन यह सफल रहा तो खेल पूरी तरह से बदल जाएगा. 

यानी अमेरिका में मस्क को हलके में नहीं लिया जा रहा और इस पोल में शामिल ज्यादातर लोग चाहते हैं. मस्क राजनीतिक पार्टी बना लें. ऐसे में आपको जानना चाहिए कि बिजनेसमैन एलन मस्क आखिरकार नई पार्टी क्यों बनाना चाहते हैं और अगर अमेरिका में तीसरी पार्टी बनी तो इसका क्या असर पड़ेगा.

 'One Big Beautiful Bill'

सबसे पहले आप समझिए एलन मस्क नई पार्टी क्यों बनाना चाहते हैं तो एलन मस्क द्वारा तीसरी राजनीतिक पार्टी बनाने के विचार के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए कानून को जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसका नाम 'One Big Beautiful Bill' है. जिसकी वजह से डॉनल्ड ट्रंप और मस्क की दोस्ती टूटी. मस्क, ट्रंप के बिल के विरोध में रिपब्लिकन सांसदों को धमकाते भी रहे. लेकिन इस बिल के जरिए डॉनल्ड ट्रंप अपने वोटरों से किए गए वादे पूरे कर रहे हैं. लेकिन मस्क ने इसे गरीबों के खिलाफ और कर्ज बढ़ाने वाला कहा था. इस बिल से नाराज़ कम आय वाले लोग भी अब मस्क की नई पार्टी बनाने के विचार का समर्थन कर रहे हैं.

पैठ बनाना मुश्किल है असंभव नहीं

मस्क की कुल संपत्ति 2025 में 220 बिलियन डॉलर यानि 18 लाख करोड़ रुपये है. यानी वो दुनिया के 2 शीर्ष अमीरों में शामिल हैं. अमेरिका में चुनाव लड़ना बहुत महंगा होता है. इतनी संपत्ति से मस्क प्रचार पर किसी से भी ज्यादा खर्च कर सकते हैं. सर्वश्रेष्ठ डेटा एनालिटिक्स टीम हायर कर सकते हैं. टेक आधारित कैंपेन मॉडल ला सकते हैं, जो पारंपरिक पार्टी ढांचे से कहीं ज्यादा प्रभावी होगा. लेकिन अमेरिका में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी के समर्थक काफी कट्टर माने जाते हैं. इसलिए इतनी जल्दी लोगों के बीच पैठ बनाना आसान नहीं होगा.

#DNAWithRahulSinha | क्या अमेरिका के अगले राष्ट्रपति मस्क होंगे? मस्क इस बार झुकेंगे नहीं..ट्रंप को झुकाएंगे?#DNA #ElonMusk #US @RahulSinhaTV pic.twitter.com/2EJl8LNnKZ

— Zee News (@ZeeNews) July 5, 2025

एलन मस्क की अरबों डॉलर की दौलत उनकी पार्टी को अमेरिका में लोगों के बीच चर्चा में ला सकती है. लेकिन अमेरिकी व्यवस्था में सिर्फ धन से राष्ट्रपति पद जीतना असंभव है. लेकिन वो 10–15% वोट लेकर किंगमेकर बन सकते हैं. जिससे Republican और Democrat दोनों को रणनीति बदलनी पड़ेगी. यानी मस्क नई पार्टी बनाते हैं, तो इससे अमेरिका की दोनों स्थापित पार्टियों के समीकरण बिगड़ सकते हैं . और अगर मस्क को अब किसी की मदद करनी पड़ी तो शायद वो ट्रंप न होंगे.

Read Full Article at Source