उत्तराखंड जाकर गायब हो जाते थे कैब ड्राइवर्स, पुलिस ने उठाया रहस्य से पर्दा

11 hours ago

Last Updated:July 06, 2025, 13:17 IST

Serial Killer Ajay Lamba Arrested: दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड में गायब हो रहे कैब ड्राइवर्स के रहस्य से पर्दा उठाने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में अजय लांबा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुता...और पढ़ें

उत्तराखंड जाकर गायब हो जाते थे कैब ड्राइवर्स, पुलिस ने उठाया रहस्य से पर्दा

आरके पुरम क्राइम ब्रांच टीम ने सीरियल किलर अजय लांबा की गिरफ्तारी के साथ उत्तराखंड से गायब हो रहे कैब ड्राइवर्स के रहस्य से पर्दा उठा दिया है.

हाइलाइट्स

दिल्ली पुलिस ने सीरियल किलर अजय लांबा को गिरफ्तार किया.अजय लांबा ने चार कैब ड्राइवर्स की हत्या की है.पुलिस उत्तराखंड में शवों की तलाश कर रही है.

दिल्ली पुलिस ने एक बेहद खौफनाक मामले का खुलासा करते हुए कुख्यात सीरियल किलर अजय लांबा को गिरफ्तार कर लिया है. आरके पुरम क्राइम ब्रांच टीम ने इस गिरफ्तारी के साथ उत्तराखंड से गायब हो रहे कैब ड्राइवर्स के रहस्य से पर्दा उठा दिया है.

पुलिस के अनुसार, अजय लांबा अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कैब ड्राइवर्स की हत्या करता था और फिर उनकी लाशों को उत्तराखंड की पहाड़ियों से गहरी खाइयों में फेंक देता था. इस गैंग ने अब तक चार कैब ड्राइवर्स की हत्या करना स्वीकार किया है, लेकिन पुलिस को शक है कि दर्जनों गायब ड्राइवर्स की हत्या में भी यही गैंग शामिल है.

कैब उत्तराखंड ले जाकर करते थे मर्डर

गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे कैब्स को किराए पर बुक करते थे, फिर रास्ते में ड्राइवर को बेहोश कर उसका गला दबाकर हत्या कर देते थे. हत्या के बाद लाश को अल्मोड़ा, हल्द्वानी और उधमसिंह नगर के पहाड़ी इलाकों में ठिकाने लगाया जाता था. इसके बाद वे ड्राइवर्स की कैब को नेपाल ले जाकर बेच दिया करते थे.

अब तक केवल एक कैब ड्राइवर का शव बरामद हुआ है, जबकि तीन अन्य शवों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस की टीम शवों की तलाश में उत्तराखंड के दुर्गम इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

ड्रग्स केस और डकैती में जा चुका जेल

सीरियल किलर अजय लांबा लंबे समय तक नेपाल में छुपा रहा और वहां की एक स्थानीय लड़की से शादी भी कर ली थी. उससे पहले वह दिल्ली में एक ड्रग्स केस और ओडिश में एक बड़ी डकैती के मामले में जेल जा चुका है.

पुलिस का कहना है कि अजय लांबा का यह गैंग वर्ष 2001 से दिल्ली और उत्तराखंड में सक्रिय था. गैंग का एक अन्य सदस्य धीरज अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. वहीं, गिरोह के दो अन्य सदस्य धीरेंद्र और दिलीप पांडे पहले ही हत्या के मामलों में गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

गिरफ्तार अजय लांबा से पुलिस की पूछताछ जारी है, जिसमें और भी हत्याओं और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस अब इस केस को देशभर में गायब कैब ड्राइवर्स से जोड़कर देख रही है.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homecrime

उत्तराखंड जाकर गायब हो जाते थे कैब ड्राइवर्स, पुलिस ने उठाया रहस्य से पर्दा

Read Full Article at Source