Last Updated:July 06, 2025, 14:03 IST
GK General Knowledge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां वह द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं, भारत सनफ्लावर ऑयल का बड़ा हिस्सा अर्जेंटीन...और पढ़ें

GK Question: भारत अर्जेंटीना से सनफ्लावर ऑयल सबसे अधिक क्यों करता है इंपोर्ट?
हाइलाइट्स
भारत-अर्जेंटीना संबंधों में नई ऊर्जा, सनफ्लावर ऑयल ट्रेड बना अहम कड़ीभारत क्यों अर्जेंटीना से मंगवा रहा है सबसे ज्यादा सनफ्लावर ऑयल तेल?अर्जेंटीना बन रहा है भारत का भरोसेमंद तेल आपूर्तिकर्ताGK General Knowledge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर अर्जेंटीना में हैं. इस यात्रा का मकसद भारत और अर्जेंटीना के बीच चल रहे सहयोग की समीक्षा करना और साथ ही नए क्षेत्रों में भागीदारी के अवसर तलाशना है. इस दौरान प्रधानमंत्री वहां के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने पर बातचीत करेंगे.
लेकिन क्या आपको यह पता है कि भारत अर्जेंटीना से बड़ी मात्रा में सनफ्लावर ऑयल (Sunflower Oil) इंपोर्ट करता है? यह सुनकर आपको आश्चर्य हो सकता है, लेकिन इसके पीछे कुछ अहम वजहें हैं.
यूक्रेन युद्ध के बाद सनफ्लावर ऑयल की आपूर्ति में बदलाव
जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ, तो यूक्रेन से भारत को होने वाला सनफ्लावर ऑयल का एक्पोर्ट काफी कम हो गया. इसके बाद अर्जेंटीना भारत का दूसरा सबसे बड़ा सनफ्लावर ऑयल आपूर्तिकर्ता बन गया.
वर्ष 2023 में भारत ने कितना सनफ्लावर ऑयल अर्जेंटीना से मंगवाया?
भारत ने वर्ष 2023 में अर्जेंटीना से करीब 5.35 लाख टन सनफ्लावर ऑयल इंपोर्ट किया, जिसकी अनुमानित कीमत 566 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी.
वर्ष 2024-25 में अर्जेंटीना की भागीदारी कितनी रही?
नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 के बीच भारत ने जितना कच्चा खाद्य तेल बाहर से मंगवाया, उसमें 23% हिस्सा अर्जेंटीना से आया.
वर्ष 2022 और 2023 में सनफ्लावर ऑयल का इंपोर्ट कैसा रहा?
वर्ष 2022 में अर्जेंटीना ने भारत को लगभग 4.06 लाख टन तेल भेजा.
वर्ष 2023 में यह बढ़कर लगभग 5.42 लाख टन हो गया.
भारत ने अर्जेंटीना से इंपोर्ट क्यों बढ़ाया?
यूक्रेन से तेल की आपूर्ति में गिरावट के कारण भारत को नए विकल्पों की तलाश करनी पड़ी. वर्ष 2021 में भारत को यूक्रेन से लगभग 15 लाख टन सनफ्लावर ऑयल मिला था. लेकिन वर्ष 2023 में यह घटकर सिर्फ 3.74 लाख टन रह गया. इस कारण भारत ने अर्जेंटीना से ज्यादा तेल मंगवाना शुरू किया. वर्ष 2018 में अर्जेंटीना अपने कुल सनफ्लावर ऑयल का 14% भारत को भेजता था, जो 2022 में बढ़कर 78% हो गया.
सितंबर 2024 में भारत ने कौन सा कर बढ़ाया?
सरकार ने कच्चे वनस्पति तेलों (जैसे सूरजमुखी, सोया) पर 20% बेसिक कस्टम ड्यूटी लगाई. इससे कच्चे तेल पर कुल टैक्स 27.5% हो गया. रिफाइंड ऑयल पर यह 35.75% हो गया.
वर्ष 2024 में अर्जेंटीना से इंपोर्ट में क्या खास रहा?
वर्ष 2024 में अर्जेंटीना ने भारत को रिकॉर्ड 35 लाख टन से ज्यादा कच्चा सनफ्लावर ऑयल और सोया ऑयल भेजा, जबकि वर्ष 2023 में यह मात्रा 19.2 लाख टन थी.
भारत का सनफ्लावर ऑयल कहां से आता है?
पिछले वर्षों में भारत का लगभग 10% सनफ्लावर ऑयल अर्जेंटीना से आता था, लेकिन अब यह बहुत तेजी से बढ़ा है. वर्ष 2022 में अर्जेंटीना का 78% सनफ्लावर ऑयल भारत भेजा गया.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें