10 साल से न मर्ज पता था न इलाज, फेल रही डॉक्टरों की फौज, फिर एक ट्रिक ने बचा ली मरीज की जिंदगी

11 hours ago

ChatGPT Medical Records: सोचिए कोई शख्स किसी मर्ज से 10 साल से जूझ रहा हो और उसे यह पता भी न हो, आखिर वो किस बीमारी का शिकार है. इससे भी बड़ी बदकिस्मती ये कि इतने सालों बाद डॉक्टर भी ये समझ नहीं पाए कि आखिर उसे हुआ क्या है. लेकिन इतनी लंबी माथापच्ची मिनटों में सुलझ गई, वो भी चैटजीपीटी की मदद से.

एक रेडिट पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि AI chatbot की मदद से एक मरीज ने ये पता लगा लिया कि आखिर उसे किस बीमारी ने जकड़ा है. वो मरीज डॉक्टर और दवाइयां बदल-बदलकर थक चुका था.न्यूरोलॉजिस्ट भी ये बता नहीं पाए कि आखिर उसे क्या हुआ है. देश के दिग्गज अस्पतालों की सेवाएं भी उसका इलाज क्या मर्ज नहीं खोज पाईं. थक हारकर उसने रहस्यमयी बीमारी के लक्षण, मेडिकल टेस्ट और डॉक्टरों के प्रस्क्रिप्सन से जुड़ी जानकारी चैटजीपीटी पर डाली. 

 यूजर (@Adventurous-Gold6935) ने रेडिट पर अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा, उसे ऐसे लक्षण थे, जिसे शब्दों में पूरी तरह बयां करना मुमकिन नहीं था. पिछले 10 सालों-एमआरआई, सीटी स्कैन और ब्लड टेस्ट लेकर कोई ऐसी जांच नहीं बची जो उसने न करवाई हो. फिर उसने चैटजीपीटी पर सारा मेडिकल रिकॉर्ड डाला तो उसने बताया कि वो दुर्लभ MTHFR म्यूटेशन से संक्रमित हो सकता है. लैब टेस्ट और लक्षणों के आधार पर ChatGPT ने जो रिजल्ट बताया, वो सही निकला. इस बीमारी में मरीज का B12 level सही दिखता है, लेकिन म्यूटेशन के कारण उसका इस्तेमाल नहीं हो पाता और मरीज को कमजोरी से बचने के लिए लगातार सप्लीमेंट लेने पड़ते हैं.

AI Chatbot के निष्कर्षों को जब मरीज ने डॉक्टरों से साझा किया तो वो भी चकित रह गए. उन्हें भी शर्मिंदगी महसूस हुई कि उसका MTHFR म्यूटेशन टेस्ट क्यों नहीं कराया गया. फिर इस बीमारी का इलाज शुरू किया गया तो उसकी सेहत सुधरने लगी. कुछ ही हफ्तों में वो पूरी तरह ठीक हो गया. 

हालांकि यूजर ने दूसरों को सावधान करते हुए लिखा है कि मेडिकल रिकॉर्ड को चैटजीपीटी पर साझा करते हुए सावधानी बरतें. अगर कोई नतीजा निकलता भी है तो भी डॉक्टर से सलाह लें. सिर्फ लक्षणों के मिलने के आधार पर खुद डॉक्टर बनकर अपना इलाज न शुरू कर दें. रेडिट पर 7 हजार से ज्यादा लोगों ने इस स्टोरी को लाइक किया है और अपने अनुभव साझा किए.हाल ही में चैटजीपीटी ने एक अमेरिकी महिला को उसका 20 लाख का क्रेडिट कार्ड कर्ज चुकाने में मदद की थी. 

Read Full Article at Source