Live now
Last Updated:July 06, 2025, 13:18 IST
PM Modi BRICS Summit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की अपनी मैराथन यात्रा के तहत अर्जेंटीना की यात्रा संपन्न कर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच चुके हैं. BRICS समिट में...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं.
PM Modi BRICS Summit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच चुके हैं. यहां एयरपोर्ट पर उनका राष्ट्रीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, ‘मैं रियो डी जेनेरो, ब्राज़ील पहुंचा हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और उसके बाद ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा, जहां मुझे राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के निमंत्रण पर राजकीय दौरे पर जाना है. इस यात्रा के दौरान उपयोगी बैठकों और संवादों की एक प्रभावशाली श्रृंखला की प्रतीक्षा है.’
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना गए थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. पिछले 57 सालों में यह पहली बार है कि अर्जेंटीना की द्विपक्षीय यात्रा पर भारतीय प्रधानमंत्री पहुंचे. इससे पहले साल 2018 में पीएम मोदी अर्जेंटीना गए थे, लेकिन उस यात्रा का मकसद G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होना था. इस बार उनकी पहली आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा थी.
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना की दो दिवसीय यात्रा के तहत राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे, जहां एजीजा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वे अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से भेंट करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक सम्मान के साथ स्वागत किया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इस मौके पर दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया और गले मिले. फिर प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के लिए राष्ट्रपति भवन में चले गए.
‘सम्मानित महसूस कर रहा हूं…’
इससे पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स‘ पर पोस्ट कर कहा कि ब्यूनस आयर्स में द्विपक्षीय यात्रा को साकार करने के लिए अर्जेंटीना के साथ संबंध स्थापित करना. मैं प्रेसिडेंट जेवियर माइली के साथ फिर से मिलने और उनसे विस्तार से बात करने के लिए उत्साहित हूं. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए शानदार स्वागत से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह देखना वाकई बहुत अच्छा है कि कैसे घर से हजारों किलोमीटर दूर भारत की भावना हमारे भारतीय समुदाय के माध्यम से चमकती है.’
इन देशों में मिला सर्वोच्च सम्मान
इससे पहले पीएम मोदी ने घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा की, जहां उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. पहले घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना‘ से सम्मानित किया. इसके बाद त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू ने उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद और टोबैगो‘ से नवाजा.
BRICS Summit LIVE: इथेनॉल तकनीक पर हो सकता है करार
ब्रिक्स समिट लाइव: ब्राजील में इथेनॉल का उपयोग कई वर्षों से हो रहा है और भारत में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने 2030 तक 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य रखा था, जिसे उनके प्रयासों से 2025 में ही हासिल कर लिया गया. अब ब्राजील के साथ प्रौद्योगिकी और वित्तीय सहयोग के जरिए हम और आगे बढ़ने वाले हैं.
BRICS Summit LIVE: पीएम मोदी का दौरा ऐतिहासिक, भारत-ब्राजील के रिश्ते होंगे और मजबूत
ब्रिक्स समिट लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्राजील यात्रा से दोनों देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है, जो भारत-ब्राजील संबंधों को और मजबूत करेगा. शक्ति ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्रेयांस गोयल ने कहा कि इस यात्रा को दोनों देशों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बताया. शक्ति ग्रुप के चेयरमैन और एमडी श्रेयांस गोयल ने कहा, ‘ब्रिक्स शिखर सम्मेलन दोनों देशों के लिए एक शानदार अवसर है. ब्राजील और भारत ब्रिक्स के संस्थापक साझेदार हैं और दोनों देशों की दोस्ती 40 साल से भी अधिक पुरानी है. यह मौका दोनों देशों के लिए अपनी प्रौद्योगिकी और प्रतिबद्धताओं को बढ़ाने का है.’
BRICS Summit LIVE: ब्रासीलिया भी जाएंगे पीएम मोदी
ब्रिक्स समिट लाइव: ब्राजील की राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रासीलिया जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संपर्क सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. पांच देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ब्रिक्स के संस्थापक सदस्य के रूप में भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग के लिए इस समूह को एक महत्वपूर्ण मंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
BRICS Summit LIVE: ब्राजील में पीएम मोदी के एजेंडे पर क्या-क्या
ब्रिक्स समिट लाइव: अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 6 और 7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. उसके बाद एक राजकीय यात्रा करेंगे, जिसके लिए वे ब्रासीलिया जाएंगे. यह लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा कई द्विपक्षीय बैठकें भी करने की संभावना है.
BRICS Summit LIVE: ब्राजील के साथ ट्रेड और डिफेंस पर बातचीत की संभावना
ब्रिक्स समिट लाइव: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘ब्रिक्स साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे.’ बता दें कि पीएम मोदी अर्जेंटीना से यहां पहुंचे हैं. ब्राजील में ब्रिक्स सटिमें हिस्सा लेने के बाद वह बाइलेटरल मीटिंग भी करेंगे. इस दौरान ट्रेड के साथ डिफेंस पर भी बात होने की संभावना है.
BRICS Summit LIVE: पीएम मोदी का ब्राजील में ऑपरेशन सिंदूर थीम पर वेलकम
ब्रिक्स समिट लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहां भारतीय प्रवासियों ने उनका स्वागत पेंटिंग और ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित एक जोशीले नृत्य प्रदर्शन के साथ किया. ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के खिलाफ भारत का आतंकवाद विरोधी अभियान है.
#WATCH | Rio de Janeiro, Brazil | People of the Indian diaspora perform a cultural dance based on the theme of Operation Sindoor as they welcome PM Modi
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/BZ76z5TeYb
— ANI (@ANI) July 6, 2025
BRICS Summit LIVE: इस बार के ब्रिक्स समिट का थीम क्या है...जान लें
ब्रिक्स समिट लाइव: पीएम मोदी 17 वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो पहुंच चुके हैं. ब्राज़ील की अध्यक्षता में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन का थीम ‘Strengthening Global South Cooperation for a more Inclusive and Sustainable Governance’ है और सम्मलेन में वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग, व्यापार, निवेश और वित्त, जलवायु परिवर्तन – COP30 के लिए सेतु, AI गवर्नेंस, BRICS की संस्थागत कार्यप्रणाली में सुधार जैसे मसलों पर चर्चा होगी. ब्राजील के बाद अगले साल भारत को ब्रिक्स की अध्यक्षता करनी है, इसलिए अगले साल के लिए औपचारिक तौर पर भारत ब्रिक्स की अध्यक्षता भी लेगा.
BRICS Summit LIVE: ब्राजील में पीएम मोदी का भव्य स्वागत
ब्रिक्स समिट लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील में एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया है. वह ब्रिक्स के 17वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं. इसके साथ ही वह ब्राजील के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
Desembarcou no Rio de Janeiro, Brasil, onde participarei da Cúpula dos BRICS e depois irei à sua capital, Brasília, para uma visita de Estado a convite do presidente Lula. Esperando uma rodada produtiva de reuniões e interações durante esta visita.@LulaOficial pic.twitter.com/SGZzU4uNQX
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
BRICS Summit LIVE: ब्राजील में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी
ब्रिक्स समिट लाइव: रियो डी जेनेरियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत के साथ उनसे मुलाकात भी की है. भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया.
#WATCH | Rio De Janeiro, Brazil | Prime Minister Narendra Modi interacts with the members of the Indian diaspora as he receives a grand welcome from the people of the Indian Community
(Video Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/nUisWzkYMN
— ANI (@ANI) July 6, 2025
BRICS Summit LIVE: क्या है ब्रिक्स?
ब्रिक्स समिट लाइव: ब्रिक्स (BRICS) उभरती राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं का एक संघ है. ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका इसके सदस्य देश हैं. इन्हीं देशों के अंग्रेज़ी में नाम के पहले अक्षर B, R, I, C और S से मिलकर इस समूह का यह नामकरण हुआ है. इसकी स्थापना 2009 में हुई और इसके 5 सदस्य देश हैं. साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के शामिल किए जाने से पहले इसे ब्रिक के नाम से जाना जाता था. रूस को छोड़कर सभी देश विकासशील या उभरती हुई अथ्रव्यवस्था हैं.
BRICS Summit LIVE: पीएम मोदी पहुंचे ब्राजील
ब्रिक्स समिट लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिकस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच चुके हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, ‘ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में उतरा, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और बाद में राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए उनकी राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा. इस यात्रा के दौरान बैठकों और बातचीत के एक प्रोडक्टिव राउंड की उम्मीद है.’
Location :
New Delhi,Delhi