Last Updated:September 27, 2025, 07:17 IST
India UNGA News: संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेटल गहलोत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को आतंकवाद और दोगली नीतियों पर करारा जवाब दिया. उन्होंने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब कर भारत की कूटनीति और आत्मरक्षा का अधिकार मजबूती से रखा. गहलोत ने पाकिस्तान को आतंकी संगठनों को बंद करने की नसीहत दी.

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को करारा जवाब दिया है. यूएनजीए में भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने जिस दृढ़ता और बेबाकी से पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया, उसने सबका ध्यान खींचा. राइट टू रिप्लाई के तहत भारत की ओर से जवाब देते हुए गहलोत ने पाकिस्तान की दोगली नीतियों को उजागर किया और कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री उन आतंकियों का महिमामंडन कर रहे हैं, जो उनकी विदेश नीति के केंद्र में बैठे हैं.
गहलोत ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान ने एक दशक तक ओसामा बिन लादेन को शरण दी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उसकी दोहरेपन की मिसाल आज भी पूरी दुनिया के सामने है. उन्होंने हालिया ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम शहबाज के दिए ‘विचित्र बयान’ को झूठ का पुलिंदा करार दिया और याद दिलाया कि ‘9 मई तक पाकिस्तान भारत को धमकी दे रहा था और 10 मई को उसकी सेना संघर्ष विराम के लिए गुहार लगा रही थी.’
गहलोत ने UNGA में साफ संदेश दिया कि भारत निर्दोष नागरिकों पर होने वाले आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार मानता है और आत्मरक्षा का अधिकार रखता है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान शांति को लेकर वास्तव में गंभीर है तो उसे अपने देश में सक्रिय सभी आतंकी संगठनों को बंद करना होगा और सभी वॉन्टेड आतंकियों को भारत के हवाले करना होगा.
IndiaAtUN
कौन हैं पेटल गहलोत?
पेटल गहलोत की कहानी भी प्रेरणादायक है. उनका जन्म नई दिल्ली में हुआ और उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ग्रैजुएशन की पढ़ाई की. इसके बाद वह दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन (LSR) से राजनीति विज्ञान में एमए करके 2015 में भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल हुईं.
IFS में शामिल होने के बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय में सहायक सचिव, पेरिस में भारतीय दूतावास की तृतीय और द्वितीय सचिव, और अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में काउंसल के तौर पर सेवाएं दीं.
गिटार बजाना और गाना बेहद पसंद
दिलचस्प बात यह है कि राजनयिक होने के बावजूद पेटल गहलोत बेहद कलात्मक व्यक्तित्व की धनी हैं. उन्हें गिटार बजाना और गाना गाना बेहद पसंद है, और खाली वक्त में वह अक्सर संगीत की दुनिया में खो जाती हैं.
UNGA में पाकिस्तान के खिलाफ उनका धारदार भाषण न सिर्फ भारत की कूटनीति की सख्त झलक पेश करता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि युवा भारतीय राजनयिक वैश्विक मंच पर मजबूती से अपनी बात रखने में सक्षम हैं.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 27, 2025, 07:17 IST