कोहरे की मार- राजधानी, बिहार संपर्क क्रांति समेत 60 ट्रेनें 8 घंटे तक देरी से

2 hours ago

Last Updated:December 19, 2025, 11:19 IST

रा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, कई जगह जीरों तक पहुंच गयी है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनें धीमी स्पीड चल रही हैं दिल्ली आने वाली नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, तेजस राजधानी एक्सप्रेस समेत करीब 60 देरी से चल रही हैं.

कोहरे की मार- राजधानी, बिहार संपर्क क्रांति समेत 60 ट्रेनें 8 घंटे तक देरी सेकई ट्रेनें अभी भी रास्‍ते में हैं.

नई दिल्‍ली. पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, कई जगह जीरों तक पहुंच गयी है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनें धीमी स्पीड चल रही हैं. इससे दिल्ली की ओर आने वाली करीब 60 ट्रेनें लेट चल रही हैं. इन ट्रेनों में प्रमुख रूप से दिल्ली-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, प्रयागराज-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, तेजस राजधानी एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन स्टेटस एनटीईएस ऐप या 139 पर चेक करें. कोहरे का असर अगले कुछ दिनों तक रहेगा.

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि भारतीय रेलवे की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा होती है, इसी को ध्‍यान में रखते हुए ट्रेनों को धीमी स्‍पीड से चलाया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्‍ट जारी कर दी गयी है.

कौन सी ट्रेनें देरी चल रही हैं

12427 दिल्ली-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12275 प्रयागराज-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस, 22465 मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 15658 ब्रह्मपुत्र मेल, 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 12393 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस, 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस, 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस, 12581 बलिया-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15565 लिच्छवी एक्सप्रेस, 15743 फरक्का एक्सप्रेस, 14117 संगम एक्सप्रेस, 12443 हल्दीघाटी एक्सप्रेस, 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12225 कैफियत एक्सप्रेस, 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 15557 दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस, 15705 कन्याकुमारी-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 12815 नंदनकानन एक्सप्रेस, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12229 लखनऊ मेल, 12429 लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस, 22417 महामना एक्सप्रेस, 22541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस संत कबीर दास एक्सप्रेस, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 14007 सद्भावना एक्सप्रेस, 15279 पूर्बिया एक्सप्रेस, 14241 नौचंदी एक्सप्रेस, 12919 मालवा एक्सप्रेस, 12471 स्वराज एक्सप्रेस, 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, 12964 मेवाड़ एक्सप्रेस, 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस, 12447 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12823 छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 11841 गीता जयंती एक्सप्रेस, 12155 शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस, 12485 नांदेड़-श्री गंगानगर एक्सप्रेस, 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 22221 नई दिल्ली-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस, 12649 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस देरी से चल रही हैं. इनमें से कुछ ट्रेन अभी भी रास्‍ते में हैं.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 19, 2025, 11:19 IST

homebusiness

कोहरे की मार- राजधानी, बिहार संपर्क क्रांति समेत 60 ट्रेनें 8 घंटे तक देरी से

Read Full Article at Source