केजरीवाल का हमला: अमेरिकी कपास ड्यूटी हटाने से किसान-कारीगरों पर संकट गहराया

3 hours ago

Last Updated:September 07, 2025, 20:54 IST

Arvind Kejriwal News: अमेरिकी कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी हटाने के फैसले पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. बोले- इससे किसानों और सूरत के हीरा कारीगरों पर गंभीर संकट मंडरा रहा है.

 अमेरिकी कपास ड्यूटी हटाने से किसान-कारीगरों पर संकट गहरायाकेजरीवाल ने अमेरिकी कपास पर ड्यूटी हटाने को लेकर केंद्र पर हमला बोला. (फाइल फोटो)

Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र सरकार के उस फैसले पर तीखा हमला बोला, जिसमें अमेरिकी कपास पर लगने वाली 11% इंपोर्ट ड्यूटी हटा दी गई है. केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से भारतीय किसानों और सूरत के हीरा कारीगरों दोनों की रोजी-रोटी पर गंभीर असर पड़ा है.

अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अब अमेरिकी कपास भारतीय किसानों की कपास से 15-20 रुपए प्रति किलो सस्ती हो जाएगी. उनका दावा है कि इससे किसानों को मंडियों में 900 रुपए प्रति मन से भी कम दाम मिलेगा, जिससे कई किसान कर्ज और आर्थिक तंगी में फंस सकते हैं.

टेक्सटाइल कंपनियों को फायदा, किसानों को नुकसान
केजरीवाल का आरोप है कि टेक्सटाइल कंपनियों ने सस्ते दाम पर अमेरिका से कपास आयात करना शुरू कर दिया है. ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में जब भारतीय किसान अपनी कपास लेकर मंडियों में पहुंचेंगे, तो खरीदार नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि पहले यह छूट 30 सितंबर तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक कर दिया गया है.

हीरा उद्योग पर भी असर
केजरीवाल ने सूरत के हीरा उद्योग का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत से जाने वाले हीरों पर 50% टैरिफ लगाया है. इससे लाखों कारीगर प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा, “आज सूरत का हीरा उद्योग ठप पड़ गया है और कारीगरों के पास बच्चों की फीस या घर चलाने के पैसे नहीं बचे हैं.”

अमेरिका को कड़ा जवाब देने की मांग
केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की कि अमेरिका से आने वाले सामान पर 75% तक टैरिफ लगाया जाए. उन्होंने कहा कि अन्य देशों जैसे कनाडा, यूरोपीय संघ और मैक्सिको ने अमेरिका के टैरिफ का पलटवार किया और अंत में ट्रंप प्रशासन को पीछे हटना पड़ा. उनका कहना था, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाज़ार है. अगर हम हिम्मत दिखाएं तो अमेरिका को भी झुकना पड़ेगा.”

कांग्रेस पर भी हमला
केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप है और किसानों या हीरा कारीगरों के साथ खड़े होने के बजाय केवल राजनीतिक लाभ में लगी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 07, 2025, 20:54 IST

homenation

केजरीवाल का हमला: अमेरिकी कपास ड्यूटी हटाने से किसान-कारीगरों पर संकट गहराया

Read Full Article at Source