कितना बड़ा होगा टाटा कैपिटल का आईपीओ, कब आएगा बाजार में, कंपनी ने बताई डिटेल

3 days ago

Last Updated:September 11, 2025, 17:06 IST

TATA Capital IPO : टाटा समूह की एनबीएफसी टाटा कैपिटल ने अपने आईपीओ को लाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. कंपनी के सूत्रों का कहना है कि आईपीओ को अक्‍टूबर के पहले पखवाड़े में उतारा जाएगा.

कितना बड़ा होगा टाटा कैपिटल का आईपीओ, कब आएगा बाजार में, कंपनी ने बताई डिटेलटाटा कैपिटल आईपीओ के जरिए 2 अरब डॉलर जुटा सकती है.

नई दिल्‍ली. टाटा समूह की एनबीएफसी कंपनी टाटा कैपिटल ने अपने आईपीओ की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कंपनी ने खुद बताया है कि कब वह अपना आईपीओ उतारेगी और उसका साइज कितना बड़ा होगा. कंपनी के आईपीओ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि टाटा कैपिटल अक्टूबर के पहले पखवाड़े में अपना आईपीओ उतारेगी. इसका मतलब है कि 15 अक्‍टूबर के पहले ही यह आईपीओ बाजार में आ जाएगा. कंपनी ने 2 अरब डॉलर (करीब 17 हजार करोड़ रुपये) के आईपीओ का प्‍लान बनाया है. रिजर्व बैंक ने देश की सभी बड़ी एनबीएफसी को शेयर बाजार में लिस्‍ट कराने का निर्देश दिया था.

रिजर्व बैंक ने पहले गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी को शेयर बाजारों में सूचीबद्धता के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया था. बाद में इस समय और बढ़ा दिया गया. कंपनी इस आईपीओ के जरिये 18 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर दो अरब डॉलर जुटाने की उम्मीद कर रही है. यह अप्रैल में टाटा कैपिटल द्वारा गोपनीय आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए जाने के समय बताए गए 11 अरब डॉलर के मूल्यांकन से काफी ज्यादा है. ह्यूंडई मोटर ने भी पिछले साल अक्‍टूबर में 3.3 अरब डॉलर (27,870 करोड़ रुपये) का आईपीओ बाजार में उतारा था और इसके बाद टाटा कैपिटल की पेशकश देश में सबसे बड़ी होगी.

सेबी ने भी बढ़ा दिया समय
मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि आरबीआई ने 30 सितंबर की समयसीमा दी थी, लेकिन उसने प्रक्रिया संबंधित कारणों से इसे बढ़ाने की अनुमति दी है. बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, बड़े आईपीओ में अक्सर इस तरह के विस्तार देखने को मिलते हैं. उदाहरण के लिए, एनएसडीएल के 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को जुलाई में खुलने से पहले सेबी ने चार महीने से ज्यादा का विस्तार दिया था.

कितने शेयर उतारेगी कंपनी
अगस्त में दाखिल किए गए ‘रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस’ यानी विवरण पुस्तिका के अनुसार, आईपीओ में 21 करोड़ इक्विटी शेयरों का आईपीओ और 26.58 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी. इससे कुल आईपीओ 47.58 करोड़ शेयरों का होगा. प्रवर्तक टाटा संस 23 करोड़ शेयर का विनिवेश करेगी, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) 3.58 करोड़ शेयरों तक की बिक्री करेगी. वर्तमान में, टाटा कैपिटल में टाटा संस की 88.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है और आईएफसी की 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

इन पैसों का क्‍या करेगी कंपनी
नए आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग शेयर पूंजी बढ़ाने और ऋण वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. सफल होने पर यह आईपीओ भारत के वित्तीय क्षेत्र का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम बन जाएगा. नवंबर, 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज के बाद यह हाल के वर्षों में टाटा समूह की दूसरी सार्वजनिक सूचीबद्धता भी होगी. यह आईपीओ ऊपरी स्तर की एनबीएफसी के लिए आरबीआई की सूचीबद्धता अनिवार्यता के तहत लाया जा रहा है. इसके अनुसार उन्हें वर्गीकरण के तीन वर्षों के भीतर सूचीबद्ध होना आवश्यक है. टाटा कैपिटल को सितंबर, 2022 में ऊपरी स्तर की एनबीएफसी के रूप में नामित किया गया था और लिस्‍ट करने की कवायद शुरू हो गई थी.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 11, 2025, 17:06 IST

homebusiness

कितना बड़ा होगा टाटा कैपिटल का आईपीओ, कब आएगा बाजार में, कंपनी ने बताई डिटेल

Read Full Article at Source