काठमांडू में कर्फ्यू, हजारों GEN-Z ने संसद तक पहुंचकर हिलाई सत्ता, अचानक क्यों बिगड़े हालात?

6 days ago

Nepal Kathmandu Protest: नेपाल में करप्शन और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हजारों की भीड़ संसद भवन तक पहुंच गई है. पुलिस भी प्रदर्शनकारियों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ लोगों पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है. हालात को काबू में देखते हुए काठमंडू जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है. 

एक नोटिस जारी करते हुए प्रशासन ने काठमांडू ने सोमवार को दोपहर 12:30 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की. काठमांडू के मुख्य जिला अधिकारी छबीलाल रिजाल की तरफ से जारी एक नोटिस के मुताबिक बनेश्वर चौक से बिजुलीबाजार पुल, बनेश्वर चौक से टिंकुने चौक, बनेश्वर चौक से रत्ना राज्य स्कूल और बनेश्वर चौक से शंखमुल पुल क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.

माइतीघरमा उर्लिए जेनजी समूहका युवा#NepalPress pic.twitter.com/Mg5gVcMvMG

Add Zee News as a Preferred Source

— NepalPress (@NepalPressnp) September 8, 2025

खबर अपडेट की जा रही है

Read Full Article at Source