काउंसलिंग के नाम पर...IIM जोका केस में बड़ा ट्विस्ट, लड़की ने FIR में खोले राज

4 hours ago

Last Updated:July 12, 2025, 17:25 IST

IIM Kolkat Rape Case: IIM जोका के छात्र पर लगा रेप का गंभीर आरोप. FIR में लड़की ने बताया कि काउंसलिंग के बहाने बुलाया और फिर नशे की हालत में जबरन संबंध बनाए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

काउंसलिंग के नाम पर...IIM जोका केस में बड़ा ट्विस्ट, लड़की ने FIR में खोले राज

अब IIM कोलकाता में लड़की से छेड़छाड़ का मामला आया सामने.

हाइलाइट्स

FIR में दावा- छात्रा को काउंसलिंग के बहाने हॉस्टल बुलाया गयाआरोपी MBA छात्र गिरफ्तार, मोबाइल और कपड़े जब्तIIM जोका ने कहा- जीरो टॉलरेंस, पुलिस को पूरा सहयोग

IIM Kolkata Case News: IIM कोलकाता (जोका) के एक MBA छात्र पर रेप के आरोप लगे हैं, जिसने पूरे कैंपस और सोशल मीडिया को हिला दिया है. FIR के मुताबिक 11 जुलाई 2025 को सुबह 11:45 से रात 8:35 के बीच, आरोपी छात्र ने एक लड़की को ‘मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग’ का झांसा देकर अपने हॉस्टल रूम में बुलाया. वहां उसे खाने और पानी के लिए कहा गया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इस हालत का फायदा उठाकर छात्र ने बिना सहमति के जबरन शारीरिक संबंध बनाए.

इस चौंकाने वाले मामले में आरोपी की पहचान परमानंद महावीर तोप्पनावर के रूप में हुई है जो IIM जोका में सेकंड ईयर का MBA स्टूडेंट है. पुलिस ने उसे 12 जुलाई की आधी रात उसके हॉस्टल से गिरफ्तार किया. साथ ही उस वक्त पहने गए कपड़े और मोबाइल फोन को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने पीड़िता से सोशल मीडिया के ज़रिए संपर्क साधा था. पूछताछ के दौरान उसने भ्रामक बयान दिए और मोबाइल का पासवर्ड देने से इनकार किया, जिससे जांच प्रभावित हुई.

पुलिस ने मांगी बयान दर्ज करने की अनुमति
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए BNS की कई धाराओं के तहत रेप और अन्य अपराधों को जोड़ा है. साथ ही कोर्ट से पीड़िता की मेडिकल जांच और धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने की अनुमति मांगी गई है.

IIM जोका ने क्या कहा?
इस घटना को लेकर IIM Calcutta ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. संस्थान ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उन्हें इस शिकायत की जानकारी है और वे इसे “बेहद गंभीरता” से ले रहे हैं. IIM ने पुष्टि की है कि शिकायतकर्ता छात्रा संस्थान की नहीं है लेकिन पूरे मामले में पुलिस को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र पुलिस हिरासत में है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई जारी है.

IIM ने दो टूक कहा कि संस्थान ऐसी किसी भी घटना के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाता है और कैंपस में सुरक्षित व सम्मानजनक माहौल बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक जांच जारी है, वे कोई और टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन हर अपडेट पर करीबी नजर रख रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील की कि बिना पुष्टि की कोई भी जानकारी साझा न करें, ताकि जांच निष्पक्ष और निर्बाध रूप से हो सके. यह मामला न सिर्फ एक गंभीर आपराधिक आरोप की जांच है, बल्कि यह कैंपस में छात्रों की सुरक्षा और संस्थान की जवाबदेही को लेकर बड़ा सवाल भी उठा रहा है.

पिता ने रेप से किया इनकार
पिता के मुताबिक, शनिवार रात करीब 9:34 बजे उन्हें बेटी का कॉल आया था. लड़की ने बताया कि वह कार से गिर गई थी और कुछ देर तक बेहोश रही. उसने अपनी लोकेशन साझा नहीं की, लेकिन जब पिता ने ट्रैक किया, तो पता चला कि वह SSKM अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया.

गेस्ट रजिस्टर में नहीं था छात्रा का नाम, उठे सवाल
सूत्रों से यह भी पता चला है कि जिस गेस्ट रूम में छात्रा मौजूद थी, वहां गेस्ट रजिस्टर में उसका नाम दर्ज नहीं था. IIM की सुरक्षा प्रक्रिया के लिहाज से यह एक गंभीर चूक मानी जा रही है. इससे पहले हॉस्टल इंचार्ज और प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि कोई बाहरी लड़की वहां नहीं रह रही थी. यह विरोधाभास अभी भी जांच के दायरे में है.

IIM कोलकाता में लड़की से छेड़छाड़ का नया मामला.

आरोपी छात्र: टॉपर से विवादों तक
इस मामले में जो छात्र आरोपी बताया जा रहा है, उसका नाम परमानंद है. वह कर्नाटक का रहने वाला है और जून 2024 में MBA में एडमिशन लेने के बाद 2026 में कोर्स पूरा करने वाला था. वह CAT 2023 में 99.73 पर्सेंटाइल (DILR) स्कोर कर चुका है और 12वीं बोर्ड में भी 91% से अधिक अंक लाए थे. IIM में उसे सबसे अच्छा छात्र माना जाता था.

कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में लोग मार्च में भाग लेते हुए.पुलिस की जांच और IIM की स्थिति
हरिदेवपुर पुलिस की ओर से छात्रा का बयान दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक कोई रेप या पॉक्सो धाराएं नहीं लगाई गई हैं. कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी है और घटनाक्रम से जुड़े CCTV फुटेज, सिक्योरिटी स्टाफ और रजिस्टर रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.

केस में अब तक क्या-क्या साफ हुआ है?

छात्रा को शनिवार रात SSKM अस्पताल में पाया गया. पुलिस ने उसे वहीं से रेस्क्यू किया. गेस्ट रजिस्टर में उसका नाम दर्ज नहीं था. आरोपी छात्र की पहचान हो चुकी है, लेकिन FIR दर्ज नहीं. पिता बोले – “कोई टॉर्चर या रेप नहीं हुआ”.

आरजी कर और लॉ कॉलेज की घटना का विवरण
पिछले साल 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या ने पूरे देश को हिला दिया था. इस मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय, जो एक सिविल पुलिस स्वयंसेवक था, को कोलकाता की एक अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दूसरे मामले में कोलकाता के साउथ लॉ कॉलेज में एक फर्स्ट ईयर की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया. इसमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के छात्र परिषद से जुड़े रहे मनोजित मिश्रा के साथ दो अन्य ज़ैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) को गिरफ्तार किया गया है. इसकी वरिष्ठ अधिकारियों की कड़ी निगरानी में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा जांच की निगरानी की जा रही है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

homenation

काउंसलिंग के नाम पर...IIM जोका केस में बड़ा ट्विस्ट, लड़की ने FIR में खोले राज

Read Full Article at Source