Last Updated:July 12, 2025, 18:00 IST
फतेहपुर में रिंद नदी किनारे सिर कटा नरकंकाल मिलने के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. अवैध संबंधों के चलते महिला ने प्रेमी को घर बुलाया, पति ने गला घोंटकर हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए.

P_PANNC1672_FATEHPUR_720_12_JULY_HATYA_KA_KHULASA_AVB_DHARA_SINGH
फतेहपुर- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 9 जुलाई को एक सिर कटा नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. यह मामला अब पूरी तरह सुलझ चुका है. पुलिस ने इस हत्याकांड में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मिलकर एक युवक की बेरहमी से हत्या की और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर नदी किनारे फेंक दिया था.
सोशल मीडिया से हुई शव की पहचान
यह घटना बकेवर थाना क्षेत्र की है. पुलिस के अनुसार, 9 जुलाई को बकेवर और बिंदकी थाना सीमा के पास रिंद नदी के किनारे एक अज्ञात नरकंकाल मिला था. शुरुआती जांच में शव की पहचान मुश्किल थी, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त हुई और मृतक की पहचान 32 वर्षीय राहुल पटेल के रूप में की गई, जो जाफरगंज थाना क्षेत्र के कसियापुर गांव का निवासी था.
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आईं. राहुल पटेल का आरोपी महिला सरिता से अवैध संबंध थे. सरिता के पति रामभवन को जब इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने पत्नी के साथ मिलकर राहुल को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
प्लान के तहत बुलाया गया प्रेमी, फिर की गई निर्मम हत्या
2 जुलाई की रात सरिता ने अपने प्रेमी राहुल पटेल को घर बुलाया, जहां पहले से छिपे बैठे रामभवन ने उसे पकड़ लिया और रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को मोटरसाइकिल से रिंद नदी किनारे ले जाया गया. वहां राहुल के सिर और दोनों हाथ काटकर अलग-अलग जगह फेंक दिए गए और शव को जलाने की कोशिश की गई, ताकि पहचान न हो सके.
हत्या में इस्तेमाल सामान भी बरामद
पुलिस ने इस मामले में हत्या में इस्तेमाल रस्सी, बांका, आरी, मृतक की बाइक के कटे हुए पुर्जे, टूटा मोबाइल, चश्मा और बेल्ट भी बरामद कर लिए हैं. यह सबूत इस निर्मम हत्या की योजना और क्रूरता को दर्शाती हैं.
तीन साल पहले बना रिश्ता, बना मौत का कारण
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी रामभवन वर्ष 2021 में कसियापुर गांव में किराये का कमरा लेकर रहता था. उसी दौरान उसकी पत्नी सरिता और मृतक राहुल पटेल के बीच अवैध संबंध बन गए थे. जब रामभवन को इस रिश्ते का पता चला, तो उसने मन में बदले की आग पाले रखी और तीन साल बाद यह खौफनाक घटना घटित हुई.
गिरफ्तारी के बाद जेल भेजे गए आरोपी दंपत्ति
फतेहपुर पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.
Location :
Fatehpur,Uttar Pradesh
घर बुलाया, गला घोंटा, जलाया और टुकड़ों में काटा फतेहपुर में लव ट्रैंगल का खूनी