Last Updated:September 10, 2025, 10:38 IST
कर्नाटक के कारवार से कांग्रेस विधायक सतीश सेल को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध लौह अयस्क निर्यात के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्हें पहले ही विशेष MP-MLA कोर्ट द्वारा 7 साल की सजा सुनाई गई थी और उन पर 44 करोड़...और पढ़ें

Karnataka Congress MLA Satish K Sail Arrested: कर्नाटक के कारवार निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सतीश के. सेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बेंगलुरु में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी उस समय हुई जब विधायक ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे थे.
माइनिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई गिरफ्तारी
इससे पहले, ईडी ने 13 और 14 अगस्त को अवैध लौह अयस्क निर्यात के आरोपों के तहत सतीश सेल के आवासों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी अधिकारियों ने अवैध संपत्ति, नकदी और आभूषण जब्त किए थे. अधिकारियों ने भारी मात्रा में नकदी और सोना अपने कब्जे में लिया और कारवार, गोवा, मुंबई और दिल्ली में सतीश सेल की संपत्तियों को निशाना बनाकर तलाशी अभियान चलाया. इसके बाद दस्तावेज, सोना और नकदी को दो अलग-अलग बक्सों में रखा गया.
हाल ही में कांग्रेस के तीन विधायक हुए गिरफ्तार
विधायक सतीश सेल हाल के दिनों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए तीसरे कांग्रेस विधायक हैं. इससे पहले चित्रदुर्ग के विधायक के.सी. वीरेंद्र और धारवाड़ ग्रामीण के विधायक विनय कुलकर्णी को भी गिरफ्तार किया गया था.
मेडिकल जांच के बाद जज से सामने होंगे पेश
सूत्रों के अनुसार, सतीश सेल को अब मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा और इसके बाद उन्हें जज के समक्ष पेश किया जाएगा. गिरफ्तारी से जुड़ी और जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है.
44 करोड़ जुर्माने के साथ 7 साल की सजा
विशेष रूप से, 26 अक्टूबर 2024 को एक विशेष MP-MLA कोर्ट ने बेलेकेरी अवैध लौह अयस्क निर्यात मामले में सतीश सेल को 7 साल की सजा सुनाई थी और उन पर 44 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था.
दरअसल, यह मामला 2010 में दर्ज किया गया था, जिसमें केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बाद में आरोप पत्र दाखिल किया था. वहीं, सतीश सेल को इस मामले में दूसरे आरोपी के रूप में नामित किया गया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 10, 2025, 10:38 IST