कहीं बर्फबारी तो कहीं चढ़ने लगा है पारा, दिल्ली-पंजाब में होगी छिटपुट बारिश!

1 month ago

राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा है तापमान. (File Photo)

राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा है तापमान. (File Photo)

गुरुवार को गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघ ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 29, 2024, 06:09 ISTEditor picture

हाइलाइट्स

नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
राजस्थान में धीरे-धीरे तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है.

नई दिल्लीः देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी का असर दिखने लगा है. दिल्ली-राजस्थान सहित कई प्रदेशों में तापमान बढ़ता जा रहा है. वहीं शुक्रवार के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, केरल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

बीते गुरुवार को गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, असम और मणिपुर में हल्की बारिश हुई. हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, तमिलनाडु और ओडिशा के उत्तरी तट पर छिटपुट हल्की बारिश हुई. राजस्थान राज्य मौसमी गर्मी की चपेट में आ चुका है. थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन तापमान एक बड़े क्षेत्र में 40 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया है, विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में.

दिल्ली और हरियाणा की सीमा से लगे पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में भी पिछले 2-3 दिनों से गर्मी बढ़ रही है. राज्य में प्री-मॉनसून गतिविधि बढ़ने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में इस मौसम का सबसे अधिक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. इस सप्ताह के दौरान कुछ अन्य आंतरिक स्थानों में भी अत्यधिक गर्मी देखी गई है.

 कहीं बर्फबारी तो कहीं चढ़ने लगा है पारा, राजस्थान में बढ़ रहा तापमान, दिल्ली-पंजाब में छिटपुट बारिश!

वहीं पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पहाड़ों पर आगे बढ़ रहा है. एक और पश्चिमी विक्षोभ कल पश्चिमी हिमालय पर पहुंचेगा. दोनों प्रणालियाँ, एक साथ काम करते हुए, अगले चार दिनों में 31 मार्च तक पहाड़ी राज्यों में बारिश, गरज के साथ बारिश और बर्फबारी करेंगी. जम्मू और कश्मीर में भयंकर मौसम गतिविधि देखी जाएगी, उसके बाद हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में न्यूनतम गतिविधि देखी जाएगी.

.

Tags: Delhi Weather Update, IMD alert

FIRST PUBLISHED :

March 29, 2024, 06:09 IST

Read Full Article at Source