PM ने फल विक्रेता मोहिनी से की मुलाकात, काम को खूब सराहना, आप भी करेंगे सलाम

2 weeks ago

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इस बीच कर्नाटक में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की एक खास तस्वीर देखने को मिली है. पीएम मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे के दौरान उस वह फल बेचने वाली महिला से मिले, जो स्वच्छ भारत की दिशा में अनोखा काम कर रही हैं. जी हां, सिरसी दौरे पर गए पीएम मोदी ने अंकोला की फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की और उनकी स्वच्छता जागरूकता को सराहा.

दरअसल, मोहिनी गौड़ा अंकोला की एक फल विक्रेता हैं और वह अंकोला बस स्टैंड पर पत्तों में लपेटे हुए फल बेचती हैं. उनकी एक अनोखी विशेषता है यह कि अगर कुछ लोग फल खाकर पत्ते फेंक देते हैं तो वह उन पत्तों या छिलकों को उठाकर कूड़ेदान में फेंक देती हैं. मोहिनी की पहल स्वच्छ भारत की दिशा में बड़ा और सीखने योग्य कदम है. यही वजह है कि पीएम मोदी प्रभावित हो गए और उनसे खुद मुलाकात की.

इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने मुलाकात के बाद मोहिनी गौड़ा को उनके इस अच्छे काम के लिए खूब सराहा. तस्वीर जो सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी हेलीपैड के पास ही मोहिनी से मिल रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत के विजन में योगदान देने वाले लोगों के ऐसे उदाहरण दूसरों के लिए भी प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य करते हैं.

इससे पहले कर्नाटक के बल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमसीए की छात्रा और कांग्रेस नेता की बेटी नेहा हीरेमथ जैसी करोड़ों बेटियों की रक्षा के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगा, जिनकी मुस्लिम युवक द्वारा चाकू से दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. रैली में पीएम मोदी ने कहा कि वह सत्ता भोगने के लिए नहीं, बल्कि देश में बम धमाकों जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक और मौका चाह रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘2014 से पहले कई बम विस्फोट हुए थे, लेकिन 2014 के बाद वे बंद हो गए. मैं बंदूकों और बमों पर नियंत्रण रखकर देश की, आपके घर की सुरक्षा सुनिश्चित करूंगा.’

जब PM मोदी ने फल विक्रेता मोहिनी से की मुलाकात, काम को खूब सराहना, आप भी करेंगे सलाम

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के तहत हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। दिनदहाड़े सबके सामने एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपियों में कोई डर नहीं है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी शासन कर रही है. एक बेटी की हत्या कर दी गई…और उसका परिवार चिंता में जी रहा है, यह कांग्रेस की नीतियों का परिणाम है.’ परोक्ष रूप से पाकिस्तान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जो पड़ोसी पहले आतंक का निर्यात करते थे, वे अब आलू आयात करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘जब आतंकी गतिविधियां बढ़ रही थीं, हमारे सैनिकों के सिर काट दिए गए थे. अब वे जानते हैं कि मोदी वहां हैं और वह अंदर आकर दंडित करने में संकोच नहीं करेंगे.’

.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

April 29, 2024, 14:33 IST

Read Full Article at Source