अपनी फिटनेस पर PM मोदी ने News18 के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

2 weeks ago

PM Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ‘नेटवर्क18’ को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिए इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने तमाम मुद्दों के अलावा अपनी फिटनेस पर भी बात की.

बता दें कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. वह चुनाव प्रचार के दौरान देश के हर कोने में जा रहे हैं. ऐसे में उनकी फिटनेस का मंत्र हर कोई जानना चाहता है. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपना फिटनेस मंत्र बताया है.

पढ़ें- Exclusive: BJP को ओडिशा में क्यों मिलना चाहिए एक मौका? PM मोदी ने कारण गिनाकर समझाया

राहुल जोशी: ‘मैं आपसे संबंधित कुछ पूछना चाहता हूं. हम आपको देखते हैं, हमें आपका शेड्यूल मिलता है; आप इतनी यात्रा कर रहे हैं, एक राज्य से दूसरे राज्य तक पांच-छह रैलियां कर रहे हैं. इन सबके बीच आप फिट कैसे रहते हैं? वह कौन सी शक्ति है जो आपको आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प देती है?’

पीएम मोदी: सबसे पहले, जैसा कि मैंने कहा, मैं कुछ नहीं कर रहा हूं. ये भगवान ने तय किया है और शायद भगवान ने ही मुझे ये काम करने के लिए ही भेजा है. मेरा जन्म ऐसे परिवार में हुआ, जहां मेरी मां अशिक्षित थीं, उन्होंने स्कूल का मुंह नहीं देखा था. मेरी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है और फिर यह इतना बड़ा देश है. तो, यदि यह ईश्वर की इच्छा नहीं है, तो यह क्या है?

मैं अपने लिए नहीं जीता-PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरे लिए दो भगवान हैं – एक जो हमें दिखाई नहीं देता और दूसरा भगवान है जनता. मैं जनता को भगवान का रूप मानता हूं. मुझे ऊपर वाले पर भरोसा है, जिसने मुझे इस काम के लिए भेजा है और जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है. जहां तक इस सवाल की बात है कि मैं इतना काम कैसे कर पाता हूं, मैं अपने लिए नहीं जीता हूं. मैं हमेशा इस बात का ध्यान रखता हूं कि मेरे पास जितना भी समय हो, मैं हर पल अपने देश के लिए काम करूं.”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “जहां तक मैं भाग-दौड़ कर रहा हूं, यह (चुनाव) एक बड़ा उत्सव है, एक त्योहार की तरह. यह जनता तक पहुंचने, उनसे मिलने और उनसे बात करने का एक अवसर है. हमें इसे ऐसे ही देखना चाहिए और इसका लाभ उठाना चाहिए, जनता से मिलना चाहिए, लोगों के बीच जाना चाहिए. यह लोकतंत्र का उत्सव है जिसमें हमें शामिल होना चाहिए. इसलिए, मैं इसे घर पर होने वाली महत्वपूर्ण पूजा  की तरह ही मानता हूं. जैसे हम घर की पूजा में शामिल होते हैं, उसी तरह हम चुनाव में शामिल होते हैं. यह मेरे लिए प्रार्थना का समय है, क्योंकि मैं 140 करोड़ देवताओं की पूजा कर रहा हूं. मैं इसी भावना के साथ आगे बढ़ता हूं, जो मुझे आगे बढ़ाती है. इसीलिए मैं कभी नहीं थकता क्योंकि मैं भगवान के दर्शन करके घर लौटता हूं.’

.

Tags: Loksabha Elections, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

April 29, 2024, 12:12 IST

Read Full Article at Source