घूमने के बहाने पहुंचा बैंकॉक, रची साजिश, चित्त हुईं इन देशों की सुरक्षा एजेंसी

2 weeks ago

Delhi Airport: करीब दो दशकों से ‘मैं डाल डाल, तू पात-पात’ का खेल खेलने वाले एक शख्‍स को इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पुलिस ने आखिरकार उसकी सही जगह पहुंचा दिया है. दरअसल, डेढ़ दशक पहले शुरू हुए इस खेल का खुलासा 2002 में तब हुआ, जब पंजाब के पठानकोट में रहने वाले शख्‍स नवतेज सिंह को जर्मनी से डिपोर्ट कर दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट भेजा गया था. 

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्‍त उषा रंगनानी के अनुसार, आरोपी नवतेज सिंह को जर्मनी में जारी किए गए इमरजेंसी सर्टिफिकेट की जांच के दौरान इमीग्रेशन ब्‍यूरो के अधिकारियों को कुछ शक हुआ. दरअसल, जांच के दौरान पता चला कि इमीग्रेशन ब्‍यूरो के सिस्‍टम में दर्ज पता और इमरजेंसी सर्टिफिकेट में दर्ज पता अलग-अलग है. बस यही एक गलती आरोपी नवतेज सिंह को भारी पड़ गई. 

जिसके बाद, इमीग्रेशन ब्‍यूरो के अधिकारियों ने नवतेज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान, आरोपी नवतेज ने जो खुलासे किए, उसे सुनकर इमीग्रेशन अधिकारियों के भी कान खड़े हुए हो गए. आरोपी नवतेज के मंसूबे जानने के बाद इमीग्रेशन ब्‍यूरो ने उसे आईजीआई एयरपोर्ट के हवाले कर दिया. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू दी. 

बैंकॉक जाने का यह था असल मंसूबा
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, आरोपी नवतेज ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह टूरिस्‍ट वीजा पर वर्ष 2000 में बैंकॉक के लिए रवाना हुआ था. बैंकॉक पहुंचने के बाद उसने अपने पासपोर्ट खोने की शिकायत दर्ज कराई और गैरकानूनी तरीके से जर्मनी में दाखिल हो गए. करीब दो वर्ष तक वह वहां गैर कानूनी तरीके से रहता रहा. इसी बीच, उस पर जर्मनी की सुरक्षा एजेंसियों की निगाह पड़ गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

जर्मन पुलिस को दी गलत जानकारी
पूछताछ के दौरान, आरोपी नवतेज ने खुलासा किया कि गिरफ्तारी के बाद उसने जर्मन पुलिस को अपने गलत पते की जानकारी दी. दरअसल, उसे पता था कि गैरकानूनी तरीके से रहने के चलते जर्मनी पुलिस उसे हमेशा के लिए ब्‍लैक लिस्‍ट कर देगी. गलत पता देकर वह जर्मन पुलिस की इस कार्रवाई से बच सकता है. जर्मन पुलिस के साथ की गई यह चालकी आरोपी नवतेज को भारी पड़ गई और उसे आईजीआई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. 

पूछताछ में आरोपी नवतेज के खुलासे यहीं खत्‍म नहीं हुए. नवतेज से जुड़ा पूरा मामला जानने के लिए 22 साल से घात लगाए बैठी थी पुलिस, एक गलती ने पलट दी पूरी बाजी, हत्थे चढ़ा 3 देशों की एजेंसियों को छकाने वाला शख्स’ पर क्लिक करें. 

.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

FIRST PUBLISHED :

April 29, 2024, 15:30 IST

Read Full Article at Source