ED, CBI, खुफिया एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है? इस सवाल पर PM क्‍या बोले

2 weeks ago
News18)पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है. (Image:News18)

PM Narendra Modi Exclusive Interview: पीएम नरेंद्र मोदी ने नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में देश में ईडी, सीबीआई और खुफिया एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर खुलकर बात की. पेश है पीएम मोदी के इंटरव्यू का संपादित अंश.

राहुल जोशी : एक और सवाल. आप इसका आंशिक जवाब पहले ही दे चुके हैं. इसलिए, मैं इसे छोटा रखूंगा. विपक्ष और कांग्रेस का कहना है कि सरकार ईडी, सीबीआई और खुफिया एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. आपने कहा है कि ईडी आजाद है. एक अखबार ने विश्लेषण किया कि जब 25 विपक्षी नेता भाजपा में शामिल हुए, तो उनमें से 23 के खिलाफ मामले या तो खत्म कर दिए गए या हटा दिए गए.

पीएम नरेंद्र मोदी. सबसे पहले, एक भी मामला नहीं हटाया गया है. अदालत जो भी फैसला करेगी वही होगा. वे आजाद हैं. दूसरा, ऐसे कितने मामले राजनीतिक लीडरशिप से संबंधित हैं? केवल 3 फीसदी. बड़े-बड़े नौकरशाह भी जेल में हैं. आखिर ये एजेंसियां क्यों बनाई गईं? यदि इन एजेंसियों का गठन किसी उद्देश्य से किया गया था, तो क्या वे उसे पूरा नहीं करेंगी? हमारी अदालतें वैसे भी सर्वोच्च हैं… अदालतें इसकी जांच कर रही होंगी. और भ्रष्टाचार के मामले को हल्के में न लें. इस पर बहस होनी चाहिए. एक समय था जब आरोप भी चीजों को हिला देते थे और आज सजा होने के बाद भी कुछ लोग हाथ हिला रहे हैं और फोटो खिंचवा रहे हैं. क्या वे भ्रष्टाचार का महिमा मंडन कर रहे हैं? इसकी आलोचना होनी चाहिए.

भ्रष्टाचार को नई सामान्य बात नहीं माना जाना चाहिए. नहीं तो देश को बहुत नुकसान होगा. यह बीजेपी बनाम अन्य के बारे में नहीं है. मैं देख रहा हूं कि धीरे-धीरे एक ऐसा माहौल बन रहा है, जहां यह सोचा जा रहा है कि ‘ओह, यह ठीक है. ऐसा होता है.’ लेकिन गरीब लोग मर रहे हैं. हमें देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलानी है. यही देश का संकल्प होना चाहिए. मैं सिस्टम को नीति-संचालित बनाने में विश्वास करता हूं. प्रौद्योगिकी का प्रयोग करें.

‘कर्नाटक के लोग अब पछता रहे हैं’, PM मोदी बोले- बेंगलुरु टैंकर हब में बदला, लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा

पहले, एक प्रधानमंत्री कहते थे कि एक रुपया (लोगों की ओर) जाता है, लेकिन केवल 15 पैसे ही उन तक पहुंचते हैं. आज मैं कहता हूं कि जब एक रुपया बाहर जाता है, तो पूरे 100 पैसे पहुंचते हैं- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर. कैसे? व्यवस्था सुधार कर! हमने GeM पोर्टल लॉन्च किया, जो भ्रष्टाचार को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. दूसरा, हमें समाज को जागृत करना होगा. समाज को यह भी जागरूक करें कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. देश में वो माहौल बन रहा है, लेकिन राजनीतिक लोग डरने वाले नहीं हैं. कोई उन लोगों (भ्रष्ट) का समर्थन सिर्फ इसलिए करेगा, क्योंकि वे हमारा विरोध करना चाहेंगे. यह सही नहीं है.

.

Tags: CBI, Enforcement directorate, Loksabha Election 2024, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News

FIRST PUBLISHED :

April 29, 2024, 13:06 IST

Read Full Article at Source