Last Updated:August 25, 2025, 14:43 IST
School Holiday 2025: गणेश चतुर्थी के खास अवसर पर ज्यादातर राज्यों के स्कूल बंद रहते हैं. कुछ लोग गणेश चतुर्थी की छुट्टी को लेकर कंफ्यूज्ड हैं. जानिए इस साल गणेश चतुर्थी की छुट्टी कब है.

नई दिल्ली (Ganesh Chaturthi School Holiday 2025). भारत त्योहारों का देश है. इन पर्वों का असर न सिर्फ घर-परिवार पर, बल्कि स्कूल-कॉलेजों की पढ़ाई पर भी साफ नजर आता है. अगस्त के आखिरी हफ्ते में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर ज्यादातर राज्यों के स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी पेरेंट्स और स्टूडेंट्स गणेश चतुर्थी की छुट्टी को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति में हैं.
गणेश चतुर्थी की छुट्टी कब है, 26 अगस्त को या 27 अगस्त को? दरअसल, पंचांग और तिथियों की गणना के हिसाब से अलग-अलग जगहों पर त्योहार की तारीखें अलग बताई जा रही हैं, जिस वजह से लोगों के मन में स्कूल हॉलिडे को लेकर संशय है. गणेश चतुर्थी सिर्फ धार्मिक महत्व का पर्व नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज को जोड़ने वाला उत्सव है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और तेलंगाना जैसे राज्यों में यह त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया जाता है.
Ganesh Chaturthi ki Chhutti Kab Hai: गणेश चतुर्थी की छुट्टी 2025
उत्तर भारत और पूर्वी राज्यों में गणेश चतुर्थी की छुट्टी का फैसला लोकल प्रशासन या स्कूल मैनेजमेंट पर निर्भर करता है. इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व यानी भगवान गणेश का जन्मोत्सव 27 अगस्त (बुधवार) को मनाया जाएगा. कई स्कूलों ने अभिभावकों को इसी दिन छुट्टी का मेसेज भेजा है.
Ganesh Chaturthi 2025 Date: किन राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे?
कई राज्यों में स्थित स्कूलों में गणेश चतुर्थी 2025 की छुट्टी घोषित कर दी गई है:
महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना: सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. यहां कई स्कूलों में 10 दिनों की छुट्टी भी दी जाती है.
आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश: स्कूल बंद रहेंगे में भी स्कूल बंद रहेंगे. इसकी ऑफिशियल पुष्टि की जा चुकी है.
अन्य राज्यों (दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि): अवकाश पर निर्णय स्थानीय प्रशासन या स्कूल प्रबंधन पर निर्भर करता है, यहां छुट्टी अनिवार्य नहीं होगी. नोएडा के कई स्कूलों ने छुट्टी का मेसेज भेज दिया है.
Schools Closed: स्कूल की छुट्टी कैसे कंफर्म करें?
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 25, 2025, 14:43 IST