कतर के अमीर को पीएम मोदी ने क‍िया फोन, इजरायल के हमलों पर जताई चिंता

4 hours ago

September 10, 2025 20:19 IST

दोहा अटैक के बाद पीएम मोदी की कतर के अमीर से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमिम बिन हमाद अल थानी से फोन पर बात की है. उन्‍होंने दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता जताई. पीएम मोदी ने कहा कि भारत कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत संवाद और कूटनीति के माध्यम से मुद्दों के समाधान का समर्थन करता है और किसी भी प्रकार की हिंसा और तनाव बढ़ाने से बचने की अपील करता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए दृढ़ता से खड़ा है और आतंकवाद के सभी रूपों और प्रयासों के खिलाफ संघर्ष करता रहेगा. भारत इस संकट में कतर के साथ है.

September 10, 2025 15:49 IST

Cabinet Decisions: भागलपुर–दुमका–रामपुरहाट रेलवे लाइन के डबलिंग प्रोजेक्ट को हरी झंडी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भागलपुर–दुमका–रामपुरहाट रेलवे लाइन के डबलिंग प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है. यह लाइन 177 किलोमीटर लंबी होगी और बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ेगी. इस परियोजना पर कुल ₹3169 करोड़ की लागत आएगी. डबल लाइन बनने से यात्री और मालगाड़ियों की आवाजाही तेज़ और सुविधाजनक हो साथ ही, क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी तेजी आएगी.

September 10, 2025 15:47 IST

Cabinet Decisions: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्र सरकार ने चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा द‍िया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार में 82.4 किमी लंबे 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड मोकामा-मुंगेर सेक्शन के निर्माण को मंजूरी दी है. यह हाई-स्पीड बक्सर-भागलपुर कॉरिडोर का हिस्सा होगा और इसे हाइब्रिड एन्‍युटी मॉडल (HAM) पर बनाया जाएगा. परियोजना पर कुल ₹4,447.38 करोड़ खर्च होंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इससे दक्षिण बिहार में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रा समय लगभग 1 घंटे तक कम हो जाएगा. पटना से फतुहा और बेगूसराय तक पहले से नेटवर्क मौजूद है, वहीं यह नया सेक्शन मुंगेर तक पहुंच को आसान बनाएगा.

September 10, 2025 14:05 IST

दिल्ली News: मौरिस नगर में कैब चालक की शर्मनाक हरकत, गिरफ्तार

दिल्ली के मौरिस नगर इलाके से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. एक 22 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया है कि कैब चालक ने गाड़ी में उसके सामने अश्लील हरकतें कीं. पुलिस ने शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक ओम शंकर को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही, कैब को भी जब्त कर लिया गया है. पीड़िता के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करने की तैयारी चल रही है. (IANS)

September 10, 2025 13:57 IST

नेपाल में हिंसा के बीच भागे कैदी, भारतीय सीमा पर हाई अलर्ट

नेपाल में जारी आरजकता को देखते हुए भारतीय सीमा पर भी चौकसी बढ़ा गई है. काठमांडू में हिंसा और आगजनी के बीच वहां की जेलों से भागे कैदी भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा बन सकते हैं. इसके लिए सशस्त्र सीमा बल ने बड़ा प्लान बनाया है.

भारतीय सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने नेपाली आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) के साथ मिलकर व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की है, जिसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति को नियंत्रित रखना और संभावित अराजक तत्वों के अनधिकृत प्रवेश को रोकना है.

सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक इस संयुक्त योजना में सीमा पर पैनी चेकिंग, सीमासंबंधी पोस्टों की तैनाती बढ़ाना, नाके और पेट्रोलिंग रूटों की पुनर्रचना तथा दो तरह की त्वरित जांच टीमों (quick reaction teams) की नियुक्ति शामिल है. उस सूची की भी मांग की गई है जिसमें नेपाल की जेलों से भागे लोगों के नाम, उनके आपराधिक रिकॉर्ड और अत्यधिक जोखिम वाले कैदियों की जानकारी है.

September 10, 2025 13:11 IST

AAP विधायक लड़की से छेड़छाड़ में दोषी करार, 12 सितंबर को सुनाई जाएगी सजा

पंजाब की तरनतारन जिला अदालत ने आम आदमी पार्टी (AAP) के खडूर साहिब से विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा और अन्य 7 आरोपियों को एक लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले में दोषी करार दिया है. अदालत अब 12 सितंबर को सभी दोषियों को सजा सुनाएगी.

अदालत के फैसले के बाद पुलिस ने विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा को हिरासत में ले लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

यह मामला साल 2013 का है, जब उस्मा गांव की रहने वाली लड़की हरबिंदर कौर ने शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप था कि एक विवाह समारोह के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की गई और जब उसने विरोध किया तो टैक्सी चालकों ने उसके परिवार के साथ मारपीट की.

पीड़िता के परिवार का कहना था कि बीच सड़क पर बेरहमी से उनकी पिटाई की गई थी. इस घटना ने उस समय काफी सुर्खियाँ बटोरी थीं. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचा था और अदालत ने पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए थे.

September 10, 2025 12:49 IST

उद्धव ठाकरे दूसरी बार राज ठाकरे के घर पहुंचे, स्थानीय निकाय चुनाव पर चर्चा

मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर ठाकरे परिवार की नज़दीकियां सुर्खियों में हैं. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे मंगलवार को अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के घर पहुंचे.

इस मुलाकात में उद्धव ठाकरे के साथ संजय राउत और अनिल परब भी मौजूद रहे. दिलचस्प बात यह है कि पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब उद्धव और राज आमने-सामने बैठे हैं. इससे पहले गणपति उत्सव के दौरान भी उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात कर चुके थे.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं की यह बैठक आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों की रणनीति को लेकर हुई है. मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में होने वाले निकाय चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच तालमेल की संभावनाओं पर चर्चा की जा रही है.

September 10, 2025 12:07 IST

पीएम मोदी की कैबिनेट के साथ बड़ी बैठक, बिहार को मिल सकती है ये बड़ी सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हो रही है. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में बिहार के लिए कई बड़े बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स को मंज़ूरी दी जा सकती है.

बताया जा रहा है कि भागलपुर-दुमका रेलवे विस्तार परियोजना को कैबिनेट से हरी झंडी मिलने की संभावना है. इस परियोजना के पूरा होने से झारखंड और बिहार के बीच रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी.

इसके साथ ही मोकामा-मुंगेर हाईवे प्रोजेक्ट को भी मंज़ूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है. यह हाईवे बनने से यातायात सुगम होगा और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

September 10, 2025 11:52 IST

सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में कूदा महिला, ढूंढने में जुटी पुलिस और गोताखोर

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से बुधवार सुबह एक महिला ने यमुना नदी में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. महिला की पहचान 55 वर्षीय मेनका के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, गोताखोरों की टीम और बोट क्लब के सदस्य मौके पर पहुंचे और नदी में महिला के शव की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

जानकारी के मुताबिक, मेनका सुबह अपने बेटे राघव के साथ सिग्नेचर ब्रिज पर घूमने आई थीं. यह परिवार साउथ दिल्ली का रहने वाला है. बेटे ने बताया कि मां पहले भी अक्सर घूमने की बात कहती थीं और वह उन्हें लेकर आता था. कुछ दिन पहले ही वह मुंबई भी घूमकर आई थीं और सिग्नेचर ब्रिज पर भी कई बार आ चुकी थीं.

बताया जा रहा है कि परिवार में कुछ समय से पारिवारिक कलह चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से मेनका मानसिक दबाव में थीं. बुधवार सुबह घूमने के दौरान अचानक उन्होंने पुल से छलांग लगा दी.

घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने नदी में तलाशी अभियान शुरू किया. गोताखोर नाव की मदद से लगातार खोज कर रहे हैं, लेकिन महिला का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है.

September 10, 2025 11:11 IST

बेंगलुरु में ईडी का एक्शन, कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) की बेंगलुरु ज़ोनल ऑफिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी से विधायक सतीश कृष्णा सैल को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने बीती रात उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सैल को माइनिंग से जुड़े करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ईडी की टीम अब इन्हें कोर्ट द्वारा कस्टडी लेकर आगे विस्तार से पूछताछ करेगी.

September 10, 2025 10:39 IST

नौसेना कर्मी की राइफल और गोलियां छोनने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, दो लोग गिरफ्तार

मुंबई के नेवी नगर इलाके से नौसेना के कर्मचारियों से उसकी राइफल और गोलियां लेकर भागने वाले व्यक्ति और उसके साथी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच ने दोनों को तेलंगाना आसिफाबाद जिले से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राकेश दुबला और उमेश दुबला है. दोनों एक ही गांव से हैं.

दरअसल 6 सितंबर की रात को मुंबई के नेवी नगर में नौसेना कर्मी की ड्रेस पहनकर एक व्यक्ति आया और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से कहा कि वह उसे शिफ्ट से रिलीव करने आया है. उसने उसकी राइफल और गोलियां ले ली और और कंपाउंड से बाहर फेंक दिया. वहां कंपाउंड के बाहर खड़े उसके साथी ने राइफल और गोलियां उठा ली और दोनों वहां से तेलंगाना भाग गए. दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया जा रहा है.

September 10, 2025 09:11 IST

INS तमाल आज पहुंच रहा घर, रूस से 2 महीने का सफर कर पहुंचा भारत

भारतीय नौसेना का आखिरी इंपोर्टेड शिप INS तमाल आज घर पहुंच रहा है. बुधवार को कारवार नेवल बेस में INS तमाल लंगर डालेगा. 1 जुलाई 2025 को ही भारतीय नौसेना में इसे शामिल किया गया था. रूस के कलिनिनग्राद से भारत तक के लगभग 2 महीने के सफर में INS तमाल कई मित्र देशों के नेवल बेस से होते हुए भारत आया है.

September 10, 2025 08:49 IST

कोलकाता गैंपरेप केस में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार

कोलकाता गैंगरेप केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान चंदन मलिक के रूप में हुई है, जिसे कल रात बर्दवान रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, चंदन मलिक और उसके दोस्त ने उसे जन्मदिन की पार्टी में बुलाने के बहाने फुसलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

September 10, 2025 08:28 IST

देशभर में SIR पर एक्शन में चुनाव आयोग, आज करेगा बड़ी बैठक

चुनाव आयोग (ECI) मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) के साथ आज एक बड़ी बैठक करने वाला है, जहां देशभर में एक साथ SIR लागू करने पर चर्चा होगी. बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. ऐसे में इस बैठक पर सबकी नजर हैं.

चुनाव आयोग ने बिहार में SIR शुरू किया था, जहां घर-घर सत्यापन के माध्यम से मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है, लेकिन विपक्ष इसे वोटर दमन की साजिश बता रहा है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में SIR के लिए वैध प्रमाण के रूप में Aadhaar को भी शामिल करने का निर्देश दिया है, जो पहले 11 दस्तावेजों की सूची में नहीं था.

Read Full Article at Source