Last Updated:January 05, 2026, 10:02 IST
कंगना रनौत को आज बठिंडा कोर्ट में पेश होना है. (फाइल फोटो)Kangana Ranaut News: बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत के लिए आज का दिन काफी अहम है. किसान आंदोलन के दौरान बुजुर्ग महिला पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में कंगना रनौत को आज बठिंडा की अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होना है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कड़े तेवर दिखाते हुए स्पष्ट कर दिया था कि इस बार उन्हें हर हाल में हाजिर होना पड़ेगा.
पिछली सुनवाई के दौरान कंगना रनौत अदालत में नहीं पहुंची थीं. तब उनके वकील ने दलील दी थी कि संसद का सत्र चल रहा है, इसलिए सांसद महोदया व्यस्त हैं और पेश नहीं हो सकतीं. उस वक्त अदालत ने उनकी अर्जी स्वीकार करते हुए उन्हें छूट दे दी थी, लेकिन साथ ही यह चेतावनी भी दी थी कि अगली सुनवाई (यानी आज) पर उन्हें स्वयं कोर्ट में मौजूद रहना होगा.
कौन हैं शिकायतकर्ता?
शिकायतकर्ता महिंदर कौर के वकील रघुबीर सिंह बैनीवाल ने पुष्टि की है कि अदालत के आदेशानुसार कंगना की पेशी अनिवार्य है. ऐसे में आज सबकी नजरें बठिंडा कोर्ट पर टिकी हैं कि क्या भाजपा सांसद कोर्ट पहुंचती हैं या नहीं.
क्या था वो ट्वीट जिसने खड़ा किया बखेड़ा?
यह पूरा मामला साल 2021 का है, जब दिल्ली की सीमाओं पर ऐतिहासिक किसान आंदोलन चल रहा था. उस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (तब ट्विटर) पर कंगना रनौत ने एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर साझा करते हुए एक विवादित ट्वीट किया था.
किसान आंदोलन दादी पर को लेकर दिया था बयान
कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग किसान महिंदर कौर को शाहीन बाग की ‘दादी’ समझ लिया था. उन्होंने कहा था, ‘ऐसी महिलाएं 100-100 रुपये में धरने में शामिल होने के लिए उपलब्ध हैं.’ इस टिप्पणी ने न केवल महिंदर कौर बल्कि पूरे किसान समुदाय की भावनाओं को आहत किया था. महिंदर कौर ने इसे अपनी छवि धूमिल करने वाला बताते हुए कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था.
बुजुर्ग महिला की लड़ाई
87 साल की महिंदर कौर ने अपने सम्मान की लड़ाई को मजबूती से लड़ा है. उनका कहना था कि वे एक सम्मानित किसान परिवार से हैं और कंगना की टिप्पणी ने उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई है. आज की सुनवाई में गवाहों के बयानों को लेकर भी प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
Bathinda,Punjab
First Published :
January 05, 2026, 10:02 IST

1 day ago
