क‍ितना ही दबाव क्‍यों न आए, हम झेल लेंगे... PM मोदी का ट्रंप टैर‍िफ पर निशाना

6 hours ago

Last Updated:August 25, 2025, 19:20 IST

PM Modi on trump tariff: अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप टैर‍िफ पर इशारों इशारों में बड़ी बात कह दी. पीएम मोदी ने कहा, चाहे क‍ितना ही दबाव क्‍यों न आए, हम झेल लेंगे. भारत अपने लोगों के ह‍ितों...और पढ़ें

क‍ितना ही दबाव क्‍यों न आए, हम झेल लेंगे... PM मोदी का ट्रंप टैर‍िफ पर निशानाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो द‍िन के दौरे पर गुजरात पहुंचे. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका भव्‍य स्‍वागत हुआ. उसके बाद पीएम मोदी रोड शो के ल‍िए निकल गए. रोड शो करते हुए पीएम मोदी अहमदाबाद के निकोल इलाके में स्थित खोडलधाम मैदान पहुंचे. वहां जनसभा को संबोध‍ित क‍िया. यहीं पर पीएम मोदी लगभग 5400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास क‍िया. इस मौके पर पीएम मोदी ने इशारों इशारों में ट्रंप टैर‍िफ पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा क‍ि दुन‍िया में आजकल स्‍वार्थनीत‍ि चल रही है. जानें लेटेस्‍ट अपडेट…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज दुनिया में सभी आर्थिक स्वार्थ वाली राजनीति, सब कोई अपना करने में लगा है उसे हम भलिभांति देख रहे हैं. अहमदाबाद की इस धरती से, मैं अपने लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों, किसानों, पशुपालकों से कहूंगा, मैं गांधी की धरती से बोल रहा हूं, मेरे देश के छोटे उद्यमी हों, किसान हों, पशुपालक हों, मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है. मेरी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों, पशुपालकों का कभी अहित नहीं होने देगी. दबाव कितना ही क्यों न आए, हम झेलने की अपनी ताकत बढ़ाते जाएंगे.

कांग्रेस पर भी निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, चरखाधारी मोहन, हमारे पूज्य बापू ने स्वदेशी के माध्यम से भारत की समृद्धि का मार्ग दिखाया था। यहां हमारा साबरमती आश्रम है, ये आश्रम इस बात का साक्षी है कि जिस पार्टी ने उनके नाम पर दशकों तक सत्ता का आनंद लिया, उसने बापू की आत्मा को कुचल दिया. उन्होंने बापू के स्वदेशी के मंत्र के साथ क्या किया?… जो लोग दिन-रात गांधी के नाम पर अपनी गाड़ी चलाते हैं, आपने उनके मुंह से एक बार भी स्वच्छता या स्वदेशी शब्द नहीं सुना होगा. यह देश समझ नहीं पा रहा है कि उनकी समझ को क्या हो गया है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज भारत सौर, पवन और परमाणु ऊर्जा के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसमें गुजरात की भागीदारी सबसे अधिक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद पर समझौता करने वाला देश नहीं रहा. आज हम आतंकियों और उनके आकाओं को, चाहे वे कहीं भी छिपे हों, बख्शते नहीं हैं. देश की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. पीएम मोदी ने बताया कि पिछले एक दशक में भारत ने न केवल आतंकी नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है, बल्कि वैश्विक मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ माहौल भी तैयार किया है। उन्होंने कहा कि नई परियोजनाएं गुजरात सहित पूरे देश की प्रगति और सुरक्षा को नई ऊर्जा देंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अहमदाबाद में कहा कि गुजरात की धरती दो महान ‘मोहन’ की प्रतीक है- एक हैं सुदर्शन चक्रधारी मोहन भगवान श्रीकृष्ण और दूसरे हैं चरखा धारी मोहन महात्मा गांधी. मोदी ने कहा कि श्रीकृष्ण ने हमें देश और समाज की रक्षा का मार्ग दिखाया. उनका सुदर्शन चक्र न्याय और सुरक्षा की ढाल बना, जो शत्रु को खोजकर दंड देता था. आज भारत के फैसलों में वही भावना झलक रही है, जिसे न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया महसूस कर रही है. महात्मा गांधी ने चरखे के माध्यम से आत्मनिर्भरता और सत्य का संदेश दिया. मोदी ने कहा कि इन दोनों मोहन की सीख से भारत निरंतर मजबूत हो रहा है.

अहमदाबाद की सड़कों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो देखते ही बन रहा. पूरे मार्ग पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है और माहौल जनसैलाब में बदल चुका है. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग झंडे और बैनर लेकर घंटों खड़े हैं. कई जगहों पर रंगोली, फूलों की बारिश और ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया जा रहा है. लोगों में उत्साह इतना है कि सड़क के दोनों ओर जगह-जगह मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे हैं.

#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Ahmedabad.

PM Modi will inaugurate, lay the foundation stone and dedicate to the nation multiple development projects worth Rs 5,400 crores at Khodaldham ground, Ahmedabad, today.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार उन इलाकों से होकर गुजर रहे हैं, जहां से पहले कभी नहीं गुजरे. इसल‍िए वहां के लोग काफी उत्‍साह‍ित हैं. एक लड़की ने कहा, मैं बहुत खुश हूं, क्‍योंक‍ि पीएम मोदी हमारे घर के पास आ रहे हैं. हमारे गुजरात के ल‍िए उन्‍होंने बहुत कुछ क‍िया है. उन्‍हें नजदीक से देखने का मौका‍ मिलेगा.

पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से रोड शो के ल‍िए न‍िकल गए हैं. उनका स्‍वागत करते के ल‍िए लोगों का हुजूम उमड़ा है. सैकड़ों लोग स्वागत के लिए इमारत पर चढ़े नजर आ रहे हैं.लोग पीएम मोदी पर फूलों की बार‍िश करते नजर आए. उन्‍हें कैमरों में कैद करते नजर आए.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Ahmadabad,Gujarat

First Published :

August 25, 2025, 17:55 IST

homenation

क‍ितना ही दबाव क्‍यों न आए, हम झेल लेंगे... PM मोदी का ट्रंप टैर‍िफ पर निशाना

Read Full Article at Source