ऑपरेशन सिंदूर पर पाक के वो 5 झूठ...जिसे शरीफ ने UNGA में उछाला, आप जानिए हकीकत

3 weeks ago

Last Updated:September 27, 2025, 07:28 IST

Shehbaz Sharif UNGA Speech: यूएनजीए में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ऑपरेशन सिंदूर, कश्मीर और ट्रंप पर कई झूठ बोले. मगर उनकी झूठ पकड़ी गई. शहबाज शरीफ ने नमक का कर्द भी अदा किया और ट्रंप को नोबेल के लिए नामित किया.

ऑपरेशन सिंदूर पर पाक के वो 5 झूठ...जिसे शरीफ ने UNGA में उछाला, आप जानिए हकीकतभारत के साथ ‘समग्र’ वार्ता के लिए तैयार है पाकिस्तान : प्रधानमंत्री शरीफ ने यूएनजीए में कहा

Shehbaz Sharif UNGA Speech: पाकिस्तान का नापाक चेहरा बेनकाब हो चुका है. दुनिया अब उसके रग-रग से वाकिफ है. आतंक को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान पर अब कैसे दुनिया भरोसा करे. जब देखो वो झूठ का राग ही अलापता रहता है. जब भी मौका मिलता है, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. भारत के खिलाफ न केवल जहर उगलता है, ब्लकि झूठे दावों का पहाड़ खड़ा कर देता है. यूएनजीए में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र की आम बहस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर इतने झूठ बोले, जिसकी कल्पना भले दुनिया न करे, मगर भारत ने जरूर की थी. जी हां, यूएनजीए के मंच पर शहबाज शरीफ ने भारत की आलोचना की. कश्मीर का राग अलापा और ट्रंप की भक्ति में हद बार कर दी.

दरअसल, पाकिस्तान अब तक ऑपरेशन सिंदूर से खौफजदा है, इसका सबूत खुद शहबाज शरीफ ने दे दिया. जब शहबाज शरीफ को पाकिस्तान की बात करने का मौका मिला तो इस मौके का इस्तेमाल उन्होंने भारत के खिलाफ जहर उगलेन में किया. शहबाज शरीफ ने कहा कि इस साल मई में भारत की ओर से अग्रेशन हुआ था. उन्होंने दावा किया कि भारत ने पहले हमला किया. मगर हकीकत पूरी दुनिया को पता है कि किसने सबसे पहले पहलगाम अटैक करवाया था. भारत ने तो ऑपरेशन सिंदूर से बस पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया. इतना ही नहीं, शहबाज शरीफ ने एक बार फिर यूएनजीए के मंच से डोनाल्ड ट्रंप के खाए नमक का कर्ज अदा किया. शहबाज शरीफ ने सबके सामने ट्रंप को भारत-पाक जंग में सीजफायर का क्रेडिट दिया और थैंक्यू कहा. तो चलिए जानते हैं ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी पीएम ने कितने झूठ बोले.

पहला झूठ: पाकिस्तान ने भारत के 7 फाइटर जेट को मार गिराया

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र की आम बहस को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि मई में चार दिनों तक चले संघर्ष के दौरान सात भारतीय विमान क्षतिग्रस्त हुए थे. जबकि हकीकत यह है कि भारत के एक भी फाइटर जेट को नुकसान नहीं पहुंचा था. अव्वल तो भारत ने ही पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को मार गिराया. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने पिछले महीने कहा था कि भारतीय विमानों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया था.

दूसरा झूठ: भारत-पाक के बीच ट्रंप ने कराया सीजफायर

यूएनजीए में अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की. उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का क्रेडिट दिया. शरीफ ने कहा कि ट्रंप के शांति प्रयासों ने दक्षिण एशिया में एक युद्ध को टालने में मदद की. उन्होंने ट्रंप को शांति दूत बता दिया. जबकि हकीकत यह है कि भारत ने केवल पाकिस्तान की गुहार के बाद ही सीजफायर का ऐलान किया. खुद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने सीजफायर की गुहार लगाई थी. भारत ने पहले भी साफ कर रखा है कि सीजफायर में ट्रंप का कोई रोल नहीं है. भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ शत्रुता समाप्त करने पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी.

तीसरा झूठ: शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान बातचीत और कूटनीति के जरिए विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास करता है.

शहबाज शरीफ का यह बयान अपने आप में हास्यास्पद है. अगर ऐसा होता तो पाकिस्तान लगातार आतंकियों को भेजकर कश्मीर और भारत को अशांत करने की कोशिश नहीं करता. अगर वह शांतिपूर्ण समधाना में यकीन रखता तो बातचीत की टेबल पर आता, न कि पीठ पीछे आतंकी हमले करवाता. पाकिस्तान केवल अपने फायदे के लिए विवाद को जिंदा रखना चाहता है, ताकि इंटरनेशनल मंच पर उसकी आवाज गूंजती रहे.

चौथा झूठ: भारत की ओर से अग्रेशन हुआ, पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की

शहबाज शरीफ ने यूएनजीए में सबसे बड़ा झूठ यही बोला कि भारत की ओर से अग्रेशन हुआ. जी हां, शहबाज शरीफ ने कहा कि पिछले साल हमने चेतावनी थी थी कि पाकिस्तान किसी भी बाहरी अग्रेशन यानी आक्रमण (Aggression) पर निर्णायक जवाबी कार्रवाई करे. इसी साल मई में पूर्वी फ्रंट से अग्रेशन हुआ. दुश्मन अहंकार में आया लेकिन हमने अपमान के साथ भेजा. भारत राजनीतिक फायदा मानवीय ट्रेजेडी से लेना चाहता है. शहबाज शरीफ का यह बयान अपने आप में हास्यास्पद है. भारत ने आक्रमण तब किया, जब पाकिस्तान ने अपने आतंकियों से पहलगाम में अटैक करवाया. अगर पहलगाम अटैक नहीं होता तो भारत ऑपरेशन सिंदूर करता ही नहीं. दूसरी बात यह कि शरीफ का कहना है कि उसने भारत को अपमान के साथ भेजा. जबकि हकीकत यह है कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हो गए. कई फाइटर जेट उसके मारे गए. आतंकियों के ठिकाने नष्ट हो गए.

पांचवां झूठ: शहबाज ने कहा कि जब हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन हुआ तब हमाने जवाब आत्म सुरक्षा के तहत दिया. इतिहास में निर्णयक जवाब दर्ज होगा.

शहबाज शरीफ के इस झूठ में एक बात तो तय है कि इतिहास में निर्णायक जवाब दर्ज होगा. मगर यह निर्णायक जवाब भारत की ओर से दर्ज होगा. भारत ने ही ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. पहलगाम अटैक में 26 टूरिस्ट मारे गए थे. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसमें पाकिस्तान को ऐसा मुंहतोड़ जवाब मिला, जो अब इतिहास में दर्ज हो गया है. लश्कर से लेकर जैश के आतंकी ठिकाने तबाह हो गए. उसके कई एयरबेस बर्बाद हो गए. पाकिस्तान की ऐसी कमर टूटी कि उसे सीजफायर के लिए गुहार लगानी पड़ी. ऊपर से शहबाज झूठ बोलते हैं कि पाकिस्तान की सुरक्षा और अखंडता का उल्लंघन हुआ. अरे झूठ बोलने में भी तो शर्म करिए. पाकिस्तान ने ही आतंकियों को भेजकर भारत की सुरक्षा और अखंडता को तोड़ने की कोशिश की. जिसका जवाब था- ऑपरेशन सिंदूर.

पाक ने कैसे ट्रंप के नमक का कर्ज अदा किया?

यूएनजीए में भाषण से पहले शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर ट्रंप दरबार पहुंचे थे. ओवल ऑफिस में दोनों ने ट्रंप संग मुलाकात की थी. इससे पहले मुनीर ट्रंप का हलाल वाला दावत खा चुके हैं. यही कारण है कि अब पाकिस्तान ट्रंप की भक्ति में जुटा है. शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर नमक का कर्द अदा कर रहे हैं. इसलिए यूएनजीए में भाषण के दौरान शरीफ ने ट्रंप के नाम को नोबेले के लिए नामित किया. उन्होंने कहा, ‘हमारे क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने में राष्ट्रपति ट्रंप के अद्भुत और उत्कृष्ट योगदान के सम्मान में पाकिस्तान ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है. कम से कम हम इतना तो कर ही सकते हैं… मुझे लगता है कि वह सचमुच शांति के प्रतीक हैं.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 27, 2025, 05:52 IST

homenation

ऑपरेशन सिंदूर पर पाक के वो 5 झूठ...जिसे शरीफ ने UNGA में उछाला, आप जानिए हकीकत

Read Full Article at Source