उधर भिड़े शिवसेना-BJP कार्यकर्ता, इधर CM फडणवीस से मिले संजय राउत, क्या है वजह

42 minutes ago

Last Updated:December 03, 2025, 14:48 IST

Maharashtra Politics: सीएम देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब हालिया नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के दौरान बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच खूब खींचतान देखी गई. यह तनाव इस कदर बढ़ गया कि मंगलवार को मतदान वाले दिन दोनों दलों के कार्यकर्ताओं एकदूसरे से भिड़ गए.

उधर भिड़े शिवसेना-BJP कार्यकर्ता, इधर CM फडणवीस से मिले संजय राउत, क्या है वजहसीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत की एक मुलाकात खूब चर्चा में है. अक्सर एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणियां करने वाले दोनों नेताओं की इस मुलाकात ने सभी का ध्यान खींचा. बताया गया है कि दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई.

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब हालिया नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के दौरान बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच खूब खींचतान देखी गई. यह तनाव इस कदर बढ़ गया कि मंगलवार को मतदान वाले दिन दोनों दलों के कार्यकर्ताओं एकदूसरे से भिड़ गए. उनके बीच कई जगहों पर हिंसक झगड़ की खबरें भी आईं.

वैसे महाराष्ट्र की सत्ताधारी महायुती में मतभेद की चर्चा लंबे समय से चल रही है. यह सियासी नाराजगी दिल्ली तक पहुंची थी, जहां डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. ऐसे में संजय राऊत और देवेंद्र फडणवीस का साथ नजर आना राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं का विषय बन गया है.

सीएम फडणवीस और संजय राउत की कहां हुई मुलाकात?

दरअसल, ये दोनों महाराष्ट्र के अन्न एवं नागरी आपूर्ति सचिव राजेश नार्वेकर के बेटे के विवाह समारोह में पहुंचे थे. नार्वेकर संजय राऊत के ससुराल पक्ष से आते हैं, इसलिए राऊत अपने परिवार के साथ समारोह में शामिल हुए थे. वहीं मुख्यमंत्री फडणवीस भी नवविवाहित दंपत्ति को आशीर्वाद देने पहुंचे थे.

क्या हुई दोनों की बात?

इस दौरान मुख्यमंत्री और संजय राऊत के बीच थोड़ी बातचीत हुई, जिसमें फडणवीस ने राऊत की तबीयत के बारे में विस्तार से जानकारी ली. कार्यक्रम में राज्य के मंत्री आशीष शेलार भी मौजूद थे. उन्हें भी इन दोनों नेताओं के साथ बातचीत करते देखा गया. सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात में किसी भी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.

कुछ दिन पहले संजय राऊत ने स्वास्थ्य कारणों से सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद विभिन्न दलों के नेताओं ने उनकी तबीयत को लेकर चिंता जताई थी. खबर है कि सीएम फडणवीस ने भी उनकी सेहत पर पूछताछ की थी और इलाज में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया था, जिसके लिए राऊत ने उनका सार्वजनिक रूप से आभार भी व्यक्त किया था.

About the Author

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

December 03, 2025, 14:48 IST

homemaharashtra

उधर भिड़े शिवसेना-BJP कार्यकर्ता, इधर CM फडणवीस से मिले संजय राउत, क्या है वजह

Read Full Article at Source