Last Updated:December 03, 2025, 12:44 IST
Renuka Chowdhary Dog Controversy: तेलंगाना से राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी सोमवार को संसद भवन में पालतू कुत्ता लेकर पहुंची थी. साथी हीं, उनके ‘काटने वाले अंदर बैठे हैं' बयान पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. कहा जा रहा है कि राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है. वहीं पत्रकारों ने आज जब उनसे इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने भौं-भौं बोलकर जवाब दिया.
संसद परिसर में भौं-भौं करने लगीं रेणुका चौधरीRenuka Chowdhary Dog Controversy: संसद का विंटर सेशन शुरू होते ही एक अनोखा विवाद ने राजनीतिक गलियारों को गरमा दिया है. कांग्रेस की वरिष्ठ सांसद रेणुका चौधरी ने अपने पालतू कुत्ते को गाड़ी में लेकर संसद भवन. परिसर में ले आने का अपराध कर दिया. कहा यह भी जा रहा है कि राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है. वहीं पत्रकारों ने आज जब उनसे इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने भौं-भौं बोलकर जवाब दिया.
इसके साथ हीं, उनकी एक टिप्पणी ने आग में घी डालने का काम कर दिया. उन्होंने कहा कि यह काटने वाला नहीं है, काटने वाले तो और हैं पार्लियामेंट के अंदर है. यह बयान न सिर्फ बीजेपी को भड़का गया, बल्कि पूरे विपक्ष को भी इसकी चपेट में ले आया. वहीं पत्रकारों ने आज जब उनसे इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने भौं-भौं बोलकर जवाब दिया.
‘भौं भौं’ कह कर चली गईं
दरअसल, हुआ यूं कि 1 दिसंबर 2025 को विंटर सेशन के पहले दिन रेणुका चौधरी संसद पहुंचीं, लेकिन उनके साथ था उनका पालतू कुत्ता था. यह कदम बिल्कुल सामान्य नहीं था, इसलिए सत्ता पक्ष तुरंत उन पर टूट पड़ा और कड़ा विरोध शुरू हो गया. कहा यह भी जा रहा है कि राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है. रेणुका चौधरी से जब बुधवार को संसद परिसर में ये सवाल पूछा गया. तब उन्होंने कहा ‘भौं भौं’ और इतना कह कर चली गईं.
इससे पहले, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि कुत्ता लेकर आने की क्या वजह है तब उन्होंने कहा था कि क्या सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं? मैं लेकर आ गई, इसमें दिक्कत क्या है? और यह तो बहुत छोटा सा कुत्ता है. लेकिन असली विवाद तब भड़का जब उन्होंने एक और तीखा बयान दिया कि यह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है. काटने वाले तो संसद के अंदर बैठे हैं. यही लाइन सत्ता पक्ष के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बन गई और मामला तुरंत राजनीतिक टकराव में बदल गया.
बीजेपी ने तीखा हमला बोला
बीजेपी ने इसे ‘तमाशा’ करार देते हुए तीखा हमला बोला. प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि रेणुका ने सभी सांसदों, स्टाफ और सिक्योरिटी को कुत्ता ठहरा दिया. उन्होंने माफी की मांग की और इसे कांग्रेस की ‘ड्रामा-बाजी’ बताया. जगदंबिका पाल जैसे सांसदों ने चेयरमैन से कार्रवाई की मांग की. उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि संसद परिसर में बिना परमिशन के किसी को चाहे इंसान हो या जानवर ले जाना मना है.
संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे ‘संसद की गरिमा का अपमान’ बताया. साथ हीं, कांग्रेस पर ड्रामा से बहस से बचने का आरोप लगाया,और इसे ‘अंबेडकर जी के संविधान का अपमान’ करार दिया. पात्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस परिवार हितों को राष्ट्रीय हितों से ऊपर रखती है.
मुद्दा ठंडा पड़ने का नाम नहीं ले रहा
विवाद यहीं थमा नहीं. मंगलवार को राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में रेणुका का साथ दिया. उन्होंने व्यंग्य भरा लहजा अपनाते हुए कहा कुत्ता आज का मुख्य विषय है. राहुल गांधी ने सवाल किया कि “बेचारे कुत्ते ने क्या बिगाड़ा है? यह बयान बीजेपी को चुभ गया. प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ट्वीट कर राहुल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का मंदिर है, सर्कस नहीं. क्रिश्ना केशव जैसे नेताओं ने इसे ‘सेना विरोधी मानसिकता’ से जोड़ दिया, हालांकि विवाद का केंद्र कुत्ता ही बना रहा.
आज 3 दिसंबर तक यह मुद्दा ठंडा पड़ने का नाम नहीं ले रहा. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. कोई रेणुका को ‘डॉग लवर’ बता रहा है, तो कोई संसद को ‘कुत्ता संसद’ कहकर मजाक उड़ा रहा है. विपक्ष का तर्क है कि यह दया का मामला है, जबकि सत्ता पक्ष इसे प्रोटोकॉल भंग और अपमान मान रहा. इस छोटी सी घटना ने संसद की गरिमा, राजनीतिक भाषा और यहां तक कि पशु कल्याण जैसे मुद्दों को छू लिया. लेकिन फिलहाल तो ‘कुत्ता कांड’ ने विंटर सेशन को ही सर्द कर दिया लगता है.
First Published :
December 03, 2025, 12:44 IST

40 minutes ago
