तत्काल में विंडो टिकट लेने का पुराना तरीका भूल जाइए, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

35 minutes ago

Last Updated:December 03, 2025, 11:04 IST

भारतीय रेलवे ने तत्‍काल टिकट के दौरान दलालों पर लगाम लगाने के लिए विंडो तत्‍काल टिकट पर बड़ा फैसला किया है. बुकिंग के दौरान यात्री के पास ओटीपी आएगा, जिसको विंडो पर बैठे क्‍लर्क को बताना होगा. इसके बाद टिकट बुकिंग होगी. इसका पायलट प्रोजेक्‍ट पूरा हो चुका है.

तत्काल में विंडो टिकट लेने का पुराना तरीका भूल जाइए, रेलवे ने लिया बड़ा फैसलापायलट प्रोजेक्‍ट हुआ पूरा.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने तत्‍काल टिकट के दौरान दलालों पर लगाम लगाने के लिए विंडो तत्‍काल टिकट पर बड़ा फैसला किया है. बुकिंग के दौरान यात्री के पास ओटीपी आएगा, जिसको विंडो पर बैठे क्‍लर्क को बताना होगा. इसके बाद टिकट बुकिंग होगी. इसका पायलट प्रोजेक्‍ट पूरा हो चुका है. रेल मंत्रालय के अनुसार अगले दिन कुछ दिनों में देशभर में चलने वाली सभी ट्रेनों में यह व्‍यवस्‍था लागू होगी.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 03, 2025, 11:04 IST

homebusiness

तत्काल में विंडो टिकट लेने का पुराना तरीका भूल जाइए, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

Read Full Article at Source