Last Updated:December 03, 2025, 09:46 IST
MCD By Election Shalimar Bagh-B Ward Result Live Updates: शालीमार बाग-B वार्ड में एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी ने भारी जीत हासिल की है. रेखा गुप्ता के सीएम बनने के बाद यह सीट खाली हुई है, जहां बीजेपी की अनीता जैन ने 10 हजार से अधिक वोटों के अंतर से आप की बबीता राणा को हरा दिया है.
सीएम रेखा गुप्ता के इस वार्ड में मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अनीता जैन (दाएं) और आम आदमी पार्टी की बबीता राणा के बीच है.राजधानी दिल्ली के 12 वार्डों में हुए एमसीडी उपचुनाव के नतीजे अब सामने आने लगे हैं. यहां दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के वार्ड शालीमार बाग-B में एक बार फिर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. रेखा गुप्ता के सीएम बनने से ही यह वार्ड खाली हुआ था.
शालीमार बाग-बी वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी अनीता जैन ने 10101 वोटों से जाती दर्ज की है. अनीता जैन को यहां 16843 वोट मिले हैं, जबकि उनकी करीबी प्रतिद्वंद्वी और आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी बबीता राणा महज 6742 वोट पर ही सिमट गईं. इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से सरिता कुमारी भी इस सीट पर चुनाव मैदान में थी. हालांकि उनकी जमानत जब्त हो गई है.
बीजेपी प्रत्याशी अनीता ने बीकॉम तक की पढ़ाई की है, जबकि बबीता पेशे से वकील हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी खुद को दसवीं पास बताती हैं. संपत्ति के लिहाज से देखें तो इसमें सबसे अमीर बीजेपी प्रत्याशी ही हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 58,90,173 रुपये की चल संपत्ति के अलावा 95,000 कैश दिखाया है. वहीं आप प्रत्याशी के पास एक लाख 24 हजार 530 कैश के साथ कुल चल 38,29,349 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि अचल संपत्ति की उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है. उनके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी ने 75,000 कैश और 10 तोला सोने के गहनों के साथ कुल 11,90,700 रुपये दिखाई है.
विश्लेषकों का कहना है कि शालीमार बाग-बी जैसे शहरी वार्ड में, जहां नागरिकों की रोजमर्रा की समस्याएं सफाई, जल-निगम स्थिरता, ट्रैफिक, कचरा और बुनियादी सुविधाएं अधिक मायने रखती हैं. वहां उम्मीदवारों की व्यक्तिगत पृष्ठभूमि और उनकी वादाबंदी दोनों महत्वपूर्ण हैं.
About the Author
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 03, 2025, 06:52 IST

28 minutes ago
