Sangam Vihar MCD result live: संगम विहार में बीजेपी या आप, कौन होगा सरताज?

32 minutes ago

Last Updated:December 03, 2025, 09:21 IST

आज एमसीडी उपचुनावों के पर‍िणाम आ रहे हैं. द‍िल्‍ली के 12 वॉर्डों में 52 उम्‍मीदवारों की क‍िस्‍मत का फैसला आज होना है. संगम व‍िहार वॉर्ड में भाजपा और आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवारों के बीच में कड़ी टक्‍कर है. थोड़ी देर में मतगणना शुरू होने वाली है.

 संगम विहार में बीजेपी या आप, कौन होगा सरताज?एमसीडी उपचुनाव परिणाम आज आ रहे हैं, संगम व‍िहार सीट पर कौन जीतेगा आज, नतीजा कुछ देर में..

Sangam Vihar MCD election result live: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव का परिणाम आज आ रहा है. 2025 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद एक बार फिर भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की परीक्षा का नतीजा आज देखने को मिलेगा. दिल्ली की संगम विहार सीट जनरल कोटे में है और इस पर चुनाव परिणाम कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना के नतीजों में किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा ये देखने वाली बात होगी.

संगम व‍िहार वॉर्ड जैसे जैसे मतगणना के रुझान और नतीजे आएंगे, वे सबसे पहले आप तक पहुंचाए जाएंगे. इसल‍िए पढ़ते रह‍िए News18hindi.. 

संगम व‍िहार से कौन हैं चुनाव मैदान में

संगम विहार वॉर्ड से कांग्रेस ने सुरेश चौधरी को उतारा है, जबक‍ि आम आदमी पार्टी से अनुज शर्मा चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं.  भाजपा ने इस सीट पर शुभ्रजीत गौतम को ट‍िकट दी है. इस सीट पर भाजपा और आप के बीच कड़ा मुकाबला देखने को म‍िल सकता है.

बहुमत की तलाश में बीजेपी 

MCD उपचुनाव परिणाम लाइव: बता दें क‍ि दिसंबर 2022 में नगर निगम चुनाव 250 सीटों पर हुए थे. पार्टी की स्थिति में कई बदलावों के बाद मौजूदा एमसीडी सदन में भाजपा के 115 पार्षद हैं. भाजपा उपचुनावों में 12-0 से जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, ताकि 250 सदस्‍यीय नगर निगम सदन में 125 के पूर्ण बहुमत के आंकड़े तक पहुंच सके. जबक‍ि आम आदमी पार्टी अपने पार्षदों की संख्‍या बढ़ाने की जुगत में जुटी है.

About the Author

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

December 03, 2025, 07:25 IST

homedelhi

Sangam Vihar MCD result live: संगम विहार में बीजेपी या आप, कौन होगा सरताज?

Read Full Article at Source