दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे:क्‍या UP बॉर्डर तक जाने वालों को चुकाना होगा टोल

28 minutes ago

Last Updated:December 03, 2025, 12:18 IST

Delhi-Dehradun Expressway Toll Charged- दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे से सफर करने वाले लोगों के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा है कि अक्षरधाम से यूपी बॉर्डर तक क्‍या टोल चुकाना होगा, अगर वाहन चालकों को देना पड़ा तो कितना होगा?

क्‍या UP बॉर्डर तक जाने वालों को चुकाना होगा टोलएक्‍सप्रेसवे शुरू होने से वाहन चालकों को राहत, कम समय में पूरा हो रहा है सफर.

नई दिल्‍ली. दिल्ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे ईस्‍टर्न पेरीफेरल तक शुरू हो चुका है. इससे यूपी बॉर्डर और बागपत की ओर आने जाने वाले वाहन चालकों को सुविधा हो रही है. अब बॉर्डर से अक्षरधाम तक वाहन चालक 20 से 25 मिनट में पहुंचा जा सकता है. इसके साथ ही, लोगों के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा है कि अक्षरधाम से यूपी बॉर्डर तक जाने वाले वाहन चालकों को क्‍या टोल चुकाना होगा, अगर वाहन चालकों को देना पड़ा तो कितना देना होगा?

इस संबंध में नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने साफ कर दिया है कि इस एक्‍सप्रेसवे को दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे की तरह ही ऑपरेट किया जाएगा. यानी जिस तरह निजामुद्दीन से मेरठ एक्‍स्‍प्रेसवे से लालकुआं तक किसी तरह का टोल नहीं देना होता है, लेकिन अगर कोई वाहन चालक इससे आगे जाता है, तो उसको निजामुद्दीन से जहां तक जाएगा, वहां तक टोल चुकाना होगा.

किस तरह लिया जाएगा टोल

एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार देहरादून एक्‍सप्रेसवे से दिल्‍ली बॉर्डर, मंडोला तक सफर करने वाले वाहन चालकों को किसी तरह का टोल नहीं चुकाना होगा, लेकिन इससे आगे जाने वाले को टोल चुकाना होगा. हालांकि एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि जब तक पूरा एक्‍सप्रेसवे बनकर तैयार नहीं हो जाता है. तब तक टोल चार्ज को लेकर बात करना ठीक नहीं है.

बागपत तक क्‍यों टोल होगा ज्‍यादा

दिल्‍ली से बागपत ईपीए तक टोल की दरें ज्‍यादा रहने की संभावना है, क्‍योंकि यहां पर एक्‍सप्रेसवे का 90 फीसदी हिस्‍सा एलेवेटेड है. जिसकी लागत अधिक आयी है. टोल का फार्मूला इसी तरह लागू होता है, लागत के आधार पर टोल वसूला जाता है.

दिल्‍ली-देहरादून कॉरिडोर पर एक नजर

दिल्‍ली देहरादून ग्रीन फील्‍ड कॉरिडोर 12 हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है. 6-लेन कॉरिडोर दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून जाएगा. इसका निर्माण चार हिस्‍सों में किया गया है. बागपत से सहारनपुर तक का निर्माण काम दो हिस्‍सों में और अक्षरधाम से ईपीई जंक्‍शन (खेकड़ा) तक का काम दो हिस्‍सों में हुआ है. दिल्‍ली से ईपीई जंक्‍शन तक एक्‍सप्रेसवे शुरू हो चुका है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 03, 2025, 12:18 IST

homebusiness

दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे:क्‍या UP बॉर्डर तक जाने वालों को चुकाना होगा टोल

Read Full Article at Source