संचार साथी ऐप का मुद्दा भी आज संसद में छाया दिखा. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ‘संचार साथी’ ऐप को लेकर केंद्र के निर्देश पर कहा कि इस ऐप के जरिये पूरे देश को एक जासूसी तंत्र में बदला जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने चिंता जताई कि अगर किसी विदेशी हैकर, विदेशी एजेंसी ने संचार साथी ऐप को हैक कर लिया तो सबका डेटा लीक हो जाएगा.
उधर संसद के इस शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी भी लगातार चर्चा में है. खबर है कि कुत्तों को लेकर उनके हालिया बयान पर रेणुका चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इसे संसद की गरिमा और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है. वहीं पत्रकारों ने आज जब उनसे इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने भौं-भौं बोलकर जवाब दिया.
वहीं दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के विरोध में गैस मास्क पहनकर विपक्षी सांसद संसद भवन में दाखिल हुए. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘वायु प्रदूषण जानलेवा हो चुका है. वायु प्रदूषण पर मैंने कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है. सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाकर वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए एक परियोजना देश के सामने रखी जाए. हरियाणा और दिल्ली में लोग सांस नहीं ले पा रहे.’
December 3, 202514:54 IST
Parliament Winter Session Live Updates: 'जाति जनगणना बहुजनों के साथ खुला विश्वासघात' राहुल गांधी का सरकार पर प्रहार
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जाति जनगणना के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘संसद में मैंने सरकार से जाति जनगणना पर सवाल पूछा – उनका जवाब चौंकाने वाला है. न ठोस रूपरेखा, न समयबद्ध योजना, न संसद में चर्चा, और न ही जनता से संवाद. दूसरे राज्यों की सफल जाति जनगणनाओं की रणनीति से सीखने की कोई इच्छा भी नहीं. मोदी सरकार की यह जाति जनगणना देश के बहुजनों के साथ खुला विश्वासघात है.’
December 3, 202514:15 IST
Parliament Winter Session Live Updates: लोकसभा में पेश किया गया केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक
लोकसभा में ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पर पेश किया गया. यह विधेयक मौजूदा जीएसटी क्षतिपूर्ति सेस की जगह लेगा, जो फिलहाल सिगरेट, चबाने वाला तंबाकू, सिगार, हुक्का, जरदा और सुगंधित तंबाकू समेत सभी तंबाकू उत्पादों पर लगाया जाता है.
विधेयक का मकसद जीएसटी क्षतिपूर्ति सेस की समाप्ति के बाद सरकार को केंद्रीय उत्पाद शुल्क दर बढ़ाने का अधिकार देना है, ताकि तंबाकू और संबंधित उत्पादों पर कर भार सुनिश्चित किया जा सके.
December 3, 202513:22 IST
Parliament Winter Session Live Updates: 'विदेशी एजेंसी ने संचार साथी ऐप को हैक कर लिया तो...' रणदीप सुरजेवाला का सरकार से सवाल
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ‘संचार साथी’ ऐप को लेकर केंद्र के निर्देश पर कहा, ‘संचार साथी के जरिये पूरे देश को एक जासूसी तंत्र में बदला जा रहा है. सरकार ने हर सेलफोन निर्माता और आयातक को कहा कि हर स्मार्टफोन और सेलफोन में संचार साथी ऐप को अनिवार्य तौर से अपलोड करना पड़ेगा. सरकार ने ये भी हिदायत दी है जो मौजूदा स्मार्टफोन है, उसमें सॉफ़्टवेयर अपग्रेड के जरिये संचार साथी ऐप को अपलोड किया जाए और संचार साथी ऐप को न अमेंड किया जा सकता है और न डिलीट किया जा सकता है. तो इसका हर स्मार्टफोन और सेलफोन यूजर्स पर क्या प्रभाव है, अब सरकार हर स्मार्टफोन और सेलफोन यूजर्स के लोकेशन को ट्रैक कर सकती है, सरकार अब आपकी सारी बातचीत सुन सकती है, आपने क्या खरीदा ये पता होगा, फोटो का एक्सेस भी सरकार को होगा… अगर किसी विदेशी हैकर, विदेशी एजेंसी ने संचार साथी ऐप को हैक कर लिया तो सबका डेटा लीक हो जाएगा… ये किस कानून के तहत किया जा रहा है… मैंने इस पर सरकार से जवाबदेही की मांग की है.’
December 3, 202512:53 IST
Parliament Winter Session Live Updates: 'यह सब ध्यान भटकाने के लिए...' नेहरू को लेकर राजनाथ सिंह के बयान पर बोली प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘प्रदूषण पर मैं रोज बोलती हूं कि ये राजनीतिक मामला नहीं है सबको इस पर एकसाथ होकर कुछ करना चाहिए. इससे सभी प्रभावित हो रहे हैं इस पर चर्चा होनी चाहिए और चर्चा के अलावा ठोस कार्रवाई करनी चाहिए…’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा, ‘यह सब ध्यान भटकाने के लिए है. कई ज़रूरी मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए. वे ऐसे मुद्दे रोज उठा लेते हैं जिससे सिर्फ़ ध्यान भटके और हम जनता से जुड़े मुद्दों को न उठा पाए.’
December 3, 202512:00 IST
Parliament Winter Session Live Updates: महुआ मोइत्रा बोलीं- 4 साल से बंगाल का मनरेगा का बकाया फंड नहीं मिला, रुका हुआ है काम
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘4 साल से बंगाल का मनरेगा का बकाया फंड हमें नहीं मिला है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी 2 बार कहा है कि हमारा फंड जारी किया जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना के फंड भी केंद्र की तरफ से जारी नहीं कर रहे. जल जीवन परियोजना का आधा काम शेष है. रास्ते में खुदाई हो गई है और काम रुका हुआ है.’
December 3, 202511:45 IST
हरियाणा और दिल्ली में लोग सांस नहीं ले पा रहे... वायु प्रदूषण पर बोले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘वायु प्रदूषण जानलेवा हो चुका है. वायु प्रदूषण पर मैंने कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है. सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाकर वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए एक परियोजना देश के सामने रखी जाए. हरियाणा और दिल्ली में लोग सांस नहीं ले पा रहे.’
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “वायु प्रदूषण जानलेवा हो चुका है। वायु प्रदूषण पर मैंने कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है। सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाकर वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए एक परियोजना देश के सामने रखी जाए। हरियाणा और दिल्ली में लोग सांस नहीं… pic.twitter.com/uRPIcgSY9W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2025
December 3, 202511:33 IST
गैस मास्क पहनकर संसद भवन क्यों पहुंचे विपक्षी सांसद?
वायु प्रदूषण के विरोध में गैस मास्क पहनकर विपक्षी सांसद संसद भवन में दाखिल हुए.
December 3, 202511:29 IST
Parliament Winter Session Live Updates: रेणुका चौधरी ने क्या कहा था, जिस पर मचा है बवाल
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेनूका चौधरी अपने कार में एक पालतू कुत्ते को लेकर संसद परिसर पहुंचीं, जिसे लेकर बीजेपी सांसदों ने कड़ा एतराज जताया. यह घटना उस समय हुई, जब विपक्ष पहले ही स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) ऑफ इलेक्ट्रॉल रोल्स को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा था.
बीजेपी सदस्यों के सवाल उठाने पर रेनूका चौधरी ने बिना झिझक कहा, ‘सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं. अगर एक छोटा, हानिरहित जानवर अंदर आ जाए तो क्या दिक्कत है? यह आक्रामक नहीं है.’
कांग्रेस सांसद ने जोर देकर कहा कि उनका कुत्ता पूरी तरह शांत था और सिर्फ उनकी गाड़ी में साथ आया था. उन्होंने आगे तंज भी कसा, ‘जिन्हें काटना है, वे तो सरकार चला रहे हैं.’ उनका यह बयान कई सत्ताधारी सांसदों को नगवार गुजरा और अब खबर है कि उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस लाया जा सकता है.
December 3, 202511:12 IST
Parliament Winter Session Live Updates: संसद परिसर में क्यों भौं-भौं करने लगीं कांग्रेस की रेणुका चौधरी
कुत्तों और उनके भौंकने को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की चर्चा है. वहीं पत्रकारों ने आज जब उनसे इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने भौं भौं बोलकर के जवाब दिया.
December 3, 202511:06 IST
Parliament Winter Session Live Updates: संसद परिसर में टीएमसी सांसदों का केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी टीएमसी के सांसदों ने राज्य का पैसा न दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. टीएमसी का आरोप है कि बंगाल का 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र पर बकाया हैं.
December 3, 202510:46 IST
Parliament Winter Session Live Updates: वंदे मातरम से किसी को कोई दिक्कत नहीं... बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने ‘वंदे मातरम’ गीत पर कहा, ‘वंदे मातरम और चुनाव सुधार पर चर्चा है विपक्ष को पूरी तरह सहयोग करना चाहिए. वंदे मातरम तो प्यार से बोलते हैं इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है पूरा देश वंदे मातरम बोल रहा है आज हमें उम्मीद है कि सांसद भी प्यार से वंदे मातरम बोलेंगे.’
December 3, 202510:39 IST
Parliament Winter Session Live Updates: प्रियंका गांधी बोलीं- हमें प्रदूषण जैसी दूसरी चीज़ों पर भी चर्चा करनी चाहिए
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘हमें प्रदूषण जैसी दूसरी चीज़ों पर भी चर्चा करनी चाहिए. हमें कई दूसरे ज़रूरी मुद्दों पर भी चर्चा करनी चाहिए.’
December 3, 202510:18 IST
Parliament Winter Session Live Updates: कांग्रेस के सम्मेलन और अधिवेशन वंदे मातरम से शुरू होते हैं... प्रमोद तिवारी
वंदे मातरम को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘देश की आजादी की लड़ाई में जब कांग्रेस अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रही थी तब भाजपा अंग्रेज़ों का साथ दे रहा था. हम यहां वंदे मातरम अंग्रेज़ों के खिलाफ गा रहे थे और भाजपा अंग्रेज़ों के समर्थन में खड़ी हुई थी… आज उनको वंदे मातरम याद आ गई है. वंदे मातरम तो हमारे रग-रग में बसा है. कांग्रेस के सम्मेलन और अधिवेशन वंदे मातरम से शुरू होते रहे हैं… वंदे मातरम पर चर्चा के लिए हम हमेशा तैयार हैं…’
उन्होंने आगे कहा, ” जहां तक चुनाव सुधार की बात है लोकसभा में तारीख तय हो गई है जब ये सरकार कार्य मंत्रणा समिति में इसे लेकर आएंगे तो हम बाकि बाते करे लेंगे, हमें क्या बोलना है क्या नहीं किरेन रिजिजू जी आप इसकी चिंता न करें… देश आज जान चुका है कि भाजपा चुनाव आयोग के साथ वोट चोरी करती है कि नहीं…”
December 3, 202510:14 IST
Parliament Winter Session Live Updates: हम सिर्फ चर्चा की ही मांग कर रहे... SIR पर बोले RJD के मनोज झा
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, ‘पिछले सत्र में क्या हुआ था पूरा सत्र बर्बाद कर दिया हम सिर्फ चर्चा की ही मांग कर रहे थे खैर जब जागे तभी सवेरा. लेकिन हम मंत्रीगण और पीएम को कहेंगे कि हम सबसे पहले चुनाव आयोग के पास गए थे, उसके बाद सर्वोच्च न्यायालय गए थे, सर्वोच्च न्यायालय ने हस्तक्षेप करके कुछ रियातें जो दिलवाई उससे समावेश में मदद मिली. SIR में समावेशन तंत्र होना चाहिए, बहिष्करण तंत्र नहीं होना चाहिए…ये महत्वपूर्ण तंत्र हैं.’

42 minutes ago
