Last Updated:July 22, 2025, 10:08 IST
Alwar News : अलवर पुलिस ने एक ऐसी शातिर कातिल हसीना को पकड़ा है जो अब तक 15 रईसजादों को हनीट्रैप कर उनसे लाखों रुपये वसूल चुकी है. यह महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली है और बीते 22 साल से यह गंदा काम रही है. जाने...और पढ़ें

हाइलाइट्स
अलवर पुलिस ने शातिर महिला को गिरफ्तार किया.महिला ने 15 रईसजादों को हनीट्रैप किया.महिला 22 साल से ठगी का काम कर रही है.नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने हनीट्रैप कर लाखों रुपये ठगने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. यह महिला लग्जरी गाड़ियों में सवार रईसजादों से लिफ्ट मांग कर उनको हनीट्रैप करती है. यह अपने इशारों के अंदाज और खनकती आवाज के बल पर शिकार फंसाती है. बाद में उनके खिलाफ रेप केस दर्ज करवाने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठती है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कातिल हसीना अलवर में अब तक करीब 15 लोगों को हनीट्रैप कर चुकी है. इस महिला के खिलाफ अलवर और जयपुर के कई थानों में केस दर्ज है. मध्य प्रदेश की रहने वाली यह महिला साल 2003 से हनीट्रैप का गंदा काम कर रही है. फिलहाल पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है.
शिवाजी पार्क थानाप्रभारी विनोद सामरिया ने बताया कि इस संबंध में एक परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि 23 जून 2025 को रात 10 बजे वह अपनी दुकान से कार में शालीमार स्थित घर जा रहा था. उसी दौरान मंगलम सिटी के सामने 200 फीट रोड पर उसकी कार के आगे एक महिला आई. उसने खुद को डॉक्टर बताकर लिफ्ट मांगी. परिवादी ने उसे लिफ्ट देकर अंसल टाउन अलवर छोड़ दिया. लिफ्ट के दौरान महिला ने बात करने के लिए अपना नंबर एक्सचेंज कर लिया.
20 हजार रुपये लेते हुए पकड़ी गई है
उसके बाद महिला ने रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की. करीब 20 दिन पहले महिला ने परिवादी से 45000 रुपये मांगे. बदनामी के डर से परिवादी ने महिला को पहले 25000 रुपये दे दिए. बाद में इसकी शिकायत पुलिस को की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने परिवादी से 500-500 रुपये के 40 नोटों (कुल 20000 रुपये) की पहचान कर तीन दिन पहले 20 जुलाई को महिला को बीएसआर कॉलेज के पास बुलाया. उस समय वहां सादा कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.
अलवर के कई इलाकों में इस तरह की वारदातें कर चुकी हैं
महिला ने वहां आकर परिवादी से वो ही नोट ले लिए. उसी दौरान वहां तैनात पुलिस ने महिला को पकड़ लिया. पुलिस ने महिला से पहले से पहचान किए हुए नोट बरामद कर लिए. बाद में महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की गई. पूछताछ में महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जांच पड़ताल में सामने आया कि यह महिला पहले भी अलवर के अरावली विहार, वैशाली नगर और सदर थाना इलाकों में इस तरह की हरकतें कर चुकी है.
महिला के खिलाफ 2003 से मुकदमे दर्ज हैं
इस महिला के खिलाफ जयपुर के बनीपार्क, झोटवाड़ा, मानसरोवर, मालवीय नगर, अशोक नगर, जवाहर नगर, सांगानेर, आजाद नगर, जोबनेर और वैशाली नगर में भी 14 मुकदमे दर्ज हैं. महिला के खिलाफ 2003 से मुकदमे दर्ज हैं. थानाप्रभारी विनोद सामरिया ने बताया कि यह महिला मध्य प्रदेश के उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित एकता नगर कॉलोनी की रहने वाली है. यह अलग-अलग नाम से लोगों को ठगती है. यह खुद को कभी तृषा खान और कभी तृषा राठौड़ उर्फ डॉक्टर तृषा राठौर बताती है.
सभी को सरिस्का घूमने आने की बात कहती है
यह महिला कार में लिफ्ट लेने के बाद बताती है कि वह सरिस्का घूमने आई है. वह अपनी बातों से कार सवार को प्रभावित करती है. पिछले 22 साल से यह महिला इसी काम में लगी हुई है. अलवर में भी 15 लोगों को ठग चुकी है. कार में सवार होने के बाद यह महिला कार सवार से नंबर लेती है और फिर बातें करना शुरू करती है. उसके बाद धमकी देकर कहती है कि उसने सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और अब रेप का केस दर्ज कराएगी. इससे परिवादी घबराकर उसे रुपये दे देता है.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan