Israeli strikes on Gaza: गाजा सिटी के दक्षिण में अल-सबरा (Al-Sabra) इलाके में एक आम नागरिक के घर पर हुए इजराइली हमले में 4 लोगों की मौत हो गई. पीड़ितों में 3 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं. इसके अलावा खान यूनिस (Khan Younis) में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में 5 अन्य लोग मारे गए. पीड़ितों में 2 पुरुष, एक महिला और 2 बच्चे शामिल हैं. हमास द्वारा संचालित सिविल डिफेंस एजेंसी के मुताबिक, इस स्ट्राइक से आज गाजा में मरने वालों की कुल तादाद 9 हो गई है.
कितने लोग हुए घायल?
इस एजेंसी ने आगे बताया कि उसकी टीमें और दूसरी इमरजेंसी रिस्पॉन्ट टीम, बमबारी और संसाधनों की भारी कमी के कारण पैदा हुए मुश्किल हालात के बावजूद, अपना काम जारी रखे हुए हैं. इसके अलावा सेंट्रल गाजा में अल-जवैदा (Al-Zawaida) के पश्चिम में विस्थापित परिवारों को पनाह देने वाले एक टेंट पर इजरायली सेना की तरफ हमला किए जाने से 2 लोग घायल हो गए.
अस्पताल के पास गिरी एक मिसाइल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल-शिफा अस्पताल के पीछे एक मिसाइल गिरी है और गाजा के आसमान में भारी हलचल देखी गई है, ऊपर ड्रोन मंडराते देखे गए.चश्मदीदों ने हमले को बहुत बड़ा बताया है, मीलों दूर से भी एयर स्ट्राइक की आवाजें सुनी जा रही थी. इस हमले से अस्पताल के अंदर मरीजो और मेडिकल स्टाफ में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया.
अमेरिका ने क्या कहा?
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) ने कहा कि गाजा शहर में इजराइली हमलों के बावजूद, दोनों पक्षों की तरफ से सीजफायर उल्लंघन के आरोपों के बावजूद, युद्धविराम जारी है. वेंस ने मीडिया से कहा, "सीजफायर जारी है. इसका मतलब ये नहीं है कि यहां-वहां छोटी-मोटी झड़पें नहीं होंगी. हम जानते हैं कि गाजा में हमास या किसी और ने एक [इजरायली सेना] सैनिक पर हमला किया है. हमें उम्मीद है कि इजरायली जवाब देंगे, लेकिन मुझे लगता है कि इसके बावजूद राष्ट्रपति की तरफ से शुरू की गई शांति बनी रहेगी."
अमेरिका को दी थी जानकारी
एसोसिएटेड प्रेस न्यूज एजेंसी ने दो अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि इजरायल ने गाजा में अपने ताजा एयर स्ट्राइक से पहले अमेरिका को सूचित किया था. इजरायल के रक्षा मंत्री, काट्ज ने मंगलवार को दावा किया कि हमास ने उनके सैनिकों को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि ग्रुप को सैनिकों पर कथित हमलों और "बंधकों के शव लौटाने के समझौते का उल्लंघन" करने के लिए "भारी कीमत चुकानी" पड़ेगी. इससे पहले, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हमास ने पहले से बरामद एक बंदी के अवशेष लौटाकर गाजा में युद्धविराम समझौते का "साफ उल्लंघन" किया है.
(इनपुट-एजेंसी)

4 hours ago
