
Morning News: प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग को ही फंसा दिया, दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का कैसा दिखा असर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है, क्योंकि उनका नाम बिहार और पश्चिम बंगाल, दोनों की मतदाता सूची में पाया गया है. आयोग ने इसे मतदाता पंजीकरण नियमों के उल्लंघन के रूप में देखा है. हालांकि, नोटिस के बाद प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'अगर मैंने कोई अपराध किया है तो मुझे गिरफ्तार करो. मैं किसी से नहीं डरता.' इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि बिहार में SIR के बाद भी उनका नाम बचा कैसे रह गया. दूसरी ओर दिल्ली में वायु प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए आर्टिफिशियल बारिश (क्लाउड सीडिंग) का सफल परीक्षण किया गया. गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार देखने को मिला. दिल्ली सरकार और IIT कानपुर की संयुक्त परियोजना के तहत यह क्लाउड सीडिंग की गई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

3 hours ago
