इंडिया अलायंस के VP कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी ने जारी किया VIDEO, की खास अपील

4 hours ago

Last Updated:September 07, 2025, 19:41 IST

Vice Presidential Election: इंडिया अलायंस के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सांसदों से राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की. उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में लोकतंत्र और संविधान की रक्...और पढ़ें

इंडिया अलायंस के VP कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी ने जारी किया VIDEO, की खास अपीलविपक्षी दल के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव से पहले इंडिया अलायंस की ओर से विपक्षी दल के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी का एक विशेष वीडियो संदेश जारी किया गया है. इस वीडियो में सुदर्शन रेड्डी ने सभी सांसदों से देश के हित को ध्यान में रखते हुए मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसी व्यक्तिगत या राजनीतिक हित के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती के लिए किया जाना चाहिए.

वीडियो संदेश की शुरुआत में सुदर्शन रेड्डी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, “माननीय सदस्यगण, मैं आपसे कुछ शब्द कहना चाहता हूँ. उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव 2-3 दिन में होने वाले हैं. मेरी आप सभी से दरखास्त है कि देश के हित में सोच-समझकर मतदान करें.” उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका विश्वास है कि सांसद जो भी निर्णय लेंगे, वह केवल अपने या मेरे हित में नहीं, बल्कि देश के हित में होगा.

सुदर्शन रेड्डी ने अपने संदेश में यह भी कहा कि “जो भी आपका निर्णय होगा, मैं उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हूं.” उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि वे अपने मत का प्रयोग देश की भलाई और लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें. उनका यह संदेश इस बात पर जोर देता है कि उप-राष्ट्रपति का चुनाव केवल एक पद के लिए नहीं, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक परंपरा और संविधान की रक्षा के लिए है.

वीडियो में उन्होंने कहा, “यह देश हम सबका है. देश को संभालकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. यह केवल उप-राष्ट्रपति पद के लिए वोट नहीं है, ये भारत की आत्मा के लिए वोट है.” उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे इस निर्णय में व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें. सुदर्शन रेड्डी ने यह भी जोड़ा कि लोकतंत्र की मजबूती और आने वाली पीढ़ियों के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है.

संदेश के अंत में उन्होंने कहा, “आइए, हम सब मिलकर अपने गणतंत्र को मजबूत बनाएं और एक ऐसी विरासत बनाएं जिस पर आने वाली पीढ़ियां गर्व कर सकें. अब यह भारत के लोगों के हाथ में है कि वे किस दिशा में देश का भविष्य ले जाना चाहते हैं.” इस बयान के माध्यम से उन्होंने स्पष्ट किया कि उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनकी प्राथमिकता व्यक्तिगत या पार्टीगत लाभ नहीं, बल्कि राष्ट्रहित है.

विशेषज्ञों का मानना है कि यह वीडियो संदेश विपक्षी दल की ओर से एक रणनीतिक कदम है, जिसका उद्देश्य सांसदों को यह याद दिलाना है कि उनका मतदान केवल पद पर कब्जा करने का साधन नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और संवैधानिक मर्यादाओं की रक्षा का अवसर है. कई राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इस संदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों और नैतिक जिम्मेदारियों पर जोर देने का प्रयास किया गया है, जिससे सांसद अपने निर्णय में देशहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दें.

सुदर्शन रेड्डी का यह संदेश मीडिया और सोशल मीडिया पर भी तेजी से साझा किया जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषक इसे उप-राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी दल की ओर से सांसदों को सक्रिय करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जागरूकता फैलाने की रणनीति के रूप में देख रहे हैं.

इस वीडियो के जरिए सुदर्शन रेड्डी ने न केवल सांसदों को मतदान के लिए प्रेरित किया, बल्कि यह भी संदेश दिया कि उप-राष्ट्रपति का पद केवल एक औपचारिक पद नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की ताकत और भारत की संवैधानिक स्थिरता का प्रतीक है. उनका यह आह्वान आने वाले चुनाव में निष्पक्ष और जिम्मेदार मतदान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 07, 2025, 19:36 IST

homenation

इंडिया अलायंस के VP कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी ने जारी किया VIDEO, की खास अपील

Read Full Article at Source