Last Updated:January 20, 2026, 12:37 IST
ग्रेटर नोएडा में डूबने से युवराज मेहता की मौत पर राहुल गांधी ने शहरी प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल उठाए, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और मृतक परिवार को मुआवजा की मांग की. राहुल गांधी ने एक्स पर आरोप लगाए.
देश के कई मामलों को उन्होंने उठाया.नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ग्रेटर नोएडा में एक युवा इंजीनियर की रहस्यमय मौत पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने इसे शहरी प्रशासन में जवाबदेही के अभाव का नतीजा बताया है. शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में 20 फुट गहरे पानी से भरे गड्ढे में एक कार गिर गई. इस हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क पर अचानक गड्ढा मिला. जिसे ढकने के बजाय खुला छोड़ दिया गया था.
राहुल गांधी ने एक्स पर आराेप लगाए. उन्होंने लिखा ‘सड़कें जान ले रही हैं. पुल जान ले रहे हैं, आग जान ले रही है, प्रदूषण जान ले रहा है, भ्रष्टाचार मार रहा है, उदासीनता मार रही है.’ उन्होंने साफ कहा कि भारत का शहरी पतन धन, तकनीक या समाधान की कमी से नहीं, बल्कि जवाबदेही के भुलावे से हो रहा है.
यह पहला मामला नहीं है. दिल्ली-एनसीआर में टूटते पुल, गड्ढे, जलभराव आम बात हो गई है, बिजनौर में पुल धंसने से 10 बच्चों की मौत हुई, लखनऊ में सड़कें टूटी हुईं, बरेली में ड्रेनेज सिस्टम चोक है, हर जगह प्रशासन सोया हुआ है.
राहुल ने सवाल उठाया कि इतना टैक्स लेने के बाद भी बुनियादी सुविधाएं क्यों नहीं. स्मार्ट सिटी का दावा करने वाली सरकारें जमीन पर विफल क्यों हो रही हैं. अधिकारियों की लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है. कांग्रेस नेता ने मांग की है कि दोषी अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई हो. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए. शहरी विकास मंत्रालय जवाबदेही सुनिश्चित करे, अन्यथा यह सिलसिला रुकेगा नहीं.
ग्रेटर नोएडा प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन स्थानीय लोग कहते हैं कि यह दिखावटी कार्रवाई है. गड्ढे ढकने के नाम पर फोटो खिंचवाना और फिर वही हाल हो जाता है. युवराज जैसे नौजवानों का भविष्य दांव पर लग रहा है.
About the Author
Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2026, 12:37 IST

1 hour ago
