आपने 115 रुपए किराए पर ऑफिस के बारे में सुना है? सुप्रीम कोर्ट की सपा को फटकार

5 hours ago

Last Updated:July 22, 2025, 01:14 IST

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी को पीलीभीत में 115 रुपये में कार्यालय कब्जाने पर फटकार लगाई और इसे राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग बताया. समाजवादी पार्टी को हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की सलाह...और पढ़ें

आपने 115 रुपए किराए पर ऑफिस के बारे में सुना है? सुप्रीम कोर्ट की सपा को फटकारसुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी को फटकार लगाई. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

सुप्रीम कोर्ट ने सपा को 115 रुपये में कार्यालय कब्जाने पर फटकार लगाई.सपा को हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की सलाह दी गई.सपा पर सत्ता का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी से कब्जा करने का आरोप.

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मात्र 115 रुपये में कार्यालय की जगह ‘धोखाधड़ी से कब्जाने’ के लिए सोमवार को समाजवादी पार्टी को फटकार लगाई और इसे ‘राजनीतिक शक्ति का स्पष्ट दुरुपयोग’ बताया. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने राजनीतिक दल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे से कहा कि यह धोखाधड़ी से आवंटन का मामला नहीं है, बल्कि ‘बाहुबल और सत्ता का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी से कब्जा’ किए जाने का मामला है.

शीर्ष अदालत पीलीभीत नगरपालिका परिषद के बेदखली आदेश के खिलाफ यहां पार्टी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी. दवे ने तर्क दिया कि कार्यालय के लिए किराया देने के बावजूद, नगर निगम के अधिकारी उनके मुवक्किल को बेदखल करने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि बेदखली आदेश पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक मुकदमा दायर किया गया है.

पीठ ने कहा, “आप एक राजनीतिक दल हैं. आपने जगह पर कब्जा करने के लिए आधिकारिक पद और राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग किया. जब कार्रवाई होती है, तो आपको सब कुछ याद आने लगता है. क्या आपने कभी नगरपालिका क्षेत्र में 115 रुपये किराए पर कार्यालय की जगह के बारे में सुना है? यह सत्ता के दुरुपयोग का स्पष्ट मामला है.”

जब दवे ने छह सप्ताह तक बेदखल नहीं किए जाने की अपील की की, तो पीठ ने कहा, “इस समय आप एक अनधिकृत अधिभोगी हैं. ये धोखाधड़ी वाले आवंटन नहीं, बल्कि धोखाधड़ी वाले कब्जे हैं.” दवे ने दावा किया कि अधिकारियों द्वारा पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है. पीठ ने कहा, “बेहतर होगा कि आप हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करें और ऐसे किसी भी धोखाधड़ी वाले आवंटन या कब्जे को अदालत के संज्ञान में लाएं. हम इस कदम का स्वागत करेंगे.”

सुप्रीम कोर्ट ने 16 जून को पार्टी के पीलीभीत जिलाध्यक्ष की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जो उन्हें स्थानीय पार्टी कार्यालय खाली करने के आदेश के मामले में नई याचिका दायर करने से रोकता था. शीर्ष अदालत ने पार्टी को नगर निकाय के निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट में जाने की स्वतंत्रता प्रदान की.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

आपने 115 रुपए किराए पर ऑफिस के बारे में सुना है? सुप्रीम कोर्ट की सपा को फटकार

Read Full Article at Source