बंगाल की खाड़ी में हलचल, UP-बिहार में बरसेगी आग, दिल्ली में IMD का बड़ा अपडेट

6 hours ago

Last Updated:July 22, 2025, 06:07 IST

IMD Monsoon Alert: मौसम विभाग ने बताया कि देश भर में मौसम बदलने वाला है. बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लगने वाली है. जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह तक 'मानसून' फेज चलेगा. इसकी वजह से पूर्वोतर और पूर्व...और पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में हलचल, UP-बिहार में बरसेगी आग, दिल्ली में IMD का बड़ा अपडेटआज मौसम कैसा रहेगा?

हाइलाइट्स

जानिए आज के मौसम का हाल.यूपी-बिहार में शुष्क मौसम से बुरा हाल है.दिल्लीःएनसीआर में आज तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

Today Weather: देशभर में मानसून की बारिश हो रही है. मुंबई और राजस्थान के कई जिलों में तो बारिश की वजह से आम जनजीवन थम गई है. राजस्थान में कई जिले भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई. मौसम विभाग ने बताया कि मुंबई और राजस्थान में अभी बारिश का दौर जारी रह सकता है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान में मौसम विभाग ने किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. उधर, मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे में एक मजबूत साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है, जिसके वजह से बिहार-बंगाल और सटे राज्यों में बारिश की रफ्तार थम जाएगी. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में सोमवार को बारिश को देखते हुएयेलोअलर्ट जारी किया. बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई थी. मौसम विभाग ने बताया कि शहर के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इस हफ्ते में बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर को भारी उमस से राहत मिलने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने रात भर रुक-रुक कर बारिश और आंधी की गतिविधियों की भविष्यवाणी की है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

बिहार का मौसम

मौसम विभाग ने बिहार में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कम से कम 27 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के बावजूद बिहार में बढ़ता तापमान लोगों को झुलसाएगा. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंचने की संभावना है. बारिश के मौसम में जहां किसान फसल की बुआई करते हैं, इस समय बारिश की जगह आसमान से बरसते आग के गोलों ने मौसम विज्ञानियों को भी हैरान कर दिया है.

पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर सहित 27 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन पश्चिम चंपारण, सीवान, बक्सर, कैमूर, रोहतास सहित दक्षिणी बिहार के 11 जिलों में मौसम पूरी तरह से रहने की संभावना है.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम का बुरा हाल है. लगातार बारिश धोखा दे रही है. गर्मी से लोगों का काफी बुरा हाल है. मौसम विभाग ने बताया 26 जुलाई के बाद से उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना है. हालांकि, आज यानी कि मंगलवार 22 जुलाई को कुछ जिलों में गरज तड़प के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी यूपी में भी बारिश की संभावना है.

देश के अन्य हिस्से में मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को कोंकण क्षेत्र, जिसमें मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और रायगढ़ को छोड़कर पालघर के लिए भारी बारिश की संभावना के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने X पर एक पोस्ट में कहा कि मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही भारी बारिश के साथ-साथ घने बादल और तेज हवाएं शामिल हैं. सोमवार को मुंबई और उपनगरीय क्षेत्र में भारी बारिश हुई. पूरे सप्ताह बारिश होने की संभावना है. प्रमुख सड़कों पर जलभराव और भारी ट्रैफिक जाम की रिपोर्टेंरही हैं. शाम को भी बारिश जारी रहने की संभावना है. एयरलाइंस ने यात्रा सलाह जारी की है, जिसमें यात्रियों को हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय देने और भारी बारिश और संभावित व्यवधानों के कारण बाहर निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह दी गई है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

बंगाल की खाड़ी में हलचल, UP-बिहार में बरसेगी आग, दिल्ली में IMD का बड़ा अपडेट

Read Full Article at Source